ETV Bharat / bharat

सत्येंद्र सिवाल पूजा के जाल में फंसकर बना ISI एजेंट, पाकिस्तान की इन 14 शातिर हसीनाओं से रहें बचकर - ISI honey trap

मास्को स्थिति भारतीय दूतावास में तैनात सत्येंद्र सिवाल पाकिस्तानी हनी ट्रैप का शिकार हुआ. दरअसल ISI ने भारतीय लड़कियों के नाम वाली कई फेक प्रोफाइल बना रखी हैं, जिसके जरिए सेना, पुलिस या विदेश विभाग में नियुक्त अफसरों और कर्मचारियों को शिकार बनाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 9:25 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 10:10 PM IST

लखनऊ: रूस के मास्को स्थिति भारतीय दूतावास में सुरक्षा सहायक के पद पर तैनात सत्येंद्र पाकिस्तान की उन 14 शातिर हसीनाओं में से एक के चक्कर में फंसकर आईएसआई का एजेंट बन गया, जिनको लेकर यूपी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है. इंटेलिजेंस यूनिट ये बताया था कि पाकिस्तान भारत के पुलिस अधिकारियों व उनके परिजनों को ब्लैकमेल कर गोपनीय जानकारी जुटा रहा है. इसके लिए सोशल मीडिया पर 14 हसीनाओं की प्रोफाइल बनाई गई है. आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तानी हनी ट्रैप में कैसे फंसते हैं भारतीय अफसर और फिर कैसे अपने ही देश से गद्दारी करने तक को तैयार हो जाते हैं.

पाक की एक खास यूनिट तैयार करती है हसीनाओं की प्रोफाइल

यूपी इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है. भारत समेत कई देश के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर भारतीय नाम और सुंदर महिलाओं की प्रोफाइल फोटो लगाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, लिंकडिन में अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं. पाकिस्तान इन्हीं फेक प्रोफाइल से पुलिस व सिक्योरिटी एजेंसियों के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल कर हनी ट्रैप में फंसा रहा है.

इन नामों वाली प्रोफाइल का पाकिस्तान कर रहा इस्तेमाल

अब बात करते हैं कि आखिर वे कौन-कौन से नाम हैं, जिनकी फेक प्रोफाइल बनाकर पाकिस्तान भारत की पुलिस, सैन्य अधिकारियों, विदेश, रक्षा व गृह मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को हनी ट्रैप में फंसा रहा है. सबसे पहले पूजा नाम की प्रोफाइल की बात करते है, जिसके झांसे में आकर मास्को स्थित भारतीय दूतावास के कर्मचारी सत्येंद्र सिवाल ने देश से गद्दारी की और हनी ट्रैप में फंसकर कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान से साझा कीं. फेसबुक पर पूजा अतर सिंह के नाम की प्रोफाइल पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के द्वारा बनवाई गई है. इसी प्रोफाइल से सत्येंद्र सिवाल को फंसाया गया था. यूपी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने पहले ही इस प्रोफाइल के लिए अलर्ट जारी कर दिया था. न सिर्फ पूजा अतर सिंह बल्कि अन्य 13 प्रोफाइल से भी सरकारी कर्मचारियों को हनी ट्रैप में फंसाया जा रहा है.

1. Aniya Rajpoot @ Ariba Rajpoot

2. Alina Gupta

3. Aanya Aanya

4. Dipa Kumari @ Dipa Ayushi

5. Ishanika Ahir

6. Manpreet Preety

7. Neha Sharma ( व्हाट्सएप के नंबर से कॉल करती है, खासकर +44732727945,+447459462691 नंबर से )

8. Prisa Agrawal

9. Priya Sharma @ Payal Sharma

10. Sweta Kapoor

11. Sangita Das

12. Tariqa Raj

13. Prisha @ Harkin Gill

14. pooja atar singh

कैसे पहचानें PIO की फेसबुक आईडी

इंटेलिजेंस विभाग ने पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव की इन 14 शातिर हसीनाओं के सिर्फ नाम और तस्वीर ही नहीं, बल्कि इनकी पहचान के तरीके भी बताए हैं. जिससे इनकी फ्रैंड रिक्वेस्ट आते ही इनकी पहचान को जा सके.

1. आईएसआई की इन फेक फेसबुक प्रोफाइल पर सुंदर लड़की की फोटो लगी होती है.

2. ऐसे फेसबुक अकाउंट पर सेना से संबंधित तस्वीर टाइमलाइन या प्रोफाइल पर लगी हो सकती है.

3. जब-जब प्रोफाइल अपडेट की जाती है तो फोटो बदल जाती है.

4. सेना से जुड़ी अपनी जानकारी तो प्रोफाइल में दी जाएगी लेकिन प्रोफाइल के ABOUT में कोई अपडेट नहीं लिखा होगा.

5. फेसबुक की टाइम लाइन पर जिस लड़की की तस्वीर पोस्ट की जाती है, वह गूगल रिवर्स इमेज चेक करने पर ओपन सोर्स से मौजूद पाई जाती है.

6 फेसबुक में किए गए कमेंट पर कोई रिप्लाई नहीं देगा.

7. कमेंट में संबंधों पर उल्लेख नहीं होगा.

8. अधिकांश प्रोफाइल पिक्चर के बैक ग्राउंड में कोई पहचान का चित्र नहीं मिलेगा.

9. अधिकतर फ्रेंडलिस्ट में आर्मी व पैरामिलिट्री के लोग ही जुड़े होते हैं.

10. कुछ लोग इनके प्रोफाइल में फेक प्रोफाइल जैसे कमेंट करते हों.

11. ये लोग अपनी पोस्ट में कभी फैमली फ़ोटो पोस्ट नहीं करते हैं. आर्मी से संबंधित फ़ोटो या सोशल साइट से फोटो लेकर पोस्ट करते हैंं.

12. जो पोस्ट करते हैं उसे किसी अन्य को टैग नहीं करते हैं.

कैसे काम करता है फेक हसीनाओं की खेप तैयार करने वाला PIO

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव यानि कि पीआईओ, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी की ही यूनिट है. इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जाता है. पीआईओ के जरिए सोशल मीडिया के द्वारा भारतीयों को फंसाना, साइबर अटैक जैसी साजिशें रची जाती हैं. पूर्व डीजीपी एके जैन के मुताबिक, पीआईओ पाकिस्तान में रहते हुए भारत, कनाडा, यूके जैसे देशों के मोबाइल नंबरों का इस्तमाल करता है और फिर भारतीय लड़कियों के नाम के साथ किसी सुंदर तस्वीर का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर फेक प्रोफाइल तैयार की जाती है. इसके बाद भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना, सुरक्षा संगठन से जुड़े प्रतिष्ठानों जैसे डीआरडीओ व एचएएल, राज्यों की पुलिस, विदेश, रक्षा और गृह मंत्रालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवार वालों को हनी ट्रैप या पैसों का लालच देकर ऑडियो-वीडियो काल कर उनकी रिकार्डिंग करते हैं. फिर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील व गोपनीय सूचनाएं, दस्तावेज निकालते हैं.

ऐसे नाकाम करें पाकिस्तानी साजिश

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव की इस हनी ट्रैप साजिश से कैसे बचें इसके लिए खुफिया एजेंसी ने चेताया भी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे.

1. इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों खासकर खूबसूरत लड़कियों की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.

2. इंटरनेट मीडिया, व्हाट्सअप, मैसेंजर पर अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल से बचें.

3. किसी भी अज्ञात लिंक को ओपन न करें.

4. हमेशा अपनी प्रोफाइल को लॉक रखें.

5. कभी भी अनजान लोगों को अपनी व्यक्तिगत व कार्यस्थल से संबंधित कोई भी जानकारी, दस्तावेज शेयर करने से बचें.

6. अनजान व्यक्तियों से फेसबुक पर कभी अपना मोबाइल नंबर शेयर न करें.

यह भी पढ़ें : मास्को में ISI एजेंट सिवाल के लेनदेन की एटीएस कर रही पड़ताल, पुलिस रिमांड पर होनी है सुनवाई

यह भी पढ़ें : आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले सत्येंद्र सिवाल को भेजा गया जेल, एटीएस ने भी मांगी रिमांड

लखनऊ: रूस के मास्को स्थिति भारतीय दूतावास में सुरक्षा सहायक के पद पर तैनात सत्येंद्र पाकिस्तान की उन 14 शातिर हसीनाओं में से एक के चक्कर में फंसकर आईएसआई का एजेंट बन गया, जिनको लेकर यूपी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने पहले ही अलर्ट जारी कर रखा है. इंटेलिजेंस यूनिट ये बताया था कि पाकिस्तान भारत के पुलिस अधिकारियों व उनके परिजनों को ब्लैकमेल कर गोपनीय जानकारी जुटा रहा है. इसके लिए सोशल मीडिया पर 14 हसीनाओं की प्रोफाइल बनाई गई है. आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तानी हनी ट्रैप में कैसे फंसते हैं भारतीय अफसर और फिर कैसे अपने ही देश से गद्दारी करने तक को तैयार हो जाते हैं.

पाक की एक खास यूनिट तैयार करती है हसीनाओं की प्रोफाइल

यूपी इंटेलिजेंस यूनिट के मुताबिक पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (PIO) भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है. भारत समेत कई देश के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर भारतीय नाम और सुंदर महिलाओं की प्रोफाइल फोटो लगाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, टेलीग्राम, लिंकडिन में अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं. पाकिस्तान इन्हीं फेक प्रोफाइल से पुलिस व सिक्योरिटी एजेंसियों के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिवार के लोगों को ऑडियो या वीडियो कॉल कर हनी ट्रैप में फंसा रहा है.

इन नामों वाली प्रोफाइल का पाकिस्तान कर रहा इस्तेमाल

अब बात करते हैं कि आखिर वे कौन-कौन से नाम हैं, जिनकी फेक प्रोफाइल बनाकर पाकिस्तान भारत की पुलिस, सैन्य अधिकारियों, विदेश, रक्षा व गृह मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को हनी ट्रैप में फंसा रहा है. सबसे पहले पूजा नाम की प्रोफाइल की बात करते है, जिसके झांसे में आकर मास्को स्थित भारतीय दूतावास के कर्मचारी सत्येंद्र सिवाल ने देश से गद्दारी की और हनी ट्रैप में फंसकर कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान से साझा कीं. फेसबुक पर पूजा अतर सिंह के नाम की प्रोफाइल पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के द्वारा बनवाई गई है. इसी प्रोफाइल से सत्येंद्र सिवाल को फंसाया गया था. यूपी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट ने पहले ही इस प्रोफाइल के लिए अलर्ट जारी कर दिया था. न सिर्फ पूजा अतर सिंह बल्कि अन्य 13 प्रोफाइल से भी सरकारी कर्मचारियों को हनी ट्रैप में फंसाया जा रहा है.

1. Aniya Rajpoot @ Ariba Rajpoot

2. Alina Gupta

3. Aanya Aanya

4. Dipa Kumari @ Dipa Ayushi

5. Ishanika Ahir

6. Manpreet Preety

7. Neha Sharma ( व्हाट्सएप के नंबर से कॉल करती है, खासकर +44732727945,+447459462691 नंबर से )

8. Prisa Agrawal

9. Priya Sharma @ Payal Sharma

10. Sweta Kapoor

11. Sangita Das

12. Tariqa Raj

13. Prisha @ Harkin Gill

14. pooja atar singh

कैसे पहचानें PIO की फेसबुक आईडी

इंटेलिजेंस विभाग ने पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव की इन 14 शातिर हसीनाओं के सिर्फ नाम और तस्वीर ही नहीं, बल्कि इनकी पहचान के तरीके भी बताए हैं. जिससे इनकी फ्रैंड रिक्वेस्ट आते ही इनकी पहचान को जा सके.

1. आईएसआई की इन फेक फेसबुक प्रोफाइल पर सुंदर लड़की की फोटो लगी होती है.

2. ऐसे फेसबुक अकाउंट पर सेना से संबंधित तस्वीर टाइमलाइन या प्रोफाइल पर लगी हो सकती है.

3. जब-जब प्रोफाइल अपडेट की जाती है तो फोटो बदल जाती है.

4. सेना से जुड़ी अपनी जानकारी तो प्रोफाइल में दी जाएगी लेकिन प्रोफाइल के ABOUT में कोई अपडेट नहीं लिखा होगा.

5. फेसबुक की टाइम लाइन पर जिस लड़की की तस्वीर पोस्ट की जाती है, वह गूगल रिवर्स इमेज चेक करने पर ओपन सोर्स से मौजूद पाई जाती है.

6 फेसबुक में किए गए कमेंट पर कोई रिप्लाई नहीं देगा.

7. कमेंट में संबंधों पर उल्लेख नहीं होगा.

8. अधिकांश प्रोफाइल पिक्चर के बैक ग्राउंड में कोई पहचान का चित्र नहीं मिलेगा.

9. अधिकतर फ्रेंडलिस्ट में आर्मी व पैरामिलिट्री के लोग ही जुड़े होते हैं.

10. कुछ लोग इनके प्रोफाइल में फेक प्रोफाइल जैसे कमेंट करते हों.

11. ये लोग अपनी पोस्ट में कभी फैमली फ़ोटो पोस्ट नहीं करते हैं. आर्मी से संबंधित फ़ोटो या सोशल साइट से फोटो लेकर पोस्ट करते हैंं.

12. जो पोस्ट करते हैं उसे किसी अन्य को टैग नहीं करते हैं.

कैसे काम करता है फेक हसीनाओं की खेप तैयार करने वाला PIO

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव यानि कि पीआईओ, पाकिस्तान खुफिया एजेंसी की ही यूनिट है. इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जाता है. पीआईओ के जरिए सोशल मीडिया के द्वारा भारतीयों को फंसाना, साइबर अटैक जैसी साजिशें रची जाती हैं. पूर्व डीजीपी एके जैन के मुताबिक, पीआईओ पाकिस्तान में रहते हुए भारत, कनाडा, यूके जैसे देशों के मोबाइल नंबरों का इस्तमाल करता है और फिर भारतीय लड़कियों के नाम के साथ किसी सुंदर तस्वीर का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर फेक प्रोफाइल तैयार की जाती है. इसके बाद भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना, सुरक्षा संगठन से जुड़े प्रतिष्ठानों जैसे डीआरडीओ व एचएएल, राज्यों की पुलिस, विदेश, रक्षा और गृह मंत्रालय के अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवार वालों को हनी ट्रैप या पैसों का लालच देकर ऑडियो-वीडियो काल कर उनकी रिकार्डिंग करते हैं. फिर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील व गोपनीय सूचनाएं, दस्तावेज निकालते हैं.

ऐसे नाकाम करें पाकिस्तानी साजिश

पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव की इस हनी ट्रैप साजिश से कैसे बचें इसके लिए खुफिया एजेंसी ने चेताया भी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे.

1. इंटरनेट मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अनजान व्यक्तियों खासकर खूबसूरत लड़कियों की फ्रेन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.

2. इंटरनेट मीडिया, व्हाट्सअप, मैसेंजर पर अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल से बचें.

3. किसी भी अज्ञात लिंक को ओपन न करें.

4. हमेशा अपनी प्रोफाइल को लॉक रखें.

5. कभी भी अनजान लोगों को अपनी व्यक्तिगत व कार्यस्थल से संबंधित कोई भी जानकारी, दस्तावेज शेयर करने से बचें.

6. अनजान व्यक्तियों से फेसबुक पर कभी अपना मोबाइल नंबर शेयर न करें.

यह भी पढ़ें : मास्को में ISI एजेंट सिवाल के लेनदेन की एटीएस कर रही पड़ताल, पुलिस रिमांड पर होनी है सुनवाई

यह भी पढ़ें : आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले सत्येंद्र सिवाल को भेजा गया जेल, एटीएस ने भी मांगी रिमांड

Last Updated : Feb 7, 2024, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.