ETV Bharat / bharat

पुलिस की गोली लगने से एक युवक की मौत, अपराधी को गिरफ्तार करने के दौरान हुई घटना - One person died in police firing - ONE PERSON DIED IN POLICE FIRING

One person died in police firing in Godda. गोड्डा में पुलिस की गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई है. गोली उस वक्त लगी जब पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार करने सुंदर पहाड़ी इलाके में गई थी.

ONE PERSON DIED IN POLICE FIRING
ONE PERSON DIED IN POLICE FIRING
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 5:14 PM IST

मामले में एपी का बयान

गोड्डा: जिले के सुंदर पहाड़ी इलाके के साकिन डांगापाड़ा गांव में पुलिस की गोली लगने से एक आम आदमी की मौत हो गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गोली चलाने वाले एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है.

मृतक के परिजन का बयान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 17 अप्रैल की शाम को पुलिस एक अपराधी बेनेडिक्ट हेम्ब्रम को गिरफ्तार करने गई थी. बेनेडिक्ट हेम्बरम एक महीने पहले ही जेल से बाहर निकला था. आरोप है कि जेल से बाहर निकलने के बाद वह फिर से रंगदारी मांग रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया और बेनेडिक्ट हेंब्रम को सरेंडर करने के लिए कहा.

पुलिस के अनुसार जब उसके आरोपी बेनेडिक्ट हेम्ब्रम के घर की घेराबंदी की गई उस घर एक व्यक्ति निकला और भागने लगा. जिसके बाद एएसआई राजनाथ यादव ने रुकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका. इस दौरान पुलिस ने वार्निंग दी और गोली चला दी. गोली भाग रहे व्यक्ति के कंधे में लगी. जिसके बाद पुलिस उसे इलाज के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान हरिनारायण उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर बिना कुछ पूछे गोली चलाने का आरोप लगाया है.

इधर, मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:

जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस - Truck Driver Shot Dead

लोहरदगा में दिनदहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों में सैलून में घुसकर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - Businessman Shot Dead In Lohardaga

मामले में एपी का बयान

गोड्डा: जिले के सुंदर पहाड़ी इलाके के साकिन डांगापाड़ा गांव में पुलिस की गोली लगने से एक आम आदमी की मौत हो गई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में एसडीपीओ जेपीएन चौधरी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गोली चलाने वाले एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसे सस्पेंड भी कर दिया गया है.

मृतक के परिजन का बयान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 17 अप्रैल की शाम को पुलिस एक अपराधी बेनेडिक्ट हेम्ब्रम को गिरफ्तार करने गई थी. बेनेडिक्ट हेम्बरम एक महीने पहले ही जेल से बाहर निकला था. आरोप है कि जेल से बाहर निकलने के बाद वह फिर से रंगदारी मांग रहा था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया और बेनेडिक्ट हेंब्रम को सरेंडर करने के लिए कहा.

पुलिस के अनुसार जब उसके आरोपी बेनेडिक्ट हेम्ब्रम के घर की घेराबंदी की गई उस घर एक व्यक्ति निकला और भागने लगा. जिसके बाद एएसआई राजनाथ यादव ने रुकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका. इस दौरान पुलिस ने वार्निंग दी और गोली चला दी. गोली भाग रहे व्यक्ति के कंधे में लगी. जिसके बाद पुलिस उसे इलाज के स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान हरिनारायण उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर बिना कुछ पूछे गोली चलाने का आरोप लगाया है.

इधर, मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है. इस पूरे मामले की जांच के लिए एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:

जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस - Truck Driver Shot Dead

लोहरदगा में दिनदहाड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों में सैलून में घुसकर मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - Businessman Shot Dead In Lohardaga

Last Updated : Apr 18, 2024, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.