ETV Bharat / bharat

ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर भारत में राजकीय शोक की घोषणा, देशभर में आधा झुका रहेगा तिरंगा - Iran President Death - IRAN PRESIDENT DEATH

State Mourning in India on Iran President Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत नौ लोगों की रविवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. भारत सरकार ने उनके सम्मान में मंगलवार को एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया है. बता दें, रईसी का भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में बड़ा योगदान रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Iran President Raisi
दिवंगत ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (फोटो- AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. मंगलवार को शोक दिन के पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है. साथ ही शोक के दिन सरकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.

ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में रईसी के साथ ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, बॉडीगार्ड और सुरक्षा प्रमुख भी सवार थे. सभी पड़ोसी देश अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने के बाद हेलीकॉप्टर से तबरेज शहर जा रहे थे. ईरान और अजरबैजान की सीमा पर पहाड़ी क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण वर्जेकान के आसपास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.

पीएम मोदी ने रईसी के निधन पर जताया दुख
ईरानी राष्ट्रपति रईसी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा. मंगलवार को शोक दिन के पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है. साथ ही शोक के दिन सरकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.

ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में रईसी के साथ ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, बॉडीगार्ड और सुरक्षा प्रमुख भी सवार थे. सभी पड़ोसी देश अजरबैजान में एक बांध का उद्घाटन करने के बाद हेलीकॉप्टर से तबरेज शहर जा रहे थे. ईरान और अजरबैजान की सीमा पर पहाड़ी क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण वर्जेकान के आसपास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.

पीएम मोदी ने रईसी के निधन पर जताया दुख
ईरानी राष्ट्रपति रईसी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है. भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.