जयपुर. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जयपुर के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी और मैक्रों जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भ्रमण करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के जयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने एसपीजी टीम के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों पर विस्तृत चर्चा व रिहर्सल की.
वहीं, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर में अन्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह बाधित रहेगा. केवल एंबुलेंस सरीखे अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. यातायात व्यवस्था को लेकर आम नागरिकों के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा होगा. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात होंगे. इसके अलावा शहर के होटल व गेस्ट हाउसों की भी सघन जांच की जा रही है और शहर की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे, भारत यात्रा की शुरुआत जयपुर से करेंगे
साथ ही बताया गया कि एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक पर अलग-अलग पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर निर्धारित मानकों के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति का हवामहल, जंतर मंतर और आमेर महल भ्रमण प्रस्तावित है. इस दौरान शहर में पूरी तरह से यातायात बंद रहेगा.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर शहर में होने वाले वीवीआईपी विजिट को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई. शहरवासियों को यातायात में समस्या नहीं आए, इसके लिए पहले ही सही सूचना जारी कर दी गई है. आमजन से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है. साथ ही एंबुलेंस, अग्निशमन व इमरजेंसी सेवाओं के लिए निर्बाध यातायात की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त जाप्ता तैनात किया गया है.
पीएम के स्वागत के लिए कार्यकर्ता आतुर : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अयोध्या के भव्य व दिव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान की धरती पर आ रहे हैं. प्रदेश के लिए यह हर्ष का विषय है. राजस्थान अपनी मेहमानवाजी, परंपरा, संस्कृति और पहनावे के लिए जाना जाता है. पीएम मोदी 25 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ जयपुर आ रहे हैं. ऐसे में पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए आतुर है.
पढ़ेंः फ्रांस के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे, भारत यात्रा की शुरुआत जयपुर से करेंगे
कई रास्तों पर नहीं होगी आवाजाहीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के जयपुर दौरे को लेकर गुरुवार 25 जनवरी को राजधानी के कई रास्तों पर आवाजाही नहीं होगी. VVIP मूवमेंट को देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट है. ऐसे में जयपुरवासी दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट से जवाहर सर्कल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, रामनिवास बाग, परकोटा, जल महल के सामने से आमेर फोर्ट जाने वाले रास्ते पर आवाजाही नहीं कर सकेंगे. इस दौरान समानांतर मार्गों से ट्रैफिक का संचालन होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तैयारियों का जायजा से चुके हैं.
जयपुर में रहेगा ट्रैफिक का डायवर्सनः जयपुर ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गुरुवार को प्रस्तावित वीवीआईपी कार्यक्रम के कारण टोंक रोड से अजमेरी गेट जाने वाले ट्रैफिक को अशोक मार्ग टी-पॉइंट से डायवर्ट किया जाएगा. दबाव बढ़ने पर पृथ्वीराज रोड टी-पॉइंट से वाहन निकाले जाएंगे, जबकि जेवियर चौराहे से पांच बत्ती की तरफ यातायात बंद रहेगा. इस दौरान एमआई रोड से आने वाले यातायात को यादगार तिराहा से डायवर्ट कर टोंक रोड पर भेजा जाएगा. दबाव बढ़ने पर अजमेरी गेट तिराहे से छोटी चौपड़ के यातायात को भी डायवर्ट किया जाएगा.छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया की तरफ आने वाले यातायात किशनपोल से गणगौरी बाजार की तरफ डायवर्ट रहेगा.
अजमेरी गेट से नेहरू बाजार के अन्दर जाने वाले यातायात को अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार में डायवर्ट किया जाएगा. ब्रह्मपुरी बस स्टैंड से चौगान चौराहे होकर छोटी चौपड़ आने वाले यातायात को माउंट रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. गणगौरी बाजार से सार्दुल सिंह की नाल होकर आतिश बाजार गेट की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. गोविंद देवजी मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी जलेबी चौक की तरफ नहीं आ सकेंगे. दर्शनार्थी जनता कॉलोनी और गुरुद्वारा की तरफ आ-जा सकेंगे. परकोटे में रहने वाले लोग अपने वाहनों की पार्किंग रामनिवास बाग की पार्किंग और चौगान स्टेडियम में कर सकेंगे.
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आमेर की तरफ जाने वाले दुपहिया वाहन काले के हनुमानजी मंदिर कट से आगे नहीं आ सकेंगे. रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा और दबाव बढ़ने पर गलता गेट चौराहा से भी आवाजाही बंद की जा सकती है. घाटगेट के अन्दर से सांगानेरी गेट की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह से 25 जनवरी को दिल्ली रोड से आने वाली गाड़ियों को आमेर तिराहे से डायवर्ट करने के बाद सीधा दिल्ली रोड पर भेजा जाएगा, जबकि आमेर से जयपुर शहर की तरफ आने वाले वाहनों को गांधी चौक से आमेर तिराहे की ओर से दिल्ली रोड पर निकाला जाएगा. इसी तरह से घाटगेट चौराहा, मिनर्वा सर्किल से सांगानेरी गेट की तरफ आने वाले यातायात को मिनर्वा सर्किल से एमडी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. दबाव बढ़ने पर गुरुद्वारा मोड़ से घाटगेट चौराहा की ओर से गोविंद मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा. आगरा रोड से आने वाले वाहन रोटरी सर्किल से जवाहर नगर बाइपास पर भेजे जाएंगे. जेएलएन मार्ग से रामनिवास बाग के अन्दर आने वाले वाहनों को आरोग्य पथ पर डायवर्ट किया जाएगा. दबाव बढ़ने पर त्रिमूर्ति सर्किल से गोविंद मार्ग, नारायण सिंह तिराहे की तरफ वाहन भेजे जा सकते हैं. इस दौरान म्यूजियम रोड से रामनिवास बाग में प्रवेश बंद रहेगा.
यातायात पुलिस ने बताया कि पीएम विजिट कार्यक्रम के दौरान एमआई रोड पर चलने वाली सिटी और मिनी बसों को गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा. टोंक रोड से यादगार तिराहे की तरफ आने वाली बसों को पृथ्वीराज टी-पॉइंट से डायवर्ट किया जाना है. गोविंद मार्ग पर दबाव बढ़ने पर बसों को डायवर्ट किया जाएगा. सिंधी कैंप से संचालित होने वाली बसों को मयंक तिराहा, पारीक कॉलेज रोड, झोटवाड़ा रोड, दूध मंडी चौराहा, पानीपेच, चौमू तिराहा, सीकर रोड, रोड नंबर 14 से सीकर रोड व दिल्ली रोड भेजी जाएगी. इसी तरह दिल्ली से आने वाली बसों को चंदवाजी से डायवर्ट कर पानीपेच के बाद कलेक्ट्रेट होते हुए खासाकोठी होते हुए बुलाई जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आगरा रोड की तरफ जाने वाली बसों को वनस्थली मार्ग चौराहा, गवर्नमेंट हॉस्टल, एमईएस तिराहा से अजमेर रोड 200 फीट होते हुए बदरवास तिराहे, न्यू सांगानेर रोड, प्रधान वाटिका, बी-2 बाइपास, जवाहर सर्किल, जगतपुरा रोड, हनुमान तिराहा, जगतपुरा पुलिया के नीचे सीबीआई फाटक होते हुए गोनेर तिराहा से आगरा रोड भेजी जाएगी. आने वाली बसों को इसी रूट से बुलाई जाएगी. इसके साथ ही कोटा रूट की तरफ जाने वाली बसों को बी-2 बाइपास तक इसी रूट से संचालित की जाएंगी.
जारी किया हेल्पलाइन नंबरः आम लोगों की सहुलियत का ख्याल रखते हुए जयपुर पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस दौरान एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवाओं के वाहन चालक की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने वाट्सएप हेल्पलाइन जारी किया है. इस दौरान 1095, 2565630, 2561256 नंबर पर कॉल किया जा सकता है, तो 8764866972 नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया जा सकता है. जयपुर पुलिस व्यवस्था के संचालन के लिए 100 ट्रैफिक वार्डन की मदद ली जाएगी.
मानव श्रृंखला बनाकर करेंगे स्वागतः फ्रांसीसी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए स्टेट हैंगर से लेकर परकोटे तक स्कूली छात्र मानव शृंखला बनाएंगे. शहर के 107 स्कूलों के करीब 25 हजार छात्र मानव शृंखला में शामिल होंगे. दोपहर 2:30 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से 3:15 बजे आमेर फोर्ट पहुंचकर यहां की विरासत को निहारेंगे. वहां से करीब 5:30 बजे फ्रांसीसी राष्ट्रपति जंतर मंतर पहुंचेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनका स्वागत करेंगे. मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी साथ होंगी. यहां दोनों राजनेता जंतर मंतर के इतिहास के साथ-साथ यहां लगे यंत्रों के बारे में भी जानेंगे और यहीं फोटो सेशन भी होना है. यहां से 6:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार में शोभायात्रा के रूप में रोड शो करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री तो रामबाग पैलेस के लिए रवाना हो जाएंगे, जबकि फ्रांसीसी राष्ट्रपति हवामहल का अवलोकन करेंगे. शाम 7:15 बजे रामबाग पैलेस होटल में शाही भोज प्रस्तावित है. यहीं से मोदी और मैक्रों एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से 8:50 बजे वो दिल्ली रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति हवा महल को बाहर से ही निहारेंगे और यहीं हवा महल के सामने हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की खरीदारी भी करेंगे.