दार्जिलिंग: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए कैप्टन बृजेश थापा की शहादत के बाद दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्टा ने बुधवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का आह्वान किया.
राजू बिस्टा ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकवादी हमले के बारे में कहा कि 'हर दिन पाकिस्तान ऐसी हरकतें कर रहा है, जिससे भारत में गुस्सा बढ़ता है. मुझे लगता है कि भारत सरकार को कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए और मुझे साफ तौर पर लगता है कि उसे एक और हवाई हमले की जरूरत है.'
बिस्टा बुधवार को दिल्ली से हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. मूल रूप से वे डोडा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन बृजेश थापा को श्रद्धांजलि देने आए थे. सिलीगुड़ी की धरती पर कदम रखते ही उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोला और घटना के लिए पड़ोसी देश को जिम्मेदार ठहराया.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में चार जवान शहीद हो गए. इनमें दार्जिलिंग के लेबोंग के बारंगिंग निवासी 27 वर्षीय कैप्टन बृजेश थापा भी शामिल थे. इस घटना के बाद देशवासियों में गुस्सा होना स्वाभाविक है. दार्जिलिंग से दो बार सांसद रह चुके राजू बिस्टा ने भी आतंकवादियों से बदले की अपनी भावना प्रकट की.
बिस्टा ने पाकिस्तान पर गुस्सा जताते हुए कहा कि 'बाप तो बाप ही होता है. भारत, पाकिस्तान का बाप था, है और हमेशा रहेगा. मुझे लगता है कि भारत सरकार को इस हमले का जवाब देना चाहिए. हमारे सैनिक सीमा पर हमारी रक्षा करते हैं. उन सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है. मेरे हिसाब से, ऐसा लगता है कि एक और हवाई हमला ज़रूरी है.'
उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्ज़ा कर लिया है. कश्मीर हमेशा भारत का था और रहेगा. भले ही संगठन का नाम बदल दिया जाए, लेकिन यह पाकिस्तान ही है जिसने कायरतापूर्ण काम किया है. अगर आपको दूध चाहिए तो खीर मिलेगी, अगर आपको कश्मीर चाहिए तो हम आपको टुकड़े-टुकड़े कर देंगे.'