नई दिल्ली: राजधानी में सिविल लाइन इलाके के खैबर इलाके में रविवार को एल एंड डीओ (आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के भूमि और विकास कार्यालय) द्वारा की गई कार्रवाई की गई. इससे पहले अधिकारियों द्वारा मकान को खाली करने का अनाउंसमेंट किया गया था. वहीं रविवार को की गई कार्रवाई में ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाली मनु भाकर के कोच समरेश जंग का मकान भी तोड़ा गया.
दरअसल समरेश जंग ने दो दिन में मकान खाली करने के नोटिस पर आपत्ति जताई थी और इसके लिए दो महीने का समय मांगा था. उनकी आपत्ति पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि नोटिस में कुछ नहीं था और एनाउंसमेंट की गई थी कि घर खाली कर दिया जाए. मैंने सोचा था कि इस जीत को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करुंगा, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हो सका. अगर तोड़फोड़ की कार्रवाई करनी ही है तो इसके लिए ठीक से समय तो दिया जाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें- 'फूट रहा विज्ञापन, दुष्प्रचार पर 10 साल से चल रहा कुशासन', केजरीवाल सरकार पर LG का तंज
वहीं यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि करीब वे करीब 70 सालों से यहां पर रह रहे थे, लेकिन आज तक इस प्रकार की कोई समस्या नहीं आई. प्रशासन द्वारा इस पूरे इलाके में केवल उन्हीं घरों को छोड़ा जा रहा है, जिन घरों को अदालत से स्टे नहीं मिला है. मात्र दो दिनों में मकान खाली कर पाना संभव ही नहीं है. जानकारी के मुताबिक, यह जमीन रक्षा मंत्रालय को अलॉट कर दी गई है. कुल 32 एकड़ इलाके से अतिक्रमण को हटाया गया है. कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री के टॉप आर्टिस्ट्स करेंगे रामलीला का मंचन, हाईटेक तकनीक व एक्शन से भरपूर होगी लीला