चाईबासा: भाजपा की परिवर्तन महासभा में शामिल होने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी चाईबासा पहुंचे. यहां उन्होंने परिवर्तन यात्रा को संबोधित किया. इस कार्यक्रम से पहुंचे यहां पर उन्होंने प्रेस वार्त कर हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चाईबासा में प्रेस वार्ता आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब झारखंड में भी परिवर्तन होगा और झारखंड में भी बनेगी भाजपा के डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड की जनता से जो वादा कर चुनाव जीतकर सत्ता में आई थी. पांच साल बीत जाने के बाद भी एक भी वादे पूरे नहीं किए. महिलाओं को चूल्हा खर्च के नाम पर दो हजार रुपए देने का वादा किया था लेकिन आज तक एक भी महिला को पैसा नहीं दिया गया.
ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने दावा किया कि अब जल्द ही यहां परिवर्तन होगा और चुनाव में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी की सरकार बनते ही महिलाओं को प्रत्येक माह 2100 के साथ उड़िया भाषा-भाषी के उत्थान के लिए प्रमुखता के साथ पहल कर लागू कराने का कार्य करेगी. इस प्रेस वार्ता में ओडिशा के विधायक वकील चंद्र नायक के साथ स्थानीय नेताओं में जोलेन बहंदा, बड़कुंवर गागराई, दिनेशानंद गोस्वामी और जेबी तुबिद मौजूद रहे.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस प्रेस वार्ता में कहा कि भविष्य में झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला को ओडिशा में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है, मगर हम इसकी रिपोर्ट मंगाएंगे और केंद्र को सुपुर्द करेंगे. भविष्य में हो सकता है कि सरायकेला खरसावां जिला को ओडिशा में शामिल कर लिया जाए.
इसे भी पढ़ें- ओडिशा में बांग्लादेशी घुसपैठियों की जाएगी पहचान, सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश - Odisha News