ब्रह्मपुर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को हिंजिली विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष पटनायक साल 2000 से यहां से चुनाव जीत रहे हैं. वह अब तक पांच बार हिंजिली से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं. सीएम नवीन पटनायक छठी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. पर्चा भरने के लिए मंगलवार को वह छत्रपुर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अतिरिक्त उप-कलेक्टर नीलमाधव माझी को अपना नामांकन पत्र सौंपा.
![Naveen Patnaik Nomination from Hinjili](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-04-2024/od-bam-chief-minister-naveen-pattnaik-filed-nomination-at-chatrapur-7205524_30042024132212_3004f_1714463532_643_3004newsroom_1714471228_656.jpg)
सीएम पटनायक के साथ 5टी के चेयरमैन वीके पांडियन समेत कई नेता और मंत्री मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने मां तारा तारिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इससे पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सुबह 11 बजे नरसिंहपुर हवाई पट्टी पर तैयार किए गए अस्थायी हेलीपैड पर उतरे. जहां से वह कार से माता तारा तारिणी के दरबार पहुंचे और मंदिर में की पूजा की. इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से छत्रपुर पहुंचे और उपजिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर छत्रपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
![Naveen Patnaik Nomination from Hinjili](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-04-2024/od-bam-chief-minister-naveen-pattnaik-filed-nomination-at-chatrapur-7205524_30042024131150_3004f_1714462910_812_3004newsroom_1714471228_1014.jpg)
जानकारी के मुताबिक, सीएम नवीन पटनायक इस बार दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वह अपनी पारंपरिक सीट हिंजिली के साथ बलांगीर जिले की कांटाबांजी सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. बीजेडी प्रमुख पटनायक 2 मई को कांटाबांजी सीट से पर्चा दाखिल करेंगे. बता दें, ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई से 1 जून तक चार चरणों में वोटिंग होगी. हिंजिली और कांटाबांजी दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 20 मई को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- कटक में बोले राहुल गांधी- वीके पांडियन चला रहे ओडिशा सरकार, जानें कौन हैं ये पूर्व आईएएस