भुवनेश्वर: ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 42 सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. इसके साथ ही लोकसभा की 6 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण में भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, क्योंझर, पुरी और संबलपुर लोकसभा सीटों के साथ इन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 42 सीटों पर मतदान होगा.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और ओडिशा इलेक्शन वॉच ने विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 383 उम्मीदवारों में से 381 के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 126 (33 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं. चंपुआ सीट से बीजेपी उम्मीदवार सनातन महाकुड करोड़पति उम्मीदवारों की सूची में पहले स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 227 करोड़ रुपये की है. घासीपुरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सौम्य रंजन पटनायक दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं, उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 122.86 करोड़ रुपये घोषित की है.
पार्टियों के करोड़पति उम्मीदवार
- बीजेडी: 36
- कांग्रेस: 29
- बीजेपी: 28
- आम आदमी पार्टी: 4
तीसरे चरण में 10 सबसे अमीर उम्मीदवार
- सनातन महाकुड (बीजेडी)- 227 करोड़ रुपये
- सौम्य रंजन पटनायक (निर्दलीय)- 122 करोड़ रुपये
- प्रदुशा राजेश्वरी सिंह (बीजेपी)- 120 करोड़ रुपये
- पूर्णचंद्र महापात्रा (बीजेपी)- 39 करोड़ रुपये
- राम प्रसाद हेम्ब्रम (बीएसपी)- 35 करोड़ रुपये
- परिबास पटनायक (निर्दलीय)- 33 करोड़ रुपये
- सुधीर कुमार सामल (बीजेडी)- 31 करोड़ रुपये
- रघुनाथ साहू (बीजेडी) - 27 करोड़ रुपये
- सत्य कुमार जेना (कांग्रेस)- 26 करोड़ रुपये
- पृथ्वीवल्लभ पटनायक (कांग्रेस)- 24 करोड़ रुपये
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 381 उम्मीदवारों में से 100 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें से 86 उम्मीदवार गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. भाजपा के 23 उम्मीदवारों, कांग्रेस के 13, बीजेडी के 12 उम्मीदवार और सीपीआईएम का एक उम्मीदवार ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले की जानकारी दी है.
दो उम्मीदवार असाक्षर
रिपोर्ट के अनुसार, 155 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं कक्षा तक घोषित की है. 210 उम्मीदवार (55 प्रतिशत) स्नातक हैं और 12 डिप्लोमा धारी हैं. दो उम्मीदवार पांचवीं भी पास नहीं हैं और दो उम्मीदवार असाक्षर हैं.
ये भी पढ़ें- राउरकेला में अमित शाह का दावा, बोले - 'भगवामय हो जाएगा ओडिशा'