चित्रकूट: घर से अस्पताल के लिए साइकिल से निकली नर्स को बीच रास्ते से ही अगवा कर लिया गया. घंटों बाद वह बरगढ़ इलाके में रेल ट्रैक के किनारे बेहोशी की हालत में मिली. नर्स के शरीर पर चोटों के निशान थे. ट्रैक का निरीक्षण करने निकले रेल कर्मचारियों ने ही पुलिस को सूचना दी. युवती को पहले स्थानीय, फिर प्रयागराज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इससे पहले परिजनों ने पुलिस को बताया कि नर्स के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप किया है. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर रेल ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया. वहीं नर्स ने पुलिस फिलहाल की पूछताछ में बरगढ़ इलाके के ही एक व्यक्ति के इसमें शामिल होने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि नर्स की मेडिकल जांच के बाद ही रेप की पुष्टि हो सकती है. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी है.
बताते हैं कि नर्स भी बरगढ़ इलाके की रहने वाली है और क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में काम करती है. शनिवार सुबह वह साइकलि से अस्पताल जाने के लिए घर से निकली थी. बीच रास्ते से वह गायब हो गई. करीब 10 बजे के करीब नर्स रेल ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में मिली. वह बेसुध थी. इसी दौरान उधर से ट्रैक का निरीक्षण करने के लिए रेल कर्मचारी गुजर रहे थे. उन्होंने देखा कि एक युवती बेहोशी की हालत ट्रैक के किनारे घायल पड़ी है. रेल कर्मचारियों ने ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. स्थिति गंभीर होने पर पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके होश में आने के बाद पता चला कि वह नर्स है.
युवती के जानकारी लेकर पुलिस ने घरवालों को सूचना दी. कुछ ही देर में परिवार के लोग भी पहुंच गए. नर्स ने पुलिस को बताया है कि उसे अगवा करने वाले 4 लोग थे. इसमें एक व्यक्ति को वह पहचान सकती है, लेकिन नाम नहीं बता सकी. वहीं परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी के हाथ-पैर बांधकर गैंगरेप किया गया है. उसे पत्थर से मारापीटा गया है. इस दरिंदगी से ही वह बेहोश हो गई.
पुलिस का कहना है कि नर्स को प्रयागराज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. नर्स की मेडिकल जांच कराई जाएगी, जिसके बाद ही पता चलेगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है कि नहीं. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है. एक निजी अस्पताल में नर्स के बरगढ़ क्षेत्र के पास रेलवे ट्रैक के करीब बेहोशी की हालत में मिली है. जिसकी सूचना रेलवे कर्मियों द्वारा दी गई थी. पीड़िता ने बताया कि उसे पीछे से पत्थर मारकर बेहोश किया गया. इससे ज्यादा कुछ नहीं पता. घायल को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. स्वास्थ्य परीक्षण के ही बाद मामले का खुलासा होगा. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. नर्स जिस रास्ते से गुजरी, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. नर्स ने कहा है कि उसके बेहोश होने के बाद उसके साथ क्या हुआ, नहीं पता.
यह भी पढ़ें : चित्रकूट में हवन के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, 12 लोग घायल