ETV Bharat / bharat

बिट्टू बजरंगी ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लाठी से युवक को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज - Bittu Bajrangi Beats Man with Stick

Nuh Violence Accused Bittu Bajrangi Beats Man with Stick : नूंह हिंसा के आरोपी और गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में सरेआम साथियों के साथ मिलकर एक शख्स को बेरहमी से लाठी से पीटा है. घटना का वीडियो वायरल है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 3, 2024, 5:51 PM IST

बिट्टू बजरंगी ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लाठी से युवक को पीटा

फरीदाबाद : नूंह हिंसा के आरोपी और गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बिट्टू बजरंगी एक शख्स को पीटते हुए नज़र आ रहा है. ख़ास बात ये है कि घटना के वक्त पास में ही एक पुलिसकर्मी खड़ा हुआ नज़र आ रहा है लेकिन वो बिट्टू बजरंगी को ऐसा करने से नहीं रोकता. अब पुलिस ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए बिट्टू बजरंगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और बिट्टू बजरंगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 241, 506 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि वीडियो में नज़र आ रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सारन थाने के एसएचओ संग्राम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में पिट रहे शख्स की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई की मौत, बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग

पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लाठी से पीटा

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो बिट्टू बजरंगी के फरीदाबाद स्थित घर के बाहर का है. वहीं ये भी जानकारी आ रही है वीडियो में पिट रहा शख्स यूपी का रहने वाला है और वो फरीदाबाद में किराए के मकान में रहता है. वीडियो में बिट्टू बजरंगी को एक पुलिसकर्मी की मौजूदगी में साथियों के साथ एक शख्स को बेरहमी से लाठी से पीटते हुए देखा जा रहा है. हालांकि पूरे मामले पर बिट्टू बजरंगी का पक्ष अभी तक सामने नहीं आ पाया है.

ये भी पढ़ें : जेल से बाहर आकर सुनिए क्या बोला नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी? VHP के पल्ला झाड़ने पर भी दिया बयान

नूंह हिंसा के बाद सुर्खियों में आया था बिट्टू बजरंगी

आपको बता दें कि नूंह हिंसा के बाद बिट्टू बजरंगी का नाम सुर्खियों में आया था. उस पर कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. बिट्टू बजरंगी जेल भी जा चुका है. वहीं 13 दिसंबर 2023 की रात को बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जला दिया था और उसकी जान चली गई थी. इसके बाद कई बड़े नेता उसके घर भी गए थे. बिट्टू बजरंगी गौ रक्षा दल के अलावा कई संगठनों के साथ भी जुड़ा रहा है, लेकिन बाद में उसने खुद गौरक्षा बजरंग फोर्स नाम का एक संगठन बनाया जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष वो खुद है. बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है.

ये भी पढ़ें : Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें

बिट्टू बजरंगी ने पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लाठी से युवक को पीटा

फरीदाबाद : नूंह हिंसा के आरोपी और गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बिट्टू बजरंगी एक शख्स को पीटते हुए नज़र आ रहा है. ख़ास बात ये है कि घटना के वक्त पास में ही एक पुलिसकर्मी खड़ा हुआ नज़र आ रहा है लेकिन वो बिट्टू बजरंगी को ऐसा करने से नहीं रोकता. अब पुलिस ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए बिट्टू बजरंगी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बिट्टू बजरंगी का वीडियो वायरल

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और बिट्टू बजरंगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 241, 506 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि वीडियो में नज़र आ रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं सारन थाने के एसएचओ संग्राम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में पिट रहे शख्स की पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें : नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई की मौत, बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग

पुलिसकर्मी की मौजूदगी में लाठी से पीटा

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो बिट्टू बजरंगी के फरीदाबाद स्थित घर के बाहर का है. वहीं ये भी जानकारी आ रही है वीडियो में पिट रहा शख्स यूपी का रहने वाला है और वो फरीदाबाद में किराए के मकान में रहता है. वीडियो में बिट्टू बजरंगी को एक पुलिसकर्मी की मौजूदगी में साथियों के साथ एक शख्स को बेरहमी से लाठी से पीटते हुए देखा जा रहा है. हालांकि पूरे मामले पर बिट्टू बजरंगी का पक्ष अभी तक सामने नहीं आ पाया है.

ये भी पढ़ें : जेल से बाहर आकर सुनिए क्या बोला नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी? VHP के पल्ला झाड़ने पर भी दिया बयान

नूंह हिंसा के बाद सुर्खियों में आया था बिट्टू बजरंगी

आपको बता दें कि नूंह हिंसा के बाद बिट्टू बजरंगी का नाम सुर्खियों में आया था. उस पर कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. बिट्टू बजरंगी जेल भी जा चुका है. वहीं 13 दिसंबर 2023 की रात को बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जला दिया था और उसकी जान चली गई थी. इसके बाद कई बड़े नेता उसके घर भी गए थे. बिट्टू बजरंगी गौ रक्षा दल के अलावा कई संगठनों के साथ भी जुड़ा रहा है, लेकिन बाद में उसने खुद गौरक्षा बजरंग फोर्स नाम का एक संगठन बनाया जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष वो खुद है. बिट्टू बजरंगी का असली नाम राजकुमार है.

ये भी पढ़ें : Etv Bharat पर बिट्टू बजरंगी का बयान, कहा: यात्रा के समय सुरक्षा के लिए कुछ लोगों के पास थी लाइसेंसी बंदूकें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.