ETV Bharat / bharat

NSA डोभाल ने म्यांमार में बिम्सटेक बैठक में भाग लिया, जारी हिंसा पर जताई चिंता - NSA Doval attends BIMSTEC meet - NSA DOVAL ATTENDS BIMSTEC MEET

BIMSTEC meet In Myanmar, एनएसए अजीत डोभाल ने म्यांमार में अपने समकक्ष एडमिरल मोए आंग से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने म्यांमार में हिंसा के अलावा अस्थिरता की वजह से चिंता के बारे में जानकारी दी.

NSA Doval attended BIMSTEC meeting in Myanmar
NSA डोभाल ने म्यांमार में बिम्सटेक बैठक में भाग लिया (X @IndiainMyanmar)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 26, 2024, 4:13 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शुक्रवार को म्यांमार के नेपीता में आयोजित बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की चौथी वार्षिक बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने म्यांमार समकक्ष एडमिरल मोए आंग से मुलाकात की और भारत के साथ सीमा पर म्यांमार में हिंसा और अस्थिरता के प्रभाव पर नई दिल्ली की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया.

यांगून स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, डोभाल बिम्सटेक समूह के सदस्य देशों के सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के लिए म्यांमार की राजधानी नेपीता में हैं. बाद में एनएसए डोभाल ने बिस्मटेक बैठक में भारत का पक्ष रखा. उन्होंने आतंकवाद से निपटने में सहयोग को मजबूत करने पर बात की. इसमें मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध से निपटना, बिम्सटेक कनेक्टिविटी, द्वितीय बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन और हिमालयी नदी प्रणालियों की जल सुरक्षा शामिल हैं.

एनएसए अजीत डोभाल बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से भेंट की. बता दें कि 1 फरवरी, 2021 को सैन्य तख्तापलट के जरिए सत्ता पर कब्जा करने के बाद से म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली की मांग को लेकर व्यापक स्तर पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

म्यांमार के कई हिस्सों में सैन्य जुंटा और प्रतिरोध बलों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है. प्रतिरोध बलों ने पहले ही कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, डोभाल और आंग ने सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. म्यांमार, उग्रवाद प्रभावित नागालैंड और मणिपुर सहित कई पूर्वोत्तर राज्यों के साथ 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है.

ये भी पढ़ें - NSA अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए सुलिवन से कई मुद्दों पर की चर्चा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल शुक्रवार को म्यांमार के नेपीता में आयोजित बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की चौथी वार्षिक बैठक में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने म्यांमार समकक्ष एडमिरल मोए आंग से मुलाकात की और भारत के साथ सीमा पर म्यांमार में हिंसा और अस्थिरता के प्रभाव पर नई दिल्ली की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया.

यांगून स्थित भारतीय दूतावास के अनुसार, डोभाल बिम्सटेक समूह के सदस्य देशों के सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के लिए म्यांमार की राजधानी नेपीता में हैं. बाद में एनएसए डोभाल ने बिस्मटेक बैठक में भारत का पक्ष रखा. उन्होंने आतंकवाद से निपटने में सहयोग को मजबूत करने पर बात की. इसमें मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध से निपटना, बिम्सटेक कनेक्टिविटी, द्वितीय बंदरगाह सम्मेलन का आयोजन और हिमालयी नदी प्रणालियों की जल सुरक्षा शामिल हैं.

एनएसए अजीत डोभाल बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों से मुलाकात की और प्रधानमंत्री सीनियर जनरल मिन आंग ह्लाइंग से भेंट की. बता दें कि 1 फरवरी, 2021 को सैन्य तख्तापलट के जरिए सत्ता पर कब्जा करने के बाद से म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली की मांग को लेकर व्यापक स्तर पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

म्यांमार के कई हिस्सों में सैन्य जुंटा और प्रतिरोध बलों के बीच भीषण लड़ाई चल रही है. प्रतिरोध बलों ने पहले ही कई शहरों पर कब्ज़ा कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, डोभाल और आंग ने सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. म्यांमार, उग्रवाद प्रभावित नागालैंड और मणिपुर सहित कई पूर्वोत्तर राज्यों के साथ 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है.

ये भी पढ़ें - NSA अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए सुलिवन से कई मुद्दों पर की चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.