इटावा : जिले में गुरुवार की रात करीब आठ बजे आसमान से एक गुब्बारा गिरा और आसपास हड़कंप मच गया. उसमें जीपीएस जैसी डिवाइस लगी है, जिस पर अंग्रेजी में 'वेदर' लिखा है. पिछले हिस्से में चाइनीज भाषा में कुछ लिखा है, जबकि गुब्बारे के ऊपर उत्तरी कोरिया लिखा है. देखने में यह मौसम विभाग का जीपीएस सिस्टम युक्त यंत्र प्रतीत हो रहा है.
अधिकारियों को दी गई सूचना : सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने देखा गुब्बारा जीपीएस सिस्टम के साथ अलग पड़ा था. पुलिस ने उसको कब्जे में ले लिया और उसके बारे में सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और एसडीएम जसवंतनगर दीप शिखा को दी. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब आठ बजे गुब्बारा गिरने से कुछ समय पूर्व ही उनके गांव के ऊपर से एक जहाज गुजर कर गया था, उसके कुछ समय बाद ही देखा तो सड़क के किनारे झाड़ियों में गुब्बारा और उसके आसपास कई माउस जैसे या मोबाइल चार्जर जैसे उपकरण अलग-अलग हिस्सों में पड़े हुए थे. यंत्र की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है.
मौसम वैज्ञानिक करेंगे जांच : एसडीएम ने बताया कि जिले में गुरुवार की रात करीब आठ बजे आसमान से एक गुब्बारा गिरा गिरने की सूचना मिली है. गुब्बारे में जीपीएस सिस्टम जैसी डिवाइस लगे होने की बात सामने आई है. मामले की जानकारी अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव को दी गई है. शुक्रवार को मौसम वैज्ञानिक इसकी जांच करेंगे.
यह भी पढ़ें : Rajasthan : भारत-पाक बॉर्डर पर फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा, ट्रांजिस्टर बैटरी और अन्य उपकरण भी मिले
यह भी पढ़ें : सीमा पार से आया पाकिस्तानी गुब्बारा, हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां