ETV Bharat / bharat

यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा - Police arrested Elvish Yadav

Police arrested Elvish Yadav: नोएडा पुलिस ने रविवार को यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Police arrested Elvish Yadav
Police arrested Elvish Yadav
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 17, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 8:42 PM IST

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से ACJM 3 ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

एल्विश की गिरफ्तारी की पुष्टि एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने की. उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर राहुल, टीटू, जयकरण, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव व अन्य के खिलाफ थाना सेक्टर 49, नोएडा पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ. जिसकी विवेचना थाना सेक्टर 20 द्वारा की जा रही है. विवेचना के दौरान पार्टियों में स्नैक वेनम का प्रयोग किए जाने के संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हुई. साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उक्त अभियोग में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं की वृद्धि करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष अभियुक्त एल्विश को पेश किया गया.

FSL रिपोर्ट अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष पर पहुंची पुलिस: देश में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जितने भी मुकदमे आज तक दर्ज हुए हैं, नोएडा पुलिस की एक टीम ने उनका अध्ययन किया है. एफएसल रिपोर्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अध्ययन के बाद कई ऐसे तथ्य निकलकर सामने आए हैं, जो एल्विश की मुश्किलें बढ़ सकते हैं. ज्ञात हो कि मुकदमा दर्ज होने के बाद एक बार नोएडा पुलिस एल्विश से पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-'...बजेगा तो सही', एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच सुलह, फैंस बोले- कुछ तो गड़बड़ है

बता दें कि एल्विश यादव मामले की जांच पहले सेक्टर 49 थाने की पुलिस कर रही थी. वर्तमान में इसकी जांच थाना सेक्टर-20 में चल रही है. पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य ने एल्विश के खिलाफ थाना सेक्टर-49 मे मुकदमा बीते साल नवंबर में दर्ज कराया था. यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का विवादों से पुरान नाता रहा है. बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर शो जीतने से लेकर, हाल ही में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ जमकर मारपीट करने तक, अक्सर ही वह किसी न किसी वजह से विवादों में रहते हैं.

ये भी पढ़ें: एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद एल्विश यादव से फिर से पूछताछ की तैयारी में पुलिस, बढ़ सकती है मुश्किलें

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से ACJM 3 ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक नोएडा पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

एल्विश की गिरफ्तारी की पुष्टि एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्रा ने की. उन्होंने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर राहुल, टीटू, जयकरण, नारायण, रविनाथ, एल्विश यादव व अन्य के खिलाफ थाना सेक्टर 49, नोएडा पर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ. जिसकी विवेचना थाना सेक्टर 20 द्वारा की जा रही है. विवेचना के दौरान पार्टियों में स्नैक वेनम का प्रयोग किए जाने के संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए, जिसकी विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हुई. साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उक्त अभियोग में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं की वृद्धि करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष अभियुक्त एल्विश को पेश किया गया.

FSL रिपोर्ट अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष पर पहुंची पुलिस: देश में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जितने भी मुकदमे आज तक दर्ज हुए हैं, नोएडा पुलिस की एक टीम ने उनका अध्ययन किया है. एफएसल रिपोर्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अध्ययन के बाद कई ऐसे तथ्य निकलकर सामने आए हैं, जो एल्विश की मुश्किलें बढ़ सकते हैं. ज्ञात हो कि मुकदमा दर्ज होने के बाद एक बार नोएडा पुलिस एल्विश से पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-'...बजेगा तो सही', एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच सुलह, फैंस बोले- कुछ तो गड़बड़ है

बता दें कि एल्विश यादव मामले की जांच पहले सेक्टर 49 थाने की पुलिस कर रही थी. वर्तमान में इसकी जांच थाना सेक्टर-20 में चल रही है. पीपल फॉर एनिमल संस्था के सदस्य ने एल्विश के खिलाफ थाना सेक्टर-49 मे मुकदमा बीते साल नवंबर में दर्ज कराया था. यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव का विवादों से पुरान नाता रहा है. बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री कर शो जीतने से लेकर, हाल ही में यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के साथ जमकर मारपीट करने तक, अक्सर ही वह किसी न किसी वजह से विवादों में रहते हैं.

ये भी पढ़ें: एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद एल्विश यादव से फिर से पूछताछ की तैयारी में पुलिस, बढ़ सकती है मुश्किलें

Last Updated : Mar 17, 2024, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.