बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा अपने पोते जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर पहली बार बोले. देवेगौड़ ने कहा कि अगर उनका पोता दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, मामले में बहुत कुछ है. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
देवेगौड़ा ने यहां पद्मनाभवनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि 'एचडी रेवन्ना (देवेगौड़ा के बेटे) मामले की जांच कोर्ट में चल रही है. मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. प्रज्वल रेवन्ना विदेश चले गए हैं, इस संबंध में कुमारस्वामी (गौड़ा के दूसरे बेटे और राज्य जद (एस) प्रमुख) ने हमारे परिवार की ओर से कहा है कि देश के कानून के अनुसार कार्रवाई करना सरकार का कर्तव्य है.'
देवगौड़ा ने कहा कि 'इस मामले में कई लोग हैं. मैं उनमें से किसी का भी नाम नहीं बताऊंगा. इस मामले में कौन शामिल है? इन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.' देवेगौड़ा ने कहा कि लड़कियों को न्याय और मुआवजा दिया जाना चाहिए.
देवगौड़ा ने कहा कि 'प्रज्वल के खिलाफ कार्रवाई करने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन लोगों को रेवन्ना पर लगे आरोपों के बारे में (तथ्य) पता चल गया है कि कैसे मामला बनाया गया है. एक मामले में उन्हें जमानत मिल गई है, दूसरे मामले में परसों फैसला है... मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.'
उन्होंने कुमारस्वामी के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए. बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा के उस बयान पर टिप्पणी करते हुए कि 'डीके शिवकुमार इसमें शामिल थे, उन्होंने मुझे 100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी.' देवगौड़ा ने कहा कि 'हमने देखा है कि उन्होंने मीडिया में क्या कहा है. कुमारस्वामी ने हर बात पर प्रतिक्रिया दी है.'
देवगौड़ा ने कहा कि 'पार्टी अध्यक्ष के रूप में चाहे उनके रास्ते में कुछ भी आए, उनमें (कुमारस्वामी) लड़ने की भावना है. मैंने चुनाव में हर जगह प्रचार किया है. चुनाव नतीजे आने के बाद मैं 4 जून को फिर पार्टी कार्यालय में मीडिया से मिलूंगा. तब तक मैं किसी से नहीं मिलूंगा.'
गौड़ा जो आज 92 वर्ष के हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में अपना जन्मदिन नहीं मनाने के फैसले की घोषणा की थी और अपने शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि वे जहां भी हों, उन्हें शुभकामनाएं दें.