नई दिल्ली : कांग्रेस राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में है. इसको लेकर पूरा विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है. बताया जाता है कि इस अविश्वास प्रस्ताव का टीएमसी से लेकर समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में अभी तक 50 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. हालांकि इंडिया ब्लॉक की सभी पार्टियों ने इस प्रस्ताव को लेकर सहमति जताई है और शीघ्र ही अविश्वास प्रस्ताव को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है.
INDIA bloc is likely to move a Motion of No Confidence against the Rajya Sabha Chairman, alleging partisan functioning in the House. Parties will be moving the motion under Article 67(B) of the Constitution. All the parties of the INDIA bloc have signed the Motion including TMC,…
— ANI (@ANI) December 9, 2024
संसद के शीतकालीन सत्र के दोनों ही सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल रही है. वहीं विपक्ष के सांसदों द्वारा बार-बार सभापति पर पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया जाता रहा है. यही वजह है कि विपक्षी पार्टियां संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी.
जॉर्ज सोरोस के मसले पर राज्यसभा में हंगामा
बता दें कि राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के संबंध को लेकर हंगामा हुआ. वहीं भाजपा ने भी सदन में बार-बार सोरोज के साथ कांग्रेस के कथित संबंधों को लेकर घेरने की कोशिश की. इसी दौरान विपक्षी नेताओं ने सदन की कार्यवाही को लेकर सवाल उठाए. इसी हंगामे से दुखी होकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ यहां तक कह दिया कि इससे उनके दिल को चोट लगती है.
मैंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी इतना पक्षपाती सभापति नहीं देखा है।
— Congress (@INCIndia) December 9, 2024
जिन नियम के तहत मुद्दों को रिजेक्ट कर दिया गया। उस पर हमें बोलने से रोकते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष के सांसदों को बोलने दे रहे हैं।
मेरा यह आरोप है कि आज उन्होंने घोर पक्षपाती ढंग से सदन का संचालन किया है। सब… pic.twitter.com/dYT1QIRSZ5
ये भी पढ़ें - उपराष्ट्रपति के खिलाफ प्रस्ताव लेकर आएगा विपक्ष, क्या पद से हटा दिए जाएंगे जगदीप धनखड़, समझें सियासी गणित