पलामू: झारखंड में इंडी गठबंधन की तरफ से राजद को पलामू लोकसभा सीट मिली है. पलामू लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल ने ममता भुइयां को अपना प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को पलामू लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होनी है. चुनाव प्रचार खत्म होने में पांच दिन बचे है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता बड़ी-बड़ी रैलियों की जगह गांव में कैम्प कर रहे हैं.
वहीं, इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेता पलामू लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए नहीं पहुंचे हैं. राष्ट्रीय जनता दल यह दावा कर रहा है कि गठबंधन में कोई विरोधाभास नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव का कहना है गठबंधन में कोई विरोधाभास नहीं है. विरोधाभास रहता तो पार्टी चतरा से प्रत्याशी खड़ा कर सकती थी. महागठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है.
![Campaigning in support of RJD](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-05-2024/jh-pal-03-gathbandhan-pkg-7203481_06052024143413_0605f_1714986253_476.jpg)
पलामू में राष्ट्रीय जनता दल के नेता अलग-अलग गुटों में बंट कर प्रचार कर रहे हैं. प्रत्याशी ममता भुइयां अपने समर्थकों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहीं हैं. इस दौरान उनके साथ पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा है. प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे है. राजद नेता सह पार्टी के संभावित प्रत्याशी नरेश सिंह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र जबकि गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के इलाके में कैंप कर रहे हैं.
![Campaigning in support of RJD](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-05-2024/jh-pal-03-gathbandhan-pkg-7203481_06052024143413_0605f_1714986253_237.jpg)
पलामू लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेताओं की इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में कोई जनसभा नहीं हुई है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक वे खुद इलाके में कैम्प कर रहे हैं. महागठबंधन एकजुट है. वे सुदूरवर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं. पार्टी मेहनत कर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सीएम चम्पाई सोरेन इलाके में आने वाले हैं. वे प्रचार में लगे हुए हैं. गठबंधन मजबूत है अपने-अपने स्तर से प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-