ETV Bharat / bharat

नायडू-माझी के शपथ ग्रहण समारोह से नीतीश कुमार की दूरी, क्या NDA में सबकुछ ठीक नहीं - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

Nitish Kumar Rift In NDA: एनडीए की सहयोगी पार्टी टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं ओडिशा में मोहन चरण माझी के रूप में भाजपा का पहला मुख्यमंत्री बना. लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के दोनों बड़े कार्यक्रमों में नजर नहीं आए. इस वजह से सवाल उठ रहे हैं कि क्या एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Nitish Kumar Rift In NDA
चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 8:31 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, ओडिशा में भाजपा विधायक दल के नेता मोहन चरण माझी ने भी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और राज्य में पहली बार भाजपा की सरकार बनी. लेकिन दोनों बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में केंद्र और बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार नजर नहीं आए. नीतीश एनडीए में शामिल चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए. जबकि एनडीए के अन्य नेताओं ने नायडू के शपथ ग्रहण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

नीतीश कुमार के दोनों कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विपक्षी दलों ने भी सवाल उठाए हैं. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यह नीतीश कुमार का निजी फैसला हो सकता है, लेकिन उनके दोनों राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने से बिल्कुल स्पष्ट है कि एनडीए के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्रीय मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में बिहार को दरकिनार किए जाने की वजह से ही एनडीए में दरार जैसी स्थिति बन रही है. लेकिन यह सब इतने जल्दी हो जाएगा...किसी ने सोचा भी नहीं था.

हालांकि, नीतीश कुमार भले ही दोनों कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दोनों नए मुख्यमंत्रियों को बधाई दी है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू को बधाई देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू जी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. नायडू जी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी.

नीतीश ने एक्स पर ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को भी बधाई दी और लिखा, मोहन चरण माझी जी को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माझी जी के नेतृत्व में ओडिशा के विकास को और गति मिलेगी.

यह भी पढ़ें- ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री बने मोहन चरण माझी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, ओडिशा में भाजपा विधायक दल के नेता मोहन चरण माझी ने भी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और राज्य में पहली बार भाजपा की सरकार बनी. लेकिन दोनों बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में केंद्र और बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार नजर नहीं आए. नीतीश एनडीए में शामिल चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए. जबकि एनडीए के अन्य नेताओं ने नायडू के शपथ ग्रहण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

नीतीश कुमार के दोनों कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. विपक्षी दलों ने भी सवाल उठाए हैं. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यह नीतीश कुमार का निजी फैसला हो सकता है, लेकिन उनके दोनों राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने से बिल्कुल स्पष्ट है कि एनडीए के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

वहीं, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि केंद्रीय मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में बिहार को दरकिनार किए जाने की वजह से ही एनडीए में दरार जैसी स्थिति बन रही है. लेकिन यह सब इतने जल्दी हो जाएगा...किसी ने सोचा भी नहीं था.

हालांकि, नीतीश कुमार भले ही दोनों कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दोनों नए मुख्यमंत्रियों को बधाई दी है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू को बधाई देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू जी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. नायडू जी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी.

नीतीश ने एक्स पर ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को भी बधाई दी और लिखा, मोहन चरण माझी जी को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माझी जी के नेतृत्व में ओडिशा के विकास को और गति मिलेगी.

यह भी पढ़ें- ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री बने मोहन चरण माझी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, पीएम मोदी रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.