पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के बाद इंडिया एलायंस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. इंडिया एलायंस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा अब क्या होगा नहीं होगा हमसे मत पूछिए. हम तो बोले थे कि नाम भी दूसरा रखिए.
'इंडिया' नाम पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान: नीतीश कुमार ने कहा कि हम बोले थे कि ई नाम (I.N.D.I.A) ठीक नहीं है, लेकिन ये लोग नाम दूसरा रख दिया. देख लिया ना क्या हाल हो गया है. हम तो कितना कोशिश कर रहे थे लेकिन काम नहीं कर रहा था.
"हम तो पहले भी कहे थे कि सीट बंटवारा कर लीजिए. किसी को पता है कितना सीट पर कौन लड़ेगा. यह लोग कुछ कर ही नहीं रहा था. सीट भी नहीं बांट रहा था."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'पहले जहां थे वहीं आ गए'- नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम जहां पहले थे वहां आ गए हैं. अब सब दिन यही रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो बहुत काम किए हैं. हमेशा काम करते रहते हैं. आज भी हम सरदार पटेल भवन पहुंचे और यहां पर हमने विस्तार किया है. साथ ही नीतीश ने मीडिया कर्मियों को भी नमन किया.
सीट बंटवारे पर खुलकर बोले नीतीश: उसके बाद मुख्यमंत्री सरकार पटेल भवन के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सूत्रधार थे लेकिन सीट बंटवारा में हो रहे विलंब को लेकर कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन में रहते हुए भी अपनी नाराजगी जताई थी. अब इंडिया गठबंधन से बाहर निकल गए हैं और एनडीए में आने के बाद कांग्रेस के खिलाफ बोलना शुरू कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-
लालू झुकेगा नहीं, आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर के जरिए नीतीश पर तंज
'राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता' कांग्रेस नेता के बयान पर JDU का हमला
मोदी के साथ नीतीश, आंकड़ों से जानें बिहार में NDA को कैसे मिलेगा फायदा