ETV Bharat / bharat

PM मोदी को मिला CM नीतीश का साथ, पार्टी का स्टैंड- 'एक साथ चुनाव हुए तो होंगे कई फायदे' - One Nation One Election - ONE NATION ONE ELECTION

JDU Support One Nation One Election : देश में लोकसभा एवं सभी राज्यों के विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने की चर्चा फिर से उठने लगी है. चर्चा है कि केंद्र सरकार पूरे देश में वन नेशन वन इलेक्शन कराने को लेकर विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में जेडीयू ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव.
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 6:51 PM IST

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया. (ETV Bharat)

पटना : वन नेशन वन इलेक्शन का मतलब होता है कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश के सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव भी एक साथ कराए जाएं. इसके अलावा स्थानीय निकायों यानी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव भी एक साथ हों. वन नेशन वन इलेक्शन के तहत यदि चुनाव होता है तो निर्वाचन आयोग सभी तरह के चुनाव एक साथ पूरे देश में करवा सकता है.

हमारा पूरा समर्थन है- JDU : वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जदयू ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन पर जदयू का स्टैंड क्लियर है, पार्टी इसके पक्ष में है. इससे योजनाओं की निरंतरता, नीतियों की निरंतरता जारी रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी इसका समर्थन किया है.

''समय समय पर राज्यों के और राष्ट्र के चुनाव जब भी होते हैं तो आचार संहिता की वजह से योजनाओं के निर्वाण गति से जारी रखना संभव नहीं होता है. एक साथ देश के सभी राज्यों में चुनाव होंगे तो देश का राजकीय कोष का व्यय कम होगा. फोर्सेज का डेप्लॉयमेंट आसान हो पाएगा. योजनाओं की निरंतरता बनी रहेगी. नीतियों की निरंतरता बनी रहेगी. इससे देश के सभी नागरिकों को व्यापक लाभ मिलेगा.''- राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जेडीयू

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

पहले भी JDU का रहा है सपोर्ट : वैसे अगर गौर से देखा जाए तो जेडीयू हमेशा ही इसका पक्षधर रहा है. नीतीश कुमार खुलकर इसपर बयान दे चुके हैं. यही नहीं इसी वर्ष 17 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित हाई लेबल कमेटी को जेडीयू ने अपना मेमोरेंडम दिया गया था. जेडीयू नेता संजय झा और ललन सिंह ने पार्टी की ओर से अपना अधिपत्र (मेमोरेंडम) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा था.

'सर्वदलीय बैठक में निर्णय हो' : वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर राजद का साफ तौर पर कहना है कि इसके लिए देश के सभी पॉलिटिकल पार्टियों की बैठक बुलाई जाए. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का मानना है कि वन नेशन वन इलेक्शन पर तो सभी पार्टियों की राय लेनी पड़ेगी, एक कमेटी भी सरकार ने बनाई थी. अब वन नेशन वन इलेक्शन सिर्फ कह देने से नहीं हो जाएंगे इसमें बहुत सारी परेशानियों को देखा जाना चाहिए.

''देश के अनेक राज्यों में समय-समय पर चुनाव होते हैं. बिहार का चुनाव होगा, झारखंड का चुनाव होगा, फिर हर राज्यों के चुनाव होंगे. इसके अलावे अलग-अलग राज्य हैं, जहां पहले चुनाव हो चुके हैं वहां समय से पहले चुनाव करवाने होंगे. लोकसभा का चुनाव में 5 साल है तो इसको लेकर के सर्वदलीय बैठक जब बुलाई जाएगी उसमें आरजेडी अपना स्टैंड रखेगी.''- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

'बीजेपी के घोषणापत्र का हिस्सा' : बीजेपी का स्पष्ट कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन उसकी घोषणा पत्र का हिस्सा है. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. जिन उपायों से चुनावी प्रक्रिया और ज्यादा सरल हो जाए और ज्यादा पारदर्शी हो जाए और वित्तीय बोझ कम से कम पड़े उसे सभी काम हम करेंगे.

''हमने तो यह अपने घोषणा पत्र में कहा था, एक राष्ट्र एक चुनाव. इसके पीछे की सोच यही है कि चुनाव पारदर्शी होने चाहिए. यह जो जटिल प्रक्रिया है वह सरल होनी चाहिए. आर्थिक रूप से चुनाव व्यावहारिक होनी चाहिए. एक देश में एक वक्त में यदि चुनाव होता है तो समय बचेगा, पैसे बचेंगे और पारदर्शिता रहेगी. यह कोई नई बात नहीं कर रहे हैं. यदि सबों की राय रही तो बहुत जल्द हम इसको मूर्त रूप देने जा रहे हैं.''- कुंतल कृष्ण, बीजेपी प्रवक्ता

क्या कहना है जानकारों का ? : वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय का मानना है कि मुद्दा पहले से है. चुनाव होने का मतलब है कि 3 महीने कम से कम हर ढंग का विकास बाधित होता है. अभी केंद्र में जो सरकार है वह चाहती है कि समय का उपयोग हो पैसे का सदुपयोग हो. बेवजह का हर 2 महीने 3 महीने में देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव होता है. इससे लोग प्रभावित होते हैं, मानसिक रूप से, राजनीतिक रूप से, आर्थिक रूप से और सामाजिक रूप से.

''सारे मुद्दों को देखते हुए इस पर एक राय बनाना जरूरी है लेकिन यह आसान भी नहीं है. कई राज्यों में गैर भाजपा की सरकार है, जो बड़े संघर्ष के साथ सत्ता में आई है और वह सत्ता क्यों छोड़ेगी? बीच का रास्ता निकालने की कोशिश होनी चाहिए. बीच में यदि सत्ता परिवर्तन होता है तो उसके लिए क्या विकल्प हो सकता है. इसका रास्ता निकालना बहुत ही आवश्यक होगा.''- सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

कब-कब हुए एक साथ चुनाव ? : 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था और 1950 में देश को गणतंत्र घोषित किया गया था. 1951 से लेकर 1967 तक केंद्र के साथ-साथ सभी राज्यों के चुनाव एक साथ होते थे. वर्ष 1952, 1957, 1962 एवं 1967 में पूरे देश में एक एक साथ चुनाव करवाया गया था. इसके बाद देश में कई छोटे-छोटे राज्यों का समय-समय पर गठन होता गया और पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की परंपरा धीरे-धीरे खत्म होती गई.

पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कमेटी का गठन : बता दें कि एनडीए के दूसरे कार्यकाल में भी वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा हुई थी. इसको लेकर केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी को वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर इसकी कितनी संभावना है इस पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था.

100 दिन के भीतर देश में चुनाव का सुझाव : मार्च 2024 में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी. इस रिपोर्ट में लोकसभा एवं सभी राज्यों के विधानसभा के चुनाव एक साथ करवाने का सुझाव दिया गया. इस चुनाव के 100 दिन के भीतर देश के सभी स्थानीय निकाय चुनाव को भी संपन्न करने का सुझाव दिया गया था.

PM ने की राजनीतिक दलों से अपील : 'एक राष्ट्र एक चुनाव' भाजपा के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में प्रमुख वादों में से एक रहा है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद इस वर्ष लाल किले पर अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भी प्रधानमंत्री मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने का अपील की थी.पीएम ने कहा था, 'मैं सभी से एक राष्ट्र एक चुनाव के संकल्प को हासिल करने के लिए एक साथ आने का अनुरोध करता हूं, जो समय की मांग है.

ये भी पढ़ें :-

One Nation One Election: बीजेपी क्यों कर रही है इस विचार का समर्थन और विपक्षी क्यों नहीं हैं तैयार, जानें यहां

दुनिया के कई देशों में पहले से ही लागू है 'वन नेशन वन इलेक्शन' का फॉर्मूला, जानिए कैसी होती है प्रक्रिया

एक राष्ट्र-एक चुनाव : त्रिशंकु सदन या अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में क्या होगा, आसान भाषा में समझें सारे सवालों के जवाब

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया. (ETV Bharat)

पटना : वन नेशन वन इलेक्शन का मतलब होता है कि लोकसभा चुनाव के साथ-साथ देश के सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव भी एक साथ कराए जाएं. इसके अलावा स्थानीय निकायों यानी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव भी एक साथ हों. वन नेशन वन इलेक्शन के तहत यदि चुनाव होता है तो निर्वाचन आयोग सभी तरह के चुनाव एक साथ पूरे देश में करवा सकता है.

हमारा पूरा समर्थन है- JDU : वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर जदयू ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन पर जदयू का स्टैंड क्लियर है, पार्टी इसके पक्ष में है. इससे योजनाओं की निरंतरता, नीतियों की निरंतरता जारी रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले भी इसका समर्थन किया है.

''समय समय पर राज्यों के और राष्ट्र के चुनाव जब भी होते हैं तो आचार संहिता की वजह से योजनाओं के निर्वाण गति से जारी रखना संभव नहीं होता है. एक साथ देश के सभी राज्यों में चुनाव होंगे तो देश का राजकीय कोष का व्यय कम होगा. फोर्सेज का डेप्लॉयमेंट आसान हो पाएगा. योजनाओं की निरंतरता बनी रहेगी. नीतियों की निरंतरता बनी रहेगी. इससे देश के सभी नागरिकों को व्यापक लाभ मिलेगा.''- राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जेडीयू

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

पहले भी JDU का रहा है सपोर्ट : वैसे अगर गौर से देखा जाए तो जेडीयू हमेशा ही इसका पक्षधर रहा है. नीतीश कुमार खुलकर इसपर बयान दे चुके हैं. यही नहीं इसी वर्ष 17 फरवरी को जनता दल यूनाइटेड की ओर से वन नेशन वन इलेक्शन के लिए गठित हाई लेबल कमेटी को जेडीयू ने अपना मेमोरेंडम दिया गया था. जेडीयू नेता संजय झा और ललन सिंह ने पार्टी की ओर से अपना अधिपत्र (मेमोरेंडम) पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा था.

'सर्वदलीय बैठक में निर्णय हो' : वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर राजद का साफ तौर पर कहना है कि इसके लिए देश के सभी पॉलिटिकल पार्टियों की बैठक बुलाई जाए. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का मानना है कि वन नेशन वन इलेक्शन पर तो सभी पार्टियों की राय लेनी पड़ेगी, एक कमेटी भी सरकार ने बनाई थी. अब वन नेशन वन इलेक्शन सिर्फ कह देने से नहीं हो जाएंगे इसमें बहुत सारी परेशानियों को देखा जाना चाहिए.

''देश के अनेक राज्यों में समय-समय पर चुनाव होते हैं. बिहार का चुनाव होगा, झारखंड का चुनाव होगा, फिर हर राज्यों के चुनाव होंगे. इसके अलावे अलग-अलग राज्य हैं, जहां पहले चुनाव हो चुके हैं वहां समय से पहले चुनाव करवाने होंगे. लोकसभा का चुनाव में 5 साल है तो इसको लेकर के सर्वदलीय बैठक जब बुलाई जाएगी उसमें आरजेडी अपना स्टैंड रखेगी.''- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

'बीजेपी के घोषणापत्र का हिस्सा' : बीजेपी का स्पष्ट कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन उसकी घोषणा पत्र का हिस्सा है. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण का कहना है कि, भारतीय जनता पार्टी चुनावी प्रक्रिया में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. जिन उपायों से चुनावी प्रक्रिया और ज्यादा सरल हो जाए और ज्यादा पारदर्शी हो जाए और वित्तीय बोझ कम से कम पड़े उसे सभी काम हम करेंगे.

''हमने तो यह अपने घोषणा पत्र में कहा था, एक राष्ट्र एक चुनाव. इसके पीछे की सोच यही है कि चुनाव पारदर्शी होने चाहिए. यह जो जटिल प्रक्रिया है वह सरल होनी चाहिए. आर्थिक रूप से चुनाव व्यावहारिक होनी चाहिए. एक देश में एक वक्त में यदि चुनाव होता है तो समय बचेगा, पैसे बचेंगे और पारदर्शिता रहेगी. यह कोई नई बात नहीं कर रहे हैं. यदि सबों की राय रही तो बहुत जल्द हम इसको मूर्त रूप देने जा रहे हैं.''- कुंतल कृष्ण, बीजेपी प्रवक्ता

क्या कहना है जानकारों का ? : वरिष्ठ पत्रकार सुनील पांडेय का मानना है कि मुद्दा पहले से है. चुनाव होने का मतलब है कि 3 महीने कम से कम हर ढंग का विकास बाधित होता है. अभी केंद्र में जो सरकार है वह चाहती है कि समय का उपयोग हो पैसे का सदुपयोग हो. बेवजह का हर 2 महीने 3 महीने में देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव होता है. इससे लोग प्रभावित होते हैं, मानसिक रूप से, राजनीतिक रूप से, आर्थिक रूप से और सामाजिक रूप से.

''सारे मुद्दों को देखते हुए इस पर एक राय बनाना जरूरी है लेकिन यह आसान भी नहीं है. कई राज्यों में गैर भाजपा की सरकार है, जो बड़े संघर्ष के साथ सत्ता में आई है और वह सत्ता क्यों छोड़ेगी? बीच का रास्ता निकालने की कोशिश होनी चाहिए. बीच में यदि सत्ता परिवर्तन होता है तो उसके लिए क्या विकल्प हो सकता है. इसका रास्ता निकालना बहुत ही आवश्यक होगा.''- सुनील पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

कब-कब हुए एक साथ चुनाव ? : 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था और 1950 में देश को गणतंत्र घोषित किया गया था. 1951 से लेकर 1967 तक केंद्र के साथ-साथ सभी राज्यों के चुनाव एक साथ होते थे. वर्ष 1952, 1957, 1962 एवं 1967 में पूरे देश में एक एक साथ चुनाव करवाया गया था. इसके बाद देश में कई छोटे-छोटे राज्यों का समय-समय पर गठन होता गया और पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने की परंपरा धीरे-धीरे खत्म होती गई.

पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में कमेटी का गठन : बता दें कि एनडीए के दूसरे कार्यकाल में भी वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर चर्चा हुई थी. इसको लेकर केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी को वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर इसकी कितनी संभावना है इस पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था.

100 दिन के भीतर देश में चुनाव का सुझाव : मार्च 2024 में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी. इस रिपोर्ट में लोकसभा एवं सभी राज्यों के विधानसभा के चुनाव एक साथ करवाने का सुझाव दिया गया. इस चुनाव के 100 दिन के भीतर देश के सभी स्थानीय निकाय चुनाव को भी संपन्न करने का सुझाव दिया गया था.

PM ने की राजनीतिक दलों से अपील : 'एक राष्ट्र एक चुनाव' भाजपा के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में प्रमुख वादों में से एक रहा है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद इस वर्ष लाल किले पर अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भी प्रधानमंत्री मोदी ने वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आने का अपील की थी.पीएम ने कहा था, 'मैं सभी से एक राष्ट्र एक चुनाव के संकल्प को हासिल करने के लिए एक साथ आने का अनुरोध करता हूं, जो समय की मांग है.

ये भी पढ़ें :-

One Nation One Election: बीजेपी क्यों कर रही है इस विचार का समर्थन और विपक्षी क्यों नहीं हैं तैयार, जानें यहां

दुनिया के कई देशों में पहले से ही लागू है 'वन नेशन वन इलेक्शन' का फॉर्मूला, जानिए कैसी होती है प्रक्रिया

एक राष्ट्र-एक चुनाव : त्रिशंकु सदन या अविश्वास प्रस्ताव की स्थिति में क्या होगा, आसान भाषा में समझें सारे सवालों के जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.