रायपुर: विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की पटकथा लिखने वाले नितिन नवीन को बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है. पार्टी आलाकमान ने आज उनको छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी नियुक्त किया है. इससे पहले नितिन नवीन छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रभारी हुआ करते थे. शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक हुई. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सभी राज्यों के प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति का आदेश जारी किया. नितिन नवीन वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री के पद पर हैं. कोंडागांव से विधायक चुनी गईं लता उसेंडी पर भी पार्टी ने बड़ा भरोसा जताया है. पार्टी ने लता उसेंडी को ओडिशा का सह प्रभारी नियुक्त किया है.
नितिन नवीन बने छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी: नितिन नवीन पर पार्टी ने बड़ा भरोसा जताया है. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में ओम माथुर और नितिन नवीन की जोड़ी ने कमाल किया था. दोनों की बनाई रणनीति की बदौलत ही पार्टी ने विधानसभा में एकतरफा जीत हासिल की. लोकसभा में 11 में से 10 सीटों पर कब्जा किया. पार्टी ने नितिन नवीन की राजनीतिक कार्यकुशलता को देखते हुए उनको ये बड़ी जिम्मेदारी दी है.
नितिन नवीन की खासियत: प्रदेश प्रभारी बनाए गए नितिन नवीन पार्टी की ऐसे नेता हैं जो पर्दे के पीछे रहकर अपना काम करते हैं. खुद को कार्यकर्ता समझने वाले नितिन नवीन कार्यकर्ताओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. प्रत्याशी चयन से लेकर प्रचार की रणनीति बनाने तक में माहिर हैं. विपक्ष दल की कमी को भांपने और उस पर सियासी वार करने में माहिर माने जाते हैं. बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में इनको महारत हासिल है. संघ और बीजेपी दोनों के ये प्रिय नेता हैं.