ETV Bharat / bharat

59 लाख के नौ इनामी नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा बीजापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई - Dantewada encounter

Nine Naxalites killed in Dantewada encounter छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बड़ी कायमाबी मिली है. सोमवार को लोहागांव पुरंगेल एंड्री मुठभेड़ में 59 लाख के इनामी नक्सली ढेर हुए हैं.Fifty Nine lakh bounty

Fifty Nine lakh bounty
लोहागांव पुरंगेल एंड्री मुठभेड़ में बड़ी सफलता (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 6:54 PM IST

दंतेवाड़ा: जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र लोहागांव पुरंगेल एंड्री के जंगल की पहाड़ी में सोमवार को मुठभेड़ हुई. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 9 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए थे. इन सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी रणधीर (25 लाख) और 5 पांच लाख इनामी ACM, Andhra-Odisha Border स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य , दरभा डिवीज़न सदस्य सहित पश्चिम बस्तर और दरभा डिवीजन और PLGA कंपनी नंबर 2 के अन्तर्गत कुल 59 लाख से ज्यादा के इनामी नक्सली के रूप में पहचान हुई है.

इस ऑपरेशन के बाद उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने बताया गया कि ''इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के गढ़ रहे पश्चिम-बस्तर और दरभा डिवीजन के नक्सलियों में भय है. क्षेत्र को नक्सली शीर्ष नेतृत्व अपना सुरक्षित ठिकाना मानते हैं. सुरक्षा बलों का नक्सलियों के अटैकिंग फोर्स के स्तम्भ के ऊपर यह कड़ा प्रहार है.''

59 लाख के नौ इनामी नक्सली ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 06 महिला सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली सहित 09 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों का शव मिला. घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिए. जिससे यह संभावना है कि इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल और मारे जाने की संभावना है.''- कमललोचन कश्यप. उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा

मारे गए नक्सलियों के नाम और पद

(01) नाम- रणधीर, पद दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी निवासी वारंगल इनामी-25 लाख

(02) नाम- कुमारी शांति, पद- 31 PL सदस्य, इनामी- 05 लाख

(03) नाम- सुशीला मडकाम पति जगदीश,पद- एसीएम, निवासी जिला इनामी- 05 लाख

04) नाम- गंगी मुचाकी, पद - कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य इनामी-05 लाख

(05) नाम- कोसा माडवी,पद- मालंगिर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, इनामी-05 लाख

(06) नाम- ललिता, पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य इनामी- 05 लाख

07) नाम- कविता पद- आंध्र ओड़िसा बॉर्डर स्पेशल जोनल की गार्ड, इनामी- 05 लाख

(08) नाम- हिड्मे मङ्कम पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, इनामी-02 लाख

(09) नाम कमलेश पद- प्लाटून सदस्य इनामी 2 लाख निवासी जिला बीजापुर

वहीं उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा राकेश कुमार ने बताया गया कि ''दुर्गम जंगल और विकट भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतों के आकर्षण से बाहर निकलना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास और शांति कायम हो सके.

''हम उन सभी मूलवासियों से जो बाहरी विचारधारा और बाहर के नक्सली नेताओं के गलत प्रभाव में फंस गये हैं, उनसे अपील करते हैं कि वे नक्सलवाद एवं नक्सली विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति को अपनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और हथियार और नक्सलवादी विचारधारा का पूर्णतः त्याग व विरोध करें.'' राकेश कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा

वहीं पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने कहा कि ''प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई नक्सली संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है. स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों आपस में बेहतर तालमेल के साथ काम कर रहे हैं.

''एक साथ काम करने की वजह से साल 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. 669 गिरफ्तार और 656 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.'' सुन्दरराज पी, आईजी बस्तर रेंज

सुरक्षाबलों को मौके से हथियार मिले: सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, टेटी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm राइफल 01 नग,315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदुक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है.संयुक्त अभियान में दंतेवाड़ा जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी, बस्तर फ़ाईटर्स और सीआरपीएफ़ 111वीं , 230 वीं वाहिनी यंग प्लाटून का बल शामिल हुआ था.

NIA ने छत्तीसगढ़ में रोड ब्लॉक से जुड़े नक्सल मामलों में की जांच, नारायणपुर में दी दबिश

एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की मांग, गृहमंत्री के बंगले पहुंचे अभ्यर्थी

छिरपानी मुक्तिधाम से खोपड़ी गायब होने का आरोप, आक्रोशित हुआ समाज,पुलिस जांच में जुटी

दंतेवाड़ा: जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र लोहागांव पुरंगेल एंड्री के जंगल की पहाड़ी में सोमवार को मुठभेड़ हुई. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 9 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए थे. इन सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी रणधीर (25 लाख) और 5 पांच लाख इनामी ACM, Andhra-Odisha Border स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य , दरभा डिवीज़न सदस्य सहित पश्चिम बस्तर और दरभा डिवीजन और PLGA कंपनी नंबर 2 के अन्तर्गत कुल 59 लाख से ज्यादा के इनामी नक्सली के रूप में पहचान हुई है.

इस ऑपरेशन के बाद उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने बताया गया कि ''इस ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के गढ़ रहे पश्चिम-बस्तर और दरभा डिवीजन के नक्सलियों में भय है. क्षेत्र को नक्सली शीर्ष नेतृत्व अपना सुरक्षित ठिकाना मानते हैं. सुरक्षा बलों का नक्सलियों के अटैकिंग फोर्स के स्तम्भ के ऊपर यह कड़ा प्रहार है.''

59 लाख के नौ इनामी नक्सली ढेर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 06 महिला सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली सहित 09 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों का शव मिला. घटना स्थल में और भी खून के धब्बे दिखाई दिए. जिससे यह संभावना है कि इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल और मारे जाने की संभावना है.''- कमललोचन कश्यप. उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा

मारे गए नक्सलियों के नाम और पद

(01) नाम- रणधीर, पद दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी निवासी वारंगल इनामी-25 लाख

(02) नाम- कुमारी शांति, पद- 31 PL सदस्य, इनामी- 05 लाख

(03) नाम- सुशीला मडकाम पति जगदीश,पद- एसीएम, निवासी जिला इनामी- 05 लाख

04) नाम- गंगी मुचाकी, पद - कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य इनामी-05 लाख

(05) नाम- कोसा माडवी,पद- मालंगिर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, इनामी-05 लाख

(06) नाम- ललिता, पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य इनामी- 05 लाख

07) नाम- कविता पद- आंध्र ओड़िसा बॉर्डर स्पेशल जोनल की गार्ड, इनामी- 05 लाख

(08) नाम- हिड्मे मङ्कम पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, इनामी-02 लाख

(09) नाम कमलेश पद- प्लाटून सदस्य इनामी 2 लाख निवासी जिला बीजापुर

वहीं उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा राकेश कुमार ने बताया गया कि ''दुर्गम जंगल और विकट भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतों के आकर्षण से बाहर निकलना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास और शांति कायम हो सके.

''हम उन सभी मूलवासियों से जो बाहरी विचारधारा और बाहर के नक्सली नेताओं के गलत प्रभाव में फंस गये हैं, उनसे अपील करते हैं कि वे नक्सलवाद एवं नक्सली विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति को अपनाकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और हथियार और नक्सलवादी विचारधारा का पूर्णतः त्याग व विरोध करें.'' राकेश कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा

वहीं पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने कहा कि ''प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई नक्सली संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई है. स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों आपस में बेहतर तालमेल के साथ काम कर रहे हैं.

''एक साथ काम करने की वजह से साल 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. 669 गिरफ्तार और 656 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.'' सुन्दरराज पी, आईजी बस्तर रेंज

सुरक्षाबलों को मौके से हथियार मिले: सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, टेटी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm राइफल 01 नग,315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदुक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है.संयुक्त अभियान में दंतेवाड़ा जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी, बस्तर फ़ाईटर्स और सीआरपीएफ़ 111वीं , 230 वीं वाहिनी यंग प्लाटून का बल शामिल हुआ था.

NIA ने छत्तीसगढ़ में रोड ब्लॉक से जुड़े नक्सल मामलों में की जांच, नारायणपुर में दी दबिश

एसआई भर्ती परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की मांग, गृहमंत्री के बंगले पहुंचे अभ्यर्थी

छिरपानी मुक्तिधाम से खोपड़ी गायब होने का आरोप, आक्रोशित हुआ समाज,पुलिस जांच में जुटी

Last Updated : Sep 4, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.