जगदलपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बीजेपी नेता रतन दुबे हत्याकांड से जुड़े एक मामले में धनसिंह कोर्राम उर्फ सुखदेव कोर्राम के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने पर उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. धन सिंह कोर्राम के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. दायर आरोप पत्र में धनसिंह कोर्राम उर्फ सुखदेव कोर्राम को रतन दुबे हत्याकांड में शामिल होने का शक जताया है.
रतन दुबे हत्याकांड में आरोप पत्र दायर: 4 नवंबर 2023 को रतन दुबे को नारायणपुर के कौशलनार गांव में भीड़ भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान मौत के घाट उतार दिया गया था. रतन दुबे की हत्या नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से मारकर की थी. हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से नक्सली भाग निकले थे. भरे बाजार में बीजेपी नेता की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी.
NIA कर रही थी जांच: घटना के बाद एनआईए की टीम ने जांच को अपने हाथ में ले लिया था. जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि धनसिंह कोर्राम उर्फ सुखदेव कोर्राम रतन दुबे हत्याकांड की साजिश में शामिल रहा है. हत्याकांड में सक्रिय रुप से वो शामिल रहा है ऐसा शक जताया गया. आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने कहा कि आरोपी को पिछले साल 10 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. जांच के मुताबिक धनसिंह ने पीड़ित की रेकी की थी और हमलावरों को कौशलनार साप्ताहिक बाजार में अपनी मौजूदगी के बारे में बताया था. एजेंसी ने कहा कि धनसिंह कोर्राम ने हमले की जगह पर नक्सली पर्चे फेंके और वारदात के बाद मौके से भाग निकला. (सोर्स ANI)