ETV Bharat / bharat

रियासी आतंकवादी हमला: जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में NIA का सात स्थानों पर छापा - NIA raids - NIA RAIDS

Reasi Terrorist attack, रियासी आतंकवादी हमले मामले में एनआईए ने जम्मू कश्मीर के दो जिलों के सात स्थानों पर छापे मारे. बता दें कि 9 जून को आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं की बस पर फायरिंग की थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी.

NIA raids seven places in two districts of Jammu and Kashmir
जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में NIA का सात स्थानों पर छापा (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2024, 4:10 PM IST

जम्मू : रियासी आतंकवादी हमले के मामले में एनआईए ने शुक्रवार को राजौरी और रियासी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. यह छापे जून में शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के तहत की गई है.

इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने जम्मू कश्मीर में सात स्थानों पर छापे मारे हैं. बता दें कि नौ जून को आतंकवादियों के द्वारा श्रद्धालुओं की बस पर गोलीबारी किए जाने सात तीर्थयात्रियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं हादसे में 41 अन्य घायल हो गए थे. बस शिव खोड़ी मंदिर से जा रही थी लेकिन बस गोलीबारी किए जाने से रियासी के पौनी क्षेत्र में तेरयाथ गांव के पास गहरी खाई में गिर गई थी.

इस संबंध में 17 जून को गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले का मामला एनआईए को सौंप दिया था.अब तक इस मामले के सिलसिले में राजौरी के एक व्यक्ति हाकिम खान को गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर हमले से पहले आतंकवादियों को क्षेत्र की टोह लेने में मदद की थी और उन्हें भोजन, आश्रय और आपूर्ति प्रदान की थी. इससे पहले एनआईए ने 30 जून को राजौरी में हाइब्रिड आतंकवादियों और उनके सहयोगी से जुड़े मामले में पांच स्थानों पर छापेमारी की थी.

ये भी पढ़ें- रियासी आतंकी हमला मामला: NIA ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में कई स्थानों पर तलाशी ली

जम्मू : रियासी आतंकवादी हमले के मामले में एनआईए ने शुक्रवार को राजौरी और रियासी जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की. यह छापे जून में शिव खोड़ी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले की जांच के तहत की गई है.

इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने जम्मू कश्मीर में सात स्थानों पर छापे मारे हैं. बता दें कि नौ जून को आतंकवादियों के द्वारा श्रद्धालुओं की बस पर गोलीबारी किए जाने सात तीर्थयात्रियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं हादसे में 41 अन्य घायल हो गए थे. बस शिव खोड़ी मंदिर से जा रही थी लेकिन बस गोलीबारी किए जाने से रियासी के पौनी क्षेत्र में तेरयाथ गांव के पास गहरी खाई में गिर गई थी.

इस संबंध में 17 जून को गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले का मामला एनआईए को सौंप दिया था.अब तक इस मामले के सिलसिले में राजौरी के एक व्यक्ति हाकिम खान को गिरफ्तार किया गया है, जिसने कथित तौर पर हमले से पहले आतंकवादियों को क्षेत्र की टोह लेने में मदद की थी और उन्हें भोजन, आश्रय और आपूर्ति प्रदान की थी. इससे पहले एनआईए ने 30 जून को राजौरी में हाइब्रिड आतंकवादियों और उनके सहयोगी से जुड़े मामले में पांच स्थानों पर छापेमारी की थी.

ये भी पढ़ें- रियासी आतंकी हमला मामला: NIA ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में कई स्थानों पर तलाशी ली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.