ETV Bharat / bharat

NIA ने रामलिंगम हत्या मामले में तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगहों पर की छापेमारी - Ramalingam murder case

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 5:05 PM IST

National Investigation Agency, एनआईए ने रामलिंगम हत्या मामले में तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान एनआईए ने कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

NIA raids several places in Tamil Nadu and Puducherry in Ramalingam murder case
NIA ने रामलिंगम हत्या मामले में तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगहों पर की छापेमारी (IANS)

नई दिल्ली: रामलिंगम हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को तमिलनाडु में 15 स्थानों और पुडुचेरी के कराईकल में एक स्थान पर छापेमारी की. इस बारे में एनआईए ने रामलिंगम हत्या मामले के संबंध में पांच फरार घोषित अपराधियोंसे निकटता से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में छापेमारी की. एनआईए ने तंजावुर, त्रिची, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर और कराईकल जिलों में की गई तलाशी में मामले से जुड़े कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए.

बता दें कि एनआईए ने 2 अगस्त, 2019 को चेन्नई स्थित एनआईए विशेष अदालत के समक्ष पांच फरार आरोपियों सहित 18 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. एनआईए की विशेष अदालत, चेन्नई ने इन पांचों फरार आरोपियों मोहम्मद अली जिन्ना, अब्दुल मजीठ, भुरकानुदीन, शाहुल हमीद और नफील हसन को घोषित अपराधी घोषित किया था. साथ ही एनआईए ने लोगों से इन पांचों फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि रामलिंगम की हत्या 5 फरवरी, 2019 को तंजावुर के पाकु विनायकम थोप्पू में पीएफआई के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा की गई थी. उनकी हत्या की साजिश रची गई थी क्योंकि पीड़ित ने अरीवागाम, थेनी से भेजी गई पीएफआई दावा टीम द्वारा पाकु विनायकम थोप्पू में वंचित व्यक्तियों के जबरन धर्मांतरण करने के लिए किए गए दावा कार्य और धर्मांतरण में हस्तक्षेप किया था. जांच में पाया गया कि पीएफआई संगठन के द्वारा विरोधियों में डर पैदा करने के लिए हिंसा की गई थी. पीएफआई को 28 सितंबर 2022 को भारत सरकार द्वारा यूएपीए के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आतंकवाद फैलाने वाले ISIS का बढ़ रहा नेटवर्क, NIA का सनसनीखेज खुलासा

नई दिल्ली: रामलिंगम हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को तमिलनाडु में 15 स्थानों और पुडुचेरी के कराईकल में एक स्थान पर छापेमारी की. इस बारे में एनआईए ने रामलिंगम हत्या मामले के संबंध में पांच फरार घोषित अपराधियोंसे निकटता से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों में छापेमारी की. एनआईए ने तंजावुर, त्रिची, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर और कराईकल जिलों में की गई तलाशी में मामले से जुड़े कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए.

बता दें कि एनआईए ने 2 अगस्त, 2019 को चेन्नई स्थित एनआईए विशेष अदालत के समक्ष पांच फरार आरोपियों सहित 18 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था. एनआईए की विशेष अदालत, चेन्नई ने इन पांचों फरार आरोपियों मोहम्मद अली जिन्ना, अब्दुल मजीठ, भुरकानुदीन, शाहुल हमीद और नफील हसन को घोषित अपराधी घोषित किया था. साथ ही एनआईए ने लोगों से इन पांचों फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि रामलिंगम की हत्या 5 फरवरी, 2019 को तंजावुर के पाकु विनायकम थोप्पू में पीएफआई के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा की गई थी. उनकी हत्या की साजिश रची गई थी क्योंकि पीड़ित ने अरीवागाम, थेनी से भेजी गई पीएफआई दावा टीम द्वारा पाकु विनायकम थोप्पू में वंचित व्यक्तियों के जबरन धर्मांतरण करने के लिए किए गए दावा कार्य और धर्मांतरण में हस्तक्षेप किया था. जांच में पाया गया कि पीएफआई संगठन के द्वारा विरोधियों में डर पैदा करने के लिए हिंसा की गई थी. पीएफआई को 28 सितंबर 2022 को भारत सरकार द्वारा यूएपीए के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में आतंकवाद फैलाने वाले ISIS का बढ़ रहा नेटवर्क, NIA का सनसनीखेज खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.