ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु मेट्रो में गंदे कपड़े पहने किसान को रोके जाने का मामला, NHRC ने नोटिस जारी कर मांगी रिपोर्ट - farmer denied entry into metro

NHRC issues notice to BMRCL: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कर्नाटक सरकार और बंगलूरू मेट्रो रेल कॉपरेशन को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. पूरा मामला एक किसान को गंदे कपड़े पहनने करके मेट्रो में चढ़ने से रोकने का है.

NHRC issues notice to BMRCL over farmer being stopped from boarding metro
किसान को बेंगलूरू मेट्रो में चढ़ने से रोका, NHRC ने नोटिस भेज मांगी रिर्पोट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 29, 2024, 3:00 PM IST

बेंगलुरु: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर गंदे कपड़े पहने एक किसान को प्रवेश से वंचित करने के हालिया मामले पर रिपोर्ट मांगी है. एनएचआरसी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है.

एनएचआरसी ने लिया स्वत: संज्ञान
मेट्रो स्टेशन पर किसान को प्रवेश नहीं देने की घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले में मानवाधिकारों के स्पष्ट उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है और बीएमआरसीएल प्रबंधक को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. घटना पर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

मेट्रो द्वारा जांच तेज की गई
किसान को प्रवेश से वंचित करने के मामले में व्यापक आलोचना के बाद संबंधित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद मेट्रो प्रबंधन ने तकनीकी टीम द्वारा जांच तेज कर दी है. मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी शंकर ने मीडिया को जानकारी दी थी, 'टिकट नहीं होने के कारण स्टाफ ने टिकट लाने की हिदायत दी थी. किसान को प्रवेश से मना नहीं किया गया है. अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है, उसके बाद मामले की पूरी जानकारी मिल सकेगी.'

यह घटना बीते सोमवार (26 फरवरी) को राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर हुई, जहां किसान ने मेट्रो ट्रेन में प्रवेश करने की कोशिश की, तो ट्रेन के सुरक्षा कर्मचारियों ने देखा कि किसान ने गंदे कपड़े पहने हुए थे. गंदे कपड़ों की एक गांठ लगाई हुई थी, कथित तौर पर प्रवेश से इनकार कर दिया. इस मामले ने खूब हंगामा मचा. सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई.

पढ़ें : कर्नाटक: बेंगलुरु मेट्रो में नहीं जा पाया किसान, गंदे कपड़ों की वजह से सुरक्षा कर्मियों ने बाहर ही रोका

बेंगलुरु: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर गंदे कपड़े पहने एक किसान को प्रवेश से वंचित करने के हालिया मामले पर रिपोर्ट मांगी है. एनएचआरसी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है.

एनएचआरसी ने लिया स्वत: संज्ञान
मेट्रो स्टेशन पर किसान को प्रवेश नहीं देने की घटना को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस मामले में मानवाधिकारों के स्पष्ट उल्लंघन के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है और बीएमआरसीएल प्रबंधक को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. घटना पर चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

मेट्रो द्वारा जांच तेज की गई
किसान को प्रवेश से वंचित करने के मामले में व्यापक आलोचना के बाद संबंधित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद मेट्रो प्रबंधन ने तकनीकी टीम द्वारा जांच तेज कर दी है. मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी शंकर ने मीडिया को जानकारी दी थी, 'टिकट नहीं होने के कारण स्टाफ ने टिकट लाने की हिदायत दी थी. किसान को प्रवेश से मना नहीं किया गया है. अभी फाइनल रिपोर्ट आनी बाकी है, उसके बाद मामले की पूरी जानकारी मिल सकेगी.'

यह घटना बीते सोमवार (26 फरवरी) को राजाजीनगर मेट्रो स्टेशन पर हुई, जहां किसान ने मेट्रो ट्रेन में प्रवेश करने की कोशिश की, तो ट्रेन के सुरक्षा कर्मचारियों ने देखा कि किसान ने गंदे कपड़े पहने हुए थे. गंदे कपड़ों की एक गांठ लगाई हुई थी, कथित तौर पर प्रवेश से इनकार कर दिया. इस मामले ने खूब हंगामा मचा. सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हुई.

पढ़ें : कर्नाटक: बेंगलुरु मेट्रो में नहीं जा पाया किसान, गंदे कपड़ों की वजह से सुरक्षा कर्मियों ने बाहर ही रोका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.