ETV Bharat / bharat

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, हाथ पकड़कर उन्हें CM हाउस से बाहर निकालते दिखे सुरक्षाकर्मी - SWATI MALIWAL NEW VIDEO

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें सुरक्षाकर्मी सीएम आवास के बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं. CCTV में रिकॉर्ड यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है. इसे आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 12:30 PM IST

Updated : May 18, 2024, 12:59 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर 13 मई को हुई बदसलूकी के बाद दिल्ली में सियासी पारा भी गरम है.इसी बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से एक और वीडियो जारी किया गया है. जिसमें दिख रहा है कि 13 मई की सुबह जब स्वाति मालीवाल सीएम आवास से बाहर निकल रही थी तब उन्हें महिला सुरक्षाकर्मी अपने साथ ले जा रही थी और उसमें वह सामान्य रूप से चल रही है.

AAP ने कहा साजिश उजागर: इस वीडियो के बाद आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर स्वाति मालीवाल की वीडियो को पोस्ट किया है. साथ ही शुक्रवार को जब स्वाति मालीवाल तीस हजारी कोर्ट से अपना बयान दर्ज करने के बाद बाहर निकल रही थी, तो जिस तरह चलने में उन्हें तकलीफ हो रही थी, उस वीडियो को भी आम आदमी पार्टी ने जारी करते हुए लिखा है कि असलियत उजागर हो गया है. दरअसल, स्वाति मालीवाल द्वारा मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर और उस पर लगाए गए संगीन आरोपों पर पहले तो आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन स्वाति मालीवाल द्वारा एफआईआर दर्ज करने और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने के बाद आम आदमी पार्टी भी हमलावर हो गई है.

यह भी पढ़ें- कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय

BJP के इशारे पर चल रही मालीवाल- आतिशी: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए सभी आरोपी को झूठा बताया और कहा कि यह सब बीजेपी की साजिश है. स्वाति मालीवाल पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कुछ दिनों से भाजपा नेताओं के संपर्क में थी और उनके इशारे पर ही यह सब कर रही है. मंत्री आतिशी ने कहा, "स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है. अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है. इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा.

आतिशी ने कहा हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे(स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है. इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं."

मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि: स्वाति मालीवाल की गुरुवार देर रात एम्स में हुई मेडिकल रिपोर्ट में भी आ गई है. मेडिको लीगल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल को कई जगह चोटें होने की बात कही गयी है.शरीर में कुछ अंदरूनी चोटें भी आईं है. स्वाती मालीवाल का एम्स में तीन घंटे तक मेडिकल हुआ था.

यह भी पढ़े- Swati Maliwal का AAP पर एक और आरोप, कहा- 'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे'

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर 13 मई को हुई बदसलूकी के बाद दिल्ली में सियासी पारा भी गरम है.इसी बीच शनिवार को आम आदमी पार्टी की तरफ से एक और वीडियो जारी किया गया है. जिसमें दिख रहा है कि 13 मई की सुबह जब स्वाति मालीवाल सीएम आवास से बाहर निकल रही थी तब उन्हें महिला सुरक्षाकर्मी अपने साथ ले जा रही थी और उसमें वह सामान्य रूप से चल रही है.

AAP ने कहा साजिश उजागर: इस वीडियो के बाद आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर स्वाति मालीवाल की वीडियो को पोस्ट किया है. साथ ही शुक्रवार को जब स्वाति मालीवाल तीस हजारी कोर्ट से अपना बयान दर्ज करने के बाद बाहर निकल रही थी, तो जिस तरह चलने में उन्हें तकलीफ हो रही थी, उस वीडियो को भी आम आदमी पार्टी ने जारी करते हुए लिखा है कि असलियत उजागर हो गया है. दरअसल, स्वाति मालीवाल द्वारा मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर और उस पर लगाए गए संगीन आरोपों पर पहले तो आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन स्वाति मालीवाल द्वारा एफआईआर दर्ज करने और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने के बाद आम आदमी पार्टी भी हमलावर हो गई है.

यह भी पढ़ें- कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय

BJP के इशारे पर चल रही मालीवाल- आतिशी: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए सभी आरोपी को झूठा बताया और कहा कि यह सब बीजेपी की साजिश है. स्वाति मालीवाल पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कुछ दिनों से भाजपा नेताओं के संपर्क में थी और उनके इशारे पर ही यह सब कर रही है. मंत्री आतिशी ने कहा, "स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है. अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है. इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा.

आतिशी ने कहा हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे(स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है. इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं."

मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि: स्वाति मालीवाल की गुरुवार देर रात एम्स में हुई मेडिकल रिपोर्ट में भी आ गई है. मेडिको लीगल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल को कई जगह चोटें होने की बात कही गयी है.शरीर में कुछ अंदरूनी चोटें भी आईं है. स्वाती मालीवाल का एम्स में तीन घंटे तक मेडिकल हुआ था.

यह भी पढ़े- Swati Maliwal का AAP पर एक और आरोप, कहा- 'ये लोग घर के CCTV से छेड़छाड़ करा रहे'

Last Updated : May 18, 2024, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.