ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री आवास में आया एक नन्हा मेहमान, पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो - PM MODI WELCOMES DEEPJYOTI

PM Modi welcomes calf Deepjyot: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर नए मेहमान के आने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो और पोस्ट शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है.

PM Modi welcomes birth of calf 'Deepjyoti
प्रधानमंत्री मोदी नए मेहमान का लाड़ प्यार करते हुए (PM MODI X HANDLE)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री आवास में एक नया मेहमान आया है. यह एक ऐसा मेहमान है जिसकी हिंदू धर्म में पूजा की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसकी जानकरी सोशल मीडिया एक्स पर दी है. पीएम मोदी द्वारा जारी इस पोस्ट में वह इस नए मेहमान के साथ दिख रहे हैं. यह नन्हा मेहमान कोई और नहीं बल्कि गाय का बछड़ा है.

प्रधानमंत्री आवास में रहने वाली प्रिय गौ माता ने इस बछड़े को जन्म दिया है. इस नए मेहमान के आगमन से पीएम मोदी काफी खुश हैं. पीएम मोदी ने इस बछड़े का नाम दीपज्योति रखा है क्योंकि इसके मस्तक पर ज्योति का चिन्ह हैं.

पीएम मोदी ने बछड़े के साथ एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें वह बछड़े को अपने आवास में ले जाते दिखते हैं. फिर मां दुर्गा की मूर्ति के सामने उसकी पूजा करते दिखाई देते हैं. वह उसका तिलक करते हैं और फिर फूलों की माला पहनाते हैं. इसके बाद ऊपर शॉल डालते हैं. फिर अगले दृश्य में पीएम मोदी उसे लाड़ प्यार करते नजर आते हैं. पीएम मोदी बछड़े को चूमते और हाथों से उसे सहलाते हैं.

पीएम मोदी उसके मस्तक पर सफेद निशान को अंगूली से छूड़कर एहसास करते हैं. बछड़ा भी पीएम मोदी इस इस कदर हिल मिल गया दिखता है कि वह उनके साथ काफी खुश है. बाद में पीएम मोदी उसे गोद में उठाकर ले जाते दिख रहे हैं. एक अन्य दृश्य में पीएम मोदी हरे भरे पार्क में बछड़े को गोद में लेकर टहलते दिख रहे है.

पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'. लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा में हिस्सा लिया

नई दिल्ली: लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री आवास में एक नया मेहमान आया है. यह एक ऐसा मेहमान है जिसकी हिंदू धर्म में पूजा की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसकी जानकरी सोशल मीडिया एक्स पर दी है. पीएम मोदी द्वारा जारी इस पोस्ट में वह इस नए मेहमान के साथ दिख रहे हैं. यह नन्हा मेहमान कोई और नहीं बल्कि गाय का बछड़ा है.

प्रधानमंत्री आवास में रहने वाली प्रिय गौ माता ने इस बछड़े को जन्म दिया है. इस नए मेहमान के आगमन से पीएम मोदी काफी खुश हैं. पीएम मोदी ने इस बछड़े का नाम दीपज्योति रखा है क्योंकि इसके मस्तक पर ज्योति का चिन्ह हैं.

पीएम मोदी ने बछड़े के साथ एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें वह बछड़े को अपने आवास में ले जाते दिखते हैं. फिर मां दुर्गा की मूर्ति के सामने उसकी पूजा करते दिखाई देते हैं. वह उसका तिलक करते हैं और फिर फूलों की माला पहनाते हैं. इसके बाद ऊपर शॉल डालते हैं. फिर अगले दृश्य में पीएम मोदी उसे लाड़ प्यार करते नजर आते हैं. पीएम मोदी बछड़े को चूमते और हाथों से उसे सहलाते हैं.

पीएम मोदी उसके मस्तक पर सफेद निशान को अंगूली से छूड़कर एहसास करते हैं. बछड़ा भी पीएम मोदी इस इस कदर हिल मिल गया दिखता है कि वह उनके साथ काफी खुश है. बाद में पीएम मोदी उसे गोद में उठाकर ले जाते दिख रहे हैं. एक अन्य दृश्य में पीएम मोदी हरे भरे पार्क में बछड़े को गोद में लेकर टहलते दिख रहे है.

पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'. लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने सीजेआई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा में हिस्सा लिया
Last Updated : Sep 14, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.