नई दिल्ली: लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री आवास में एक नया मेहमान आया है. यह एक ऐसा मेहमान है जिसकी हिंदू धर्म में पूजा की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसकी जानकरी सोशल मीडिया एक्स पर दी है. पीएम मोदी द्वारा जारी इस पोस्ट में वह इस नए मेहमान के साथ दिख रहे हैं. यह नन्हा मेहमान कोई और नहीं बल्कि गाय का बछड़ा है.
हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
प्रधानमंत्री आवास में रहने वाली प्रिय गौ माता ने इस बछड़े को जन्म दिया है. इस नए मेहमान के आगमन से पीएम मोदी काफी खुश हैं. पीएम मोदी ने इस बछड़े का नाम दीपज्योति रखा है क्योंकि इसके मस्तक पर ज्योति का चिन्ह हैं.
पीएम मोदी ने बछड़े के साथ एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें वह बछड़े को अपने आवास में ले जाते दिखते हैं. फिर मां दुर्गा की मूर्ति के सामने उसकी पूजा करते दिखाई देते हैं. वह उसका तिलक करते हैं और फिर फूलों की माला पहनाते हैं. इसके बाद ऊपर शॉल डालते हैं. फिर अगले दृश्य में पीएम मोदी उसे लाड़ प्यार करते नजर आते हैं. पीएम मोदी बछड़े को चूमते और हाथों से उसे सहलाते हैं.
A new member at 7, Lok Kalyan Marg!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
Deepjyoti is truly adorable. pic.twitter.com/vBqPYCbbw4
पीएम मोदी उसके मस्तक पर सफेद निशान को अंगूली से छूड़कर एहसास करते हैं. बछड़ा भी पीएम मोदी इस इस कदर हिल मिल गया दिखता है कि वह उनके साथ काफी खुश है. बाद में पीएम मोदी उसे गोद में उठाकर ले जाते दिख रहे हैं. एक अन्य दृश्य में पीएम मोदी हरे भरे पार्क में बछड़े को गोद में लेकर टहलते दिख रहे है.
पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'. लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है. प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है. इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है.