ETV Bharat / bharat

नेपाल बस हादसा: 24 भारतीयों के शवों को वापस लाने के लिए वायुसेना का विशेष विमान रवाना - Nepal bus accident - NEPAL BUS ACCIDENT

Nepal Bus Accident: नेपाल में हुए बस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने अमित शाह से बात की है और जल्द से जल्द सभी शवों को भारत वापस लाने का आग्रह किया है. पढ़ें पूरी खबर...

NEPAL BUS ACCIDENT
नेपाल बस हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2024, 8:33 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 10:19 PM IST

मुंबई: नेपाल बस हादसे में अभी तक 27 भारतीय पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक इन मृतकों में 25 लोग महाराष्ट्र के हैं. इन सभी के शवों को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से भारत लाने की तैयारी की गई है, जो आज शनिवार को नासिक पहुंचेगा. इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की. वहीं, अमित शाह ने सीएम शिंदे को केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. वहीं देर शाम नेपाल में सड़क दुर्घटना में मारे गए 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के पार्थिव शव जलगांव लाए गए.

अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शवों को आबूखैरेनी ग्राम परिषद में रखा गया है और शवों की पहचान की जा रही है. बता दें, नेपाल के तनहुन जिले के ऐनापहारा में 43 यात्रियों से भरी एक बस के मार्सयांगडी नदी में गिर जाने से 27 पर्यटकों की मौत हो गई. बस में ज्यादातर भारतीय पर्यटक थे. सीएम शिंदे ने गृह मंत्री से यात्रियों को वापस लाने में तेजी लाने का अनुरोध किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति भी की है.

सीएम शिंदे ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि नेपाल में महाराष्ट्र के जलगांव सहित भारत से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद है. दुर्भाग्य से, कुछ श्रद्धालुओं की जान चली गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राज्य सरकार नेपाल दूतावास और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय करके यह सुनिश्चित कर रही है कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिले. मृतकों के शवों को महाराष्ट्र वापस लाने के प्रयास भी जारी हैं. राज्य सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए बहुत चिंतित है और इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है.

पढ़ें: नेपाल में 43 लोगों से भरी भारतीय यात्री बस नदी में गिरी, 27 शव बरामद - passenger bus plunged in Nepal

मुंबई: नेपाल बस हादसे में अभी तक 27 भारतीय पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक इन मृतकों में 25 लोग महाराष्ट्र के हैं. इन सभी के शवों को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से भारत लाने की तैयारी की गई है, जो आज शनिवार को नासिक पहुंचेगा. इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की. वहीं, अमित शाह ने सीएम शिंदे को केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. वहीं देर शाम नेपाल में सड़क दुर्घटना में मारे गए 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के पार्थिव शव जलगांव लाए गए.

अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शवों को आबूखैरेनी ग्राम परिषद में रखा गया है और शवों की पहचान की जा रही है. बता दें, नेपाल के तनहुन जिले के ऐनापहारा में 43 यात्रियों से भरी एक बस के मार्सयांगडी नदी में गिर जाने से 27 पर्यटकों की मौत हो गई. बस में ज्यादातर भारतीय पर्यटक थे. सीएम शिंदे ने गृह मंत्री से यात्रियों को वापस लाने में तेजी लाने का अनुरोध किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति भी की है.

सीएम शिंदे ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि नेपाल में महाराष्ट्र के जलगांव सहित भारत से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद है. दुर्भाग्य से, कुछ श्रद्धालुओं की जान चली गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राज्य सरकार नेपाल दूतावास और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय करके यह सुनिश्चित कर रही है कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिले. मृतकों के शवों को महाराष्ट्र वापस लाने के प्रयास भी जारी हैं. राज्य सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए बहुत चिंतित है और इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है.

पढ़ें: नेपाल में 43 लोगों से भरी भारतीय यात्री बस नदी में गिरी, 27 शव बरामद - passenger bus plunged in Nepal

Last Updated : Aug 24, 2024, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.