मुंबई: नेपाल बस हादसे में अभी तक 27 भारतीय पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक इन मृतकों में 25 लोग महाराष्ट्र के हैं. इन सभी के शवों को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से भारत लाने की तैयारी की गई है, जो आज शनिवार को नासिक पहुंचेगा. इस सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की. वहीं, अमित शाह ने सीएम शिंदे को केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है. वहीं देर शाम नेपाल में सड़क दुर्घटना में मारे गए 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के पार्थिव शव जलगांव लाए गए.
#WATCH | Maharashtra: The mortal remains of 25 Indian pilgrims killed in a road accident in Nepal, brought to Jalgaon. pic.twitter.com/DLGxsHgskR
— ANI (@ANI) August 24, 2024
अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शवों को आबूखैरेनी ग्राम परिषद में रखा गया है और शवों की पहचान की जा रही है. बता दें, नेपाल के तनहुन जिले के ऐनापहारा में 43 यात्रियों से भरी एक बस के मार्सयांगडी नदी में गिर जाने से 27 पर्यटकों की मौत हो गई. बस में ज्यादातर भारतीय पर्यटक थे. सीएम शिंदे ने गृह मंत्री से यात्रियों को वापस लाने में तेजी लाने का अनुरोध किया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति भी की है.
#WATCH | Bharatpur, Chitwan, Nepal: Indian Air Force (IAF) airlifts the mortal remains of 25 Indian pilgrims killed in a road accident in Nepal. pic.twitter.com/9zujtihcIv
— ANI (@ANI) August 24, 2024
सीएम शिंदे ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि नेपाल में महाराष्ट्र के जलगांव सहित भारत से तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद है. दुर्भाग्य से, कुछ श्रद्धालुओं की जान चली गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. राज्य सरकार नेपाल दूतावास और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वय करके यह सुनिश्चित कर रही है कि घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिले. मृतकों के शवों को महाराष्ट्र वापस लाने के प्रयास भी जारी हैं. राज्य सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए बहुत चिंतित है और इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है.