ETV Bharat / bharat

नीट यूजी : दूसरे राउंड में नहीं होगा फ्री एग्जिट, कैंडिडेट्स को लेना होगा आवंटित सीट पर डिसीजन - NEET UG 2024

एमबीबीएस एडमिशन के लिए ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू हो गया है. पहले राउंड में कैंडिडेट्स को आवंटित सीट से फ्री एग्जिट मिला था, लेकिन यह फायदा दूसरे राउंड में नहीं मिलेगा. ऐसे में कैंडिडेट्स को आवंटित होने वाली सीट पर डिसीजन लेना होगा.

NEET UG 2024
NEET UG 2024 (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2024, 8:44 AM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की सेंट्रल काउंसलिंग के तहत एमबीबीएस में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया 15 फ़ीसदी कोटा की काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू हो गया है. पहले राउंड में कैंडिडेट्स को आवंटित सीट से फ्री एग्जिट मिला था, लेकिन यह फायदा दूसरे राउंड में नहीं मिलेगा. ऐसे में कैंडिडेट्स को आवंटित होने वाली सीट पर डिसीजन लेना होगा.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह एमसीसी के द्वितीय काउंसलिंग राउंड में प्रथम की तरह फ्री एग्जिट नहीं है, कैंडिडेट को इस राउंड मे अपना अलॉटेड कॉलेज को जॉइन करने या फिर रिपोर्टिंग न करने का डिसीजन लेना है. कैंडिडेट्स अपने अलॉटेड कॉलेज को जॉइन नहीं करेंगे, वे एग्जिट विथ फॉर फिटर का चयन कर सकते है. इस ऑप्शन के तहत कैंडिडेट्स की सिक्योरिटी डिपोजिट एमसीसी जब्त कर लेगी.

पढ़ें: NEET UG 2024: दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 6130 सरकारी एमबीबीएस सीटों पर मिलेगा प्रवेश - NEET UG 2024

साथ ही उन्हें एमसीसी के थर्ड राउंड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए नया रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी डिपोजिट जमा करनी होगी, तभी ही वे उसमें पार्टिसिपेट कर पाएंगे. ऐसे कैंडिडेट जो थर्ड राउंड में हिस्सा लेने की इच्छा रखते है, उन्हें अपने अलॉटेड कॉलेज को जॉइन करना होगा व सेकंड राउंड से अलॉटेड कॉलेज की एडमिशन अथॉरिटी को भी अपने थर्ड राउंड मे हिस्सा लेने की विलिंगनेस को भी बताना होगा. यदि कैंडिडेट अपने सेकंड राउंड अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है और आगे के राउंड में शामिल नहीं होना है तो उसे एडमिशन अथॉरिटी को इस बारे भी सूचित करना होगा. एमसीसी की थर्ड राउंड काउंसलिंग 26 सितम्बर से प्रस्तावित है.

कैंडिडेट्स को लेना होगा आवंटित सीट पर डिसीजन
कैंडिडेट्स को लेना होगा आवंटित सीट पर डिसीजन (फाइल फोटो)

कैंडिडेट को यह दी गई सलाह : पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही चॉइस फिलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया है. यह 10 सितम्बर के मध्य चलेगा. कैंडिडेट अपनी ध्यान से चॉइस भरें व संबंधित कॉलेज की फीस का जरूर देखें, भरने के बाद ही चॉइस को लॉक करें, क्योंकि एक बार चॉइस सबमिट होने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. कैंडिडेट 10 सितंबर को शाम 4:00 से रात 11:55 तक चॉइस को लॉक कर सकता है.

पढ़ें: नीट यूजी : 453 कैंडिडेट ने स्टेटस बदलकर किया NRI, अब मिल सकेगा Seats का फायदा - NEET UG 2024

13 सितम्बर को होगा दूसरा सीट एलॉटमेंट: कैंडिडेट के चॉइस लॉक नहीं करने पर ऑटो लॉक हो जाएगी. द्वितीय राउंड का सीट अलॉटमेंट 13 सितम्बर को जारी होगा. कैंडिडेट्स अलॉटेड कॉलेज का ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट भी कर सकेंगे. अलॉटमेंट जारी होने के बाद कैंडिडेट को 14 से 20 सितंबर के तक अलॉटेड मेडिकल, डेंटल व नर्सिंग कॉलेज में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थिति देनी होगी. संस्थान में मूल प्रमाण पत्रों के साथ फोटो कॉपी के दो सेट भी कैंडिडेट को लेकर जाने होंगे मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटो कॉपी व फीस का शुल्क भी जमा कराना होगा.

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी की सेंट्रल काउंसलिंग के तहत एमबीबीएस में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया 15 फ़ीसदी कोटा की काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू हो गया है. पहले राउंड में कैंडिडेट्स को आवंटित सीट से फ्री एग्जिट मिला था, लेकिन यह फायदा दूसरे राउंड में नहीं मिलेगा. ऐसे में कैंडिडेट्स को आवंटित होने वाली सीट पर डिसीजन लेना होगा.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि यह एमसीसी के द्वितीय काउंसलिंग राउंड में प्रथम की तरह फ्री एग्जिट नहीं है, कैंडिडेट को इस राउंड मे अपना अलॉटेड कॉलेज को जॉइन करने या फिर रिपोर्टिंग न करने का डिसीजन लेना है. कैंडिडेट्स अपने अलॉटेड कॉलेज को जॉइन नहीं करेंगे, वे एग्जिट विथ फॉर फिटर का चयन कर सकते है. इस ऑप्शन के तहत कैंडिडेट्स की सिक्योरिटी डिपोजिट एमसीसी जब्त कर लेगी.

पढ़ें: NEET UG 2024: दूसरे राउंड की काउंसलिंग में 6130 सरकारी एमबीबीएस सीटों पर मिलेगा प्रवेश - NEET UG 2024

साथ ही उन्हें एमसीसी के थर्ड राउंड काउंसलिंग में शामिल होने के लिए नया रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी डिपोजिट जमा करनी होगी, तभी ही वे उसमें पार्टिसिपेट कर पाएंगे. ऐसे कैंडिडेट जो थर्ड राउंड में हिस्सा लेने की इच्छा रखते है, उन्हें अपने अलॉटेड कॉलेज को जॉइन करना होगा व सेकंड राउंड से अलॉटेड कॉलेज की एडमिशन अथॉरिटी को भी अपने थर्ड राउंड मे हिस्सा लेने की विलिंगनेस को भी बताना होगा. यदि कैंडिडेट अपने सेकंड राउंड अलॉटेड कॉलेज से संतुष्ट है और आगे के राउंड में शामिल नहीं होना है तो उसे एडमिशन अथॉरिटी को इस बारे भी सूचित करना होगा. एमसीसी की थर्ड राउंड काउंसलिंग 26 सितम्बर से प्रस्तावित है.

कैंडिडेट्स को लेना होगा आवंटित सीट पर डिसीजन
कैंडिडेट्स को लेना होगा आवंटित सीट पर डिसीजन (फाइल फोटो)

कैंडिडेट को यह दी गई सलाह : पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही चॉइस फिलिंग का प्रोसेस भी शुरू हो गया है. यह 10 सितम्बर के मध्य चलेगा. कैंडिडेट अपनी ध्यान से चॉइस भरें व संबंधित कॉलेज की फीस का जरूर देखें, भरने के बाद ही चॉइस को लॉक करें, क्योंकि एक बार चॉइस सबमिट होने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. कैंडिडेट 10 सितंबर को शाम 4:00 से रात 11:55 तक चॉइस को लॉक कर सकता है.

पढ़ें: नीट यूजी : 453 कैंडिडेट ने स्टेटस बदलकर किया NRI, अब मिल सकेगा Seats का फायदा - NEET UG 2024

13 सितम्बर को होगा दूसरा सीट एलॉटमेंट: कैंडिडेट के चॉइस लॉक नहीं करने पर ऑटो लॉक हो जाएगी. द्वितीय राउंड का सीट अलॉटमेंट 13 सितम्बर को जारी होगा. कैंडिडेट्स अलॉटेड कॉलेज का ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट भी कर सकेंगे. अलॉटमेंट जारी होने के बाद कैंडिडेट को 14 से 20 सितंबर के तक अलॉटेड मेडिकल, डेंटल व नर्सिंग कॉलेज में ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ उपस्थिति देनी होगी. संस्थान में मूल प्रमाण पत्रों के साथ फोटो कॉपी के दो सेट भी कैंडिडेट को लेकर जाने होंगे मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटो कॉपी व फीस का शुल्क भी जमा कराना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.