ETV Bharat / bharat

NEET 2024: NTA का नया कारनामा, छात्रा को नई मार्कशीट जारी की, अंक घटाकर 640 से 172 किया - NEET UG 2024 - NEET UG 2024

NEET-UG 2024 Yavatmal Student marks degraded: प्रवेश परीक्षाओं में गड़बड़ी और पेपर लीक को लेकर विवादों में घिरी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की नई गड़बड़ी सामने आई है. एनटीए ने महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की एक छात्रा को कथित तौर पर नई मार्कशीट जारी कर दी ह.

NEET-UG 2024 Yavatmal Student marks degraded
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 8:21 PM IST

यवतमाल: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच एक नया मामला सामने आ गया है. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की एक छात्रा ने दावा किया है कि एनटीए द्वारा उसे नई मार्कशीट जारी की गई है, जबकि उसे दोबारा परीक्षा नहीं देनी थी.

यवतमाल के अरनी की छात्रा भूमिका डांगे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित की गई 'नीट' की दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं होना था. हालांकि, उसे नई मार्कशीट मिली और उसके अंक 640 से घटाकर सीधे 172 कर दिए गए हैं. जिससे छात्रा को प्रवेश मिलना मुश्किल हो जाएगा.

छात्रा की नई मार्कशीट
छात्रा की नई मार्कशीट (ETV Bharat)

भूमिका ने 5 मई को हुई नीट-यूजी 2024 परीक्षा में 640 अंक हासिल किए थे और उसकी ऑल इंडिया रैंक 11,769 थी. लेकिन नई मार्कशीट में उसके अंक घटकर 172 रह गए और उसकी रैंक 11 हजार से घटकर सीधे 11,15,845 हो गई.

गौरतलब है कि एनटीए ने केवल 1500 छात्रों की दोबारा परीक्षा ली थी, जिन्हें ग्रेस अंक दिए गए थे. लेकिन परीक्षा में केवल 52 प्रतिशत छात्र ही शामिल हुए. अन्य ने दोबारा परीक्षा नहीं दी थी.

NEET-UG का आयोजन NTA द्वारा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस (MBBS, BDS) आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. नीट यूजी 2024 परीक्षा (NEET-UG, 2024) 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. 4 जून को परिणाम घोषित किए गए.

रिजल्ट घोषित होने बाद पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे थे. एनटीए के 1500 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने पर भी विवाद हुआ था. जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने सभी 1500 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें- नीट यूजी पेपर लीक मामले में IIT मद्रास को नहीं मिली बड़ी गड़बड़ी, केंद्र का हलफनामा

यवतमाल: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच एक नया मामला सामने आ गया है. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की एक छात्रा ने दावा किया है कि एनटीए द्वारा उसे नई मार्कशीट जारी की गई है, जबकि उसे दोबारा परीक्षा नहीं देनी थी.

यवतमाल के अरनी की छात्रा भूमिका डांगे को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोजित की गई 'नीट' की दोबारा परीक्षा में शामिल नहीं होना था. हालांकि, उसे नई मार्कशीट मिली और उसके अंक 640 से घटाकर सीधे 172 कर दिए गए हैं. जिससे छात्रा को प्रवेश मिलना मुश्किल हो जाएगा.

छात्रा की नई मार्कशीट
छात्रा की नई मार्कशीट (ETV Bharat)

भूमिका ने 5 मई को हुई नीट-यूजी 2024 परीक्षा में 640 अंक हासिल किए थे और उसकी ऑल इंडिया रैंक 11,769 थी. लेकिन नई मार्कशीट में उसके अंक घटकर 172 रह गए और उसकी रैंक 11 हजार से घटकर सीधे 11,15,845 हो गई.

गौरतलब है कि एनटीए ने केवल 1500 छात्रों की दोबारा परीक्षा ली थी, जिन्हें ग्रेस अंक दिए गए थे. लेकिन परीक्षा में केवल 52 प्रतिशत छात्र ही शामिल हुए. अन्य ने दोबारा परीक्षा नहीं दी थी.

NEET-UG का आयोजन NTA द्वारा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस (MBBS, BDS) आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. नीट यूजी 2024 परीक्षा (NEET-UG, 2024) 5 मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. इसमें लगभग 24 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. 4 जून को परिणाम घोषित किए गए.

रिजल्ट घोषित होने बाद पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे थे. एनटीए के 1500 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने पर भी विवाद हुआ था. जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने सभी 1500 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें- नीट यूजी पेपर लीक मामले में IIT मद्रास को नहीं मिली बड़ी गड़बड़ी, केंद्र का हलफनामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.