कोटा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2024) के क्वालीफाई कर चुके बच्चों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 2024 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके जरिए देश डीम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स व जिप्मेर में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू होगी. यह क्रम काउंसलिंग का क्रम 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा. ऐसे में करीब 2 महीने से ज्यादा नीट यूजी की 15 फ़ीसदी सेंट्रल कोटा की काउंसलिंग चलेगी. वर्तमान में एमसीसी ने 4 राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है, जिसमें चौथा स्ट्रे वैकेंसी का है. पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग की फीस के बारे में जानकारी पहले राउंड के एक या दो दिन पहले जारी होगी.
अलग-अलग ही होगी सेंट्रल और स्टेट की काउंसलिंगः एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि लगातार यह बात सामने आ रही थी कि इस बार सभी सीटों पर सेंट्रल और स्टेट की कॉमन काउंसलिंग हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सेंट्रल और स्टेट की काउंसलिंग अलग-अलग ही आयोजित की जा रही है. एमसीसी केवल ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की ऑनलाइन काउंसलिंग करवा रहा है. ऐसे में कुछ दिन के बाद राज्यों के मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड अपनी 85 प्रतिशत कोटा काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी कर देंगे.
इन्हें भी पढ़ें :
यह रहेगा पहले राउंड का शेड्यूल :
- सीट मैट्रिक्स 14 से 16 अगस्त के बीच जारी होगी.
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 14 से 21 अगस्त.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 16 से 20 अगस्त.
- सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अगस्त.
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त.
- रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 29 अगस्त के बीच.
यह रहेगा दूसरे राउंड का शेड्यूल :
- सीट मैट्रिक्स 4 से 5 सितंबर के बीच जारी होगी.
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 5 से 10 सितंबर.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 6 से 10 सितंबर.
- सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 11 से 12 सितंबर.
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर.
- रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 14 से 20 सितंबर के बीच.
यह रहेगा तीसरा राउंड का शेड्यूल :
- सीट मैट्रिक्स 25 से 26 सितंबर के बीच जारी होगी.
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 26 सितंबर से 2 अक्टूबर.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 27 सितंबर से 2 अक्टूबर.
- सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 3 से 4 अक्टूबर.
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 5 अक्टूबर.
- रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 6 से 12 अक्टूबर के बीच.
यह रहेगा चौथे यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल :
- सीट मैट्रिक्स 16 अक्टूबर के बीच जारी होगी.
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 16 से 20 अक्टूबर.
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 17 से 20 अक्टूबर.
- सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अक्टूबर.
- सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अक्टूबर.
- रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 30 अक्टूबर के बीच.