ETV Bharat / bharat

NEET UG 2024 : MCC ने जारी किया UG Counselling का शेडयूल, 14 अगस्त से 30 अक्टूबर तक होगी मेडिकल काउंसलिंग - Counselling Schedule - COUNSELLING SCHEDULE

NEET UG 2024 Counselling Schedule, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 2024 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. एससीसी ने इसके जरिए देश डीम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स व जिप्मेर में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. कैंडिडेट नीट यूजी का दोबारा परिणाम जारी होने के बाद ही इसका इंतजार कर रहे थे.

NEET UG 2024
काउंसलिंग का शेड्यूल जारी (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 10:50 PM IST

कोटा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2024) के क्वालीफाई कर चुके बच्चों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 2024 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके जरिए देश डीम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स व जिप्मेर में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू होगी. यह क्रम काउंसलिंग का क्रम 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा. ऐसे में करीब 2 महीने से ज्यादा नीट यूजी की 15 फ़ीसदी सेंट्रल कोटा की काउंसलिंग चलेगी. वर्तमान में एमसीसी ने 4 राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है, जिसमें चौथा स्ट्रे वैकेंसी का है. पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग की फीस के बारे में जानकारी पहले राउंड के एक या दो दिन पहले जारी होगी.

अलग-अलग ही होगी सेंट्रल और स्टेट की काउंसलिंगः एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि लगातार यह बात सामने आ रही थी कि इस बार सभी सीटों पर सेंट्रल और स्टेट की कॉमन काउंसलिंग हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सेंट्रल और स्टेट की काउंसलिंग अलग-अलग ही आयोजित की जा रही है. एमसीसी केवल ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की ऑनलाइन काउंसलिंग करवा रहा है. ऐसे में कुछ दिन के बाद राज्यों के मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड अपनी 85 प्रतिशत कोटा काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी कर देंगे.

इन्हें भी पढ़ें :

NEET UG 2024 : क्वालीफाई कैंडिडेट के लिए खुशखबरी, MCC की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी! - MCC Counseling

NEET UG Toppers : सीकर के आगे होने पर बोले एक्पर्ट- यह शहर नहीं परीक्षा केंद्र का परिणाम, कोटा हर क्षेत्र में रहा है आगे - NEET UG Result 2024

सुप्रीम कोर्ट का RE-NEET से इनकार, अगस्त में काउंसलिंग और अक्टूबर में मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा नया सेशन - SC Verdict on RE NEET

NEET UG 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में 2 अंक कम हुई कटऑफ, टॉपर्स में राजस्थान सबसे आगे - NEET UG Revised Result

Kota Coaching Industry : छात्र घटे तो डगमगाई कोटा की अर्थव्यवस्था, लोगों का रोजगार छीना, ये आंकड़े चौंका देंगे - Students in Kota

Kota Institute Fees : मेडिकल-इंजीनियरिंग करना इस साल किफायती, महज 2 लाख में कर सकते हैं पूरे साल पढ़ाई - Kota Coaching

यह रहेगा पहले राउंड का शेड्यूल :

  1. सीट मैट्रिक्स 14 से 16 अगस्त के बीच जारी होगी.
  2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 14 से 21 अगस्त.
  3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 16 से 20 अगस्त.
  4. सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अगस्त.
  5. सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त.
  6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 29 अगस्त के बीच.

यह रहेगा दूसरे राउंड का शेड्यूल :

  1. सीट मैट्रिक्स 4 से 5 सितंबर के बीच जारी होगी.
  2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 5 से 10 सितंबर.
  3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 6 से 10 सितंबर.
  4. सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 11 से 12 सितंबर.
  5. सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर.
  6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 14 से 20 सितंबर के बीच.

यह रहेगा तीसरा राउंड का शेड्यूल :

  1. सीट मैट्रिक्स 25 से 26 सितंबर के बीच जारी होगी.
  2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 26 सितंबर से 2 अक्टूबर.
  3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 27 सितंबर से 2 अक्टूबर.
  4. सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 3 से 4 अक्टूबर.
  5. सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 5 अक्टूबर.
  6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 6 से 12 अक्टूबर के बीच.

यह रहेगा चौथे यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल :

  1. सीट मैट्रिक्स 16 अक्टूबर के बीच जारी होगी.
  2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 16 से 20 अक्टूबर.
  3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 17 से 20 अक्टूबर.
  4. सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अक्टूबर.
  5. सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अक्टूबर.
  6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 30 अक्टूबर के बीच.

कोटा. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2024) के क्वालीफाई कर चुके बच्चों के लिए बड़ी खबर है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 2024 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके जरिए देश डीम्ड, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एम्स व जिप्मेर में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार 14 अगस्त से काउंसलिंग शुरू होगी. यह क्रम काउंसलिंग का क्रम 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा. ऐसे में करीब 2 महीने से ज्यादा नीट यूजी की 15 फ़ीसदी सेंट्रल कोटा की काउंसलिंग चलेगी. वर्तमान में एमसीसी ने 4 राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया है, जिसमें चौथा स्ट्रे वैकेंसी का है. पारिजात मिश्रा ने बताया कि सीट मैट्रिक्स और काउंसलिंग की फीस के बारे में जानकारी पहले राउंड के एक या दो दिन पहले जारी होगी.

अलग-अलग ही होगी सेंट्रल और स्टेट की काउंसलिंगः एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि लगातार यह बात सामने आ रही थी कि इस बार सभी सीटों पर सेंट्रल और स्टेट की कॉमन काउंसलिंग हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. सेंट्रल और स्टेट की काउंसलिंग अलग-अलग ही आयोजित की जा रही है. एमसीसी केवल ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की ऑनलाइन काउंसलिंग करवा रहा है. ऐसे में कुछ दिन के बाद राज्यों के मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड अपनी 85 प्रतिशत कोटा काउंसलिंग का नोटिफिकेशन जारी कर देंगे.

इन्हें भी पढ़ें :

NEET UG 2024 : क्वालीफाई कैंडिडेट के लिए खुशखबरी, MCC की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी! - MCC Counseling

NEET UG Toppers : सीकर के आगे होने पर बोले एक्पर्ट- यह शहर नहीं परीक्षा केंद्र का परिणाम, कोटा हर क्षेत्र में रहा है आगे - NEET UG Result 2024

सुप्रीम कोर्ट का RE-NEET से इनकार, अगस्त में काउंसलिंग और अक्टूबर में मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा नया सेशन - SC Verdict on RE NEET

NEET UG 2024: रिवाइज्ड रिजल्ट में 2 अंक कम हुई कटऑफ, टॉपर्स में राजस्थान सबसे आगे - NEET UG Revised Result

Kota Coaching Industry : छात्र घटे तो डगमगाई कोटा की अर्थव्यवस्था, लोगों का रोजगार छीना, ये आंकड़े चौंका देंगे - Students in Kota

Kota Institute Fees : मेडिकल-इंजीनियरिंग करना इस साल किफायती, महज 2 लाख में कर सकते हैं पूरे साल पढ़ाई - Kota Coaching

यह रहेगा पहले राउंड का शेड्यूल :

  1. सीट मैट्रिक्स 14 से 16 अगस्त के बीच जारी होगी.
  2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 14 से 21 अगस्त.
  3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 16 से 20 अगस्त.
  4. सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अगस्त.
  5. सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त.
  6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 29 अगस्त के बीच.

यह रहेगा दूसरे राउंड का शेड्यूल :

  1. सीट मैट्रिक्स 4 से 5 सितंबर के बीच जारी होगी.
  2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 5 से 10 सितंबर.
  3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 6 से 10 सितंबर.
  4. सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 11 से 12 सितंबर.
  5. सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 13 सितंबर.
  6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 14 से 20 सितंबर के बीच.

यह रहेगा तीसरा राउंड का शेड्यूल :

  1. सीट मैट्रिक्स 25 से 26 सितंबर के बीच जारी होगी.
  2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 26 सितंबर से 2 अक्टूबर.
  3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 27 सितंबर से 2 अक्टूबर.
  4. सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 3 से 4 अक्टूबर.
  5. सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 5 अक्टूबर.
  6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 6 से 12 अक्टूबर के बीच.

यह रहेगा चौथे यानी स्ट्रे वैकेंसी राउंड का शेड्यूल :

  1. सीट मैट्रिक्स 16 अक्टूबर के बीच जारी होगी.
  2. रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान 16 से 20 अक्टूबर.
  3. चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 17 से 20 अक्टूबर.
  4. सीट एलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अक्टूबर.
  5. सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 23 अक्टूबर.
  6. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग 24 से 30 अक्टूबर के बीच.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.