ETV Bharat / bharat

NEET UG 2024: 18 से 20 मार्च तक ओपन होगी करेक्शन विंडो, इस बार हर जानकारी में होगा सुधार

नीट यूजी 2024 की परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन वर्तमान में 16 मार्च तक चालू रहेंगे. इस बीच एनटीए ने करेक्शन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. अभ्यर्थी 18 से 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे.

NEET UG 2024
NEET UG 2024: 18 से 20 मार्च तक ओपन होगी करेक्शन विंडो, इस बार हर जानकारी में होगा सुधार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 3:59 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2024 की परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वर्तमान में 16 मार्च तक चालू रहेंगे. वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 18 से 20 मार्च के बीच अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे.

इस बार एनटीए यह सुविधा विद्यार्थियों को दी है कि वह अपनी भरी गई हर जानकारी में सुधार कर सकेंगे. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों को अपने अपलोड किए गए सभी डॉक्यूमेंट में बदलाव करने का मौका दिया गया है. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के दौरान भरी गई सभी जानकारी को भी वह बदल सकते हैं. ऐसा पहली बार एनटीए ने किया है.

पढ़ें: चार दशक बाद राजस्थान से हुआ महिला खिलाड़ी भारतीय टीम में चयन, कोटा में हुआ स्वागत

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव संभव नहीं होगा. दूसरी तरफ सभी अभ्यर्थी आधार री-ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस भी कर सकेंगे. यह सुविधा भी 20 मार्च रात 11:50 तक अभ्यर्थियों को मिलेगी. अभ्यर्थियों को कुछ चिह्नित त्रुटि सुधार के लिए शुल्क भी देनी होगी. इनमें जेंडर, कैटेगरी, सबकैटेगरी शामिल है. यह शुल्क भी नॉन रिफंडेबल होगा. त्रुटि सुधार से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ या जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए के फोन नम्बर 011 40759000 व ईमेल आईडी neet@nta.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं.

अभ्यर्थी इनमें बदलाव कर सकेंगे

  1. अभ्यर्थी स्वयं का नाम
  2. पिता या माता का नाम
  3. जन्म की तारीख
  4. लिंग
  5. वर्ग
  6. प्रश्न पत्र का माध्यम
  7. स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी
  8. एग्जामिनेशन सिटी
  9. शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12)
  10. कैटेगरी
  11. सबकेटेगिरी/पीडब्ल्यूडी
  12. पता (स्थायी और वर्तमान)
  13. इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर
  14. अभ्यर्थी की फोटो
  15. साइन

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2024 की परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वर्तमान में 16 मार्च तक चालू रहेंगे. वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 18 से 20 मार्च के बीच अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे.

इस बार एनटीए यह सुविधा विद्यार्थियों को दी है कि वह अपनी भरी गई हर जानकारी में सुधार कर सकेंगे. कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार अभ्यर्थियों को अपने अपलोड किए गए सभी डॉक्यूमेंट में बदलाव करने का मौका दिया गया है. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन के दौरान भरी गई सभी जानकारी को भी वह बदल सकते हैं. ऐसा पहली बार एनटीए ने किया है.

पढ़ें: चार दशक बाद राजस्थान से हुआ महिला खिलाड़ी भारतीय टीम में चयन, कोटा में हुआ स्वागत

मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में बदलाव संभव नहीं होगा. दूसरी तरफ सभी अभ्यर्थी आधार री-ऑथेंटिकेशन का प्रोसेस भी कर सकेंगे. यह सुविधा भी 20 मार्च रात 11:50 तक अभ्यर्थियों को मिलेगी. अभ्यर्थियों को कुछ चिह्नित त्रुटि सुधार के लिए शुल्क भी देनी होगी. इनमें जेंडर, कैटेगरी, सबकैटेगरी शामिल है. यह शुल्क भी नॉन रिफंडेबल होगा. त्रुटि सुधार से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ या जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए के फोन नम्बर 011 40759000 व ईमेल आईडी neet@nta.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं.

अभ्यर्थी इनमें बदलाव कर सकेंगे

  1. अभ्यर्थी स्वयं का नाम
  2. पिता या माता का नाम
  3. जन्म की तारीख
  4. लिंग
  5. वर्ग
  6. प्रश्न पत्र का माध्यम
  7. स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी
  8. एग्जामिनेशन सिटी
  9. शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12)
  10. कैटेगरी
  11. सबकेटेगिरी/पीडब्ल्यूडी
  12. पता (स्थायी और वर्तमान)
  13. इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर
  14. अभ्यर्थी की फोटो
  15. साइन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.