कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG 2024) से जुड़ा डेटा सार्वजनिक किया है. इसमें सामने आया है कि अभ्यर्थियों की संख्या साल 2023 से 2024 में 15.26 फीसदी बढ़ी है.
एनटीए के जोनल कोऑर्डिनेटर, राजस्थान प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि बीते साल 2023 में 20.87 लाख अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन था. इस बार यह संख्या 24.06 लाख है. यह बीते साल की अपेक्षा 15.26 फीसदी यानी 318541 स्टूडेंट्स बढ़ गए हैं.
उन्होंने बताया कि बीते साल एमबीबीएस की एक सीट के लिए 19 कैंडिडेट के बीच में कंपटीशन था, जो इस बार बढ़कर 22 स्टूडेंट्स के बीच में हो गया है. भारत में काउंसलिंग के दौरान साल 2023 में एमबीबीएस की 108915 सीट थीं, जो वर्तमान में बढ़कर 109145 हो गई है. हालांकि, इस साल भी अगर एमबीबीएस की सीट बढ़ती है तो यह कंपटीशन कम हो जाएगा.
यूपी रजिस्ट्रेशन में टॉप पर : प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं. इनकी संख्या 341965 है. महाराष्ट्र 281872 रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरे नंबर पर है. राजस्थान 197177 रजिस्ट्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर है.
बीते साल 2023 में महाराष्ट्र 2.77 लाख रजिस्ट्रेशन के बदौलत नंबर वन था. दूसरे नंबर पर यूपी 2.73 लाख रजिस्ट्रेशन और तीसरे नंबर पर राजस्थान से 1.48 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे. इस बार उत्तर प्रदेश में 68393 रजिस्ट्रेशन बढ़े हैं, जबकि राजस्थान में 48813 और महाराष्ट्र में महज 3969 रजिस्ट्रेशन बढ़ें हैं.