ETV Bharat / bharat

NTA की सफाई पर नीट की तैयारी कराने वाले शिक्षकों ने उठाए सवाल, रिजल्ट को रद्द कर री चेकिंग की मांग - NEET EXAM RESULT CONTROVERSY UPDATE - NEET EXAM RESULT CONTROVERSY UPDATE

NEET Exam Controversy Update: नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद से कई तरह के सवाल खड़े हुए. विद्यार्थियों, अभिभावकों और टीचर्स का मानना है कि इस बार NTA के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में कई गड़बड़ियां हैं. इन आरोपों पर नीट के अध्यापकों ने गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

NEET Exam Controversy Update
NEET Exam Controversy Update (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 7, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 3:34 PM IST

NTA की सफाई पर नीट के टीचरों ने उठाए सवाल, रिजल्ट को रद्द कर री चेकिंग की मांग (Etv Bharat)

गुरुग्राम: 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. रिजल्ट की घोषणा के कुछ ही देर बाद ही सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए और ये मुद्दा भी ट्रेडिंग करने लगा. विद्यार्थियों, अभिभावकों और टीचर्स का मानना है कि इस बार NTA के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में कई गड़बड़ियां हैं. हालांकि इन सवालों को लेकर NTA(NATIONAL TESTING AGENCY) के द्वारा बयान भी जारी किया गया, लेकिन उससे कोई भी संतुष्ट नजर नहीं आ रहा.

नीट परीक्षा रिजल्ट 2024: दरअसल देश के जाने-माने कोचिंग सेंटर के टीचर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. उन्होंने NTA के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में गड़बड़ियों का दावा करते हुए कहा कि इस बार 67 बच्चे ऐसे हैं. जिनको 720 में से 720 अंक दिए गए हैं, जो नामुमकिन सा लगता है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद ये सामने आया है कि इसमें से कुछ बच्चे ऐसे हैं, जो एक ही सेंटर से हैं और उनको 720 नंबर दिए गए. जो गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नीट एग्जाम में टेक्निकली या तो विद्यार्थी के 720 नंबर आते हैं या 716. आज तक किसी के 718 या 719 नंबर नहीं आए, लेकिन इस बार कुछ बच्चों को 717 और 718 नंबर भी दिए गए हैं.

गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस: गुरुग्राम में नीट बायोलॉजी टीचरों ने कहा "NTA परीक्षा से सिर्फ होनहार बच्चों का भविष्य निर्धारित होता है, बल्कि देश के भावी डॉक्टर भी इसी परीक्षा के बाद अच्छे कॉलेज में दाखिला लेकर डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं. हालांकि परीक्षा बहुत ही कठिन होती है. यहां तक की पूरे देश भर में इस परीक्षा में पूरे अंक लाने वाले महज चंद ही बच्चे होते हैं, लेकिन इस बार जब नीट की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया, तो उस पर कई सवाल खड़े हुए. कोई इस रिजल्ट को स्कैम बता रहा है, तो कोई इसको धांधली करार दे रहा है, क्योंकि इस रिजल्ट में कई ऐसे इत्तेफाक हैं. जो इससे पहले कभी नहीं देखे गए."

नीट रिजल्ट में धांधली के आरोप: हालांकि इस पूरे विवाद पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के द्वारा बयान जारी किया गया है. जिसमें NTA ने ये बताया कि कुछ एग्जाम सेंटर पर देरी होने के कारण बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. जिस पर लोगों का कहना है कि आखिरकार किस आधार पर ग्रेस मार्क्स दिए दिए गए हैं. कितने बच्चों को दिए गए हैं? ये NTA स्पष्ट करें. यही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि उसे पर तो रैंकिंग में भी धांधली की गई है.

NTA से स्पस्टीकरण की मांग: वहीं लोगों का कहना है कि नीट परीक्षा पर ना सिर्फ देश के भावी डॉक्टर का भविष्य टिका है, बल्कि बच्चे इस रिजल्ट से काफी डिप्रेशन में भी हैं. बच्चे कुछ गलत कदम ना उठाएं. उससे पहले ही NTA को इस रिजल्ट को लेकर स्पष्टीकरण देना होगा और अगर रिजल्ट में खामियां हैं, तो रिजल्ट को रद्द करके दोबारा री चेक करना होगा.

ये भी पढ़ें- Neet 2024 Result: पहले ही प्रयास में Neet में लहराया परचम, हासिल किए 720 में से 710 अंक, जानिए सफलता के मंत्र - Disha Aggarwal Topped In Neet Exam

ये भी पढ़ें- Neet में गाड़े सफलता के झंडे, मिलिए हरियाणा के इन 3 होनहारों से - Haryana Students In Neet Exam

NTA की सफाई पर नीट के टीचरों ने उठाए सवाल, रिजल्ट को रद्द कर री चेकिंग की मांग (Etv Bharat)

गुरुग्राम: 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. रिजल्ट की घोषणा के कुछ ही देर बाद ही सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए और ये मुद्दा भी ट्रेडिंग करने लगा. विद्यार्थियों, अभिभावकों और टीचर्स का मानना है कि इस बार NTA के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में कई गड़बड़ियां हैं. हालांकि इन सवालों को लेकर NTA(NATIONAL TESTING AGENCY) के द्वारा बयान भी जारी किया गया, लेकिन उससे कोई भी संतुष्ट नजर नहीं आ रहा.

नीट परीक्षा रिजल्ट 2024: दरअसल देश के जाने-माने कोचिंग सेंटर के टीचर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. उन्होंने NTA के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में गड़बड़ियों का दावा करते हुए कहा कि इस बार 67 बच्चे ऐसे हैं. जिनको 720 में से 720 अंक दिए गए हैं, जो नामुमकिन सा लगता है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट के बाद ये सामने आया है कि इसमें से कुछ बच्चे ऐसे हैं, जो एक ही सेंटर से हैं और उनको 720 नंबर दिए गए. जो गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि नीट एग्जाम में टेक्निकली या तो विद्यार्थी के 720 नंबर आते हैं या 716. आज तक किसी के 718 या 719 नंबर नहीं आए, लेकिन इस बार कुछ बच्चों को 717 और 718 नंबर भी दिए गए हैं.

गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस: गुरुग्राम में नीट बायोलॉजी टीचरों ने कहा "NTA परीक्षा से सिर्फ होनहार बच्चों का भविष्य निर्धारित होता है, बल्कि देश के भावी डॉक्टर भी इसी परीक्षा के बाद अच्छे कॉलेज में दाखिला लेकर डॉक्टरी की पढ़ाई करते हैं. हालांकि परीक्षा बहुत ही कठिन होती है. यहां तक की पूरे देश भर में इस परीक्षा में पूरे अंक लाने वाले महज चंद ही बच्चे होते हैं, लेकिन इस बार जब नीट की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया, तो उस पर कई सवाल खड़े हुए. कोई इस रिजल्ट को स्कैम बता रहा है, तो कोई इसको धांधली करार दे रहा है, क्योंकि इस रिजल्ट में कई ऐसे इत्तेफाक हैं. जो इससे पहले कभी नहीं देखे गए."

नीट रिजल्ट में धांधली के आरोप: हालांकि इस पूरे विवाद पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के द्वारा बयान जारी किया गया है. जिसमें NTA ने ये बताया कि कुछ एग्जाम सेंटर पर देरी होने के कारण बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं. जिस पर लोगों का कहना है कि आखिरकार किस आधार पर ग्रेस मार्क्स दिए दिए गए हैं. कितने बच्चों को दिए गए हैं? ये NTA स्पष्ट करें. यही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि उसे पर तो रैंकिंग में भी धांधली की गई है.

NTA से स्पस्टीकरण की मांग: वहीं लोगों का कहना है कि नीट परीक्षा पर ना सिर्फ देश के भावी डॉक्टर का भविष्य टिका है, बल्कि बच्चे इस रिजल्ट से काफी डिप्रेशन में भी हैं. बच्चे कुछ गलत कदम ना उठाएं. उससे पहले ही NTA को इस रिजल्ट को लेकर स्पष्टीकरण देना होगा और अगर रिजल्ट में खामियां हैं, तो रिजल्ट को रद्द करके दोबारा री चेक करना होगा.

ये भी पढ़ें- Neet 2024 Result: पहले ही प्रयास में Neet में लहराया परचम, हासिल किए 720 में से 710 अंक, जानिए सफलता के मंत्र - Disha Aggarwal Topped In Neet Exam

ये भी पढ़ें- Neet में गाड़े सफलता के झंडे, मिलिए हरियाणा के इन 3 होनहारों से - Haryana Students In Neet Exam

Last Updated : Jun 7, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.