चंडीगढ़: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा. ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की बात भी कही है. वहीं, कुछ खिलाड़ी पीएम से बातचीत करने के लिए ऑनलाइन भी जुड़े. वहीं, हरियाणा के स्टार प्लेयर नीरज चोपड़ा से भी मोदी ने खास बातचीत की है. दोनों की इस खास बातचीत का ट्वीट हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी शेयर किया है.
पीएम ने नीरज चोपड़ा से की डिमांड: भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से तो पीएम मोदी ने खास डिमांड की. पीएम ने नीरज चोपड़ा से कहा कि 'तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं'. तो नीरज ने कहा कि 'चूरमा लेकर आएंगे. पिछली बार चीनी वाला चूरमा था हरियाणा वाला देसी गुड़ और घी का'. उसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि 'मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.' तो नीरज चोपड़ा ने कहा 'कि बिल्कुल सर'.
A memorable interaction with our contingent for Paris Olympics. Let us all #Cheer4Bharat.https://t.co/64fPsDNuRB
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
नीरज ने पीएम से साझा की खेल योजनाएं: नीरज चोपड़ा ने कहा कि 'मैं इस समय जर्मनी में हूं और ट्रेनिंग चल रही है. मैं यहां पर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा हूं. पूरा फिट होकर पेरिस जाने की कोशिश है. क्योंकि पिछले दिनों कुछ चोटें भी आई है. लेकिन अब काफी ठीक हो गया हूं और बीते दिनों फिनलैंड में एक प्रतियोगिता में भाग लिया था. अभी ओलंपिक के लिए एक महीना है. अच्छे से ठीक होकर जाना चाहता हूं'.
कौन है नीरज चोपड़ा? : आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने 7 अगस्त 2021 को ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज ने भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बनकर इतिहास रचा था. बता दें कि फाइनल में उनका थ्रो 87.58 मीटर का था . तभी से नीरज चोपड़ा सुर्खियों में रहे हैं और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. पहला गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह एक के बाद एक गोल्ड मेडल की झड़ी लगाते रहे हैं. उनका खेल अभी भी जारी है, जिसमें वे काफी मेहनत करते भी नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से किया बड़ा वादा, पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद करेंगे पूरा - Paris Olympic 2024
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा पर होगा दारोमदार, 28 सदस्यीय भारतीय एथलेटिक्स दल की करेंगे अगुवाई - Paris Olympic 2024