ETV Bharat / bharat

अब नाटकों के जरिए साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता फैलाने की जरूरत: परेश रावल

NSD Bhrangam 2024: दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चल रहे भारत रंग महोत्सव के समापन समारोह में NSD के चेयरमैन परेश रावल भी पहुंचे. उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की, आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा..

National School of Drama
National School of Drama
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2024, 8:49 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 2:55 PM IST

अभिनेता परेश रावल से खास बातचीत

नई दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने भारत रंग महोत्सव के अंतिम दिन ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. बुधवार को एनएसडी ने देशभर में एक साथ 1,500 के ज्यादा ऑनलाइन नाटकों का मंचन किया. इसे 'जन रंग महोत्सव' नाम दिया गया. इस मौके पर एनएसडी के चेयरमैन और अभिनेता परेश रावल ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में कहा कि, ये गर्व की बात है कि अमृतकाल के दौर में एनएसडी ने 25वां भारत रंग महोत्सव आयोजित किया. 21 दिनों में देशभर में 150 से ज्यादा नाटकों का मंचन किया गया. इसके अलावा 21 फरवरी को एनएसडी ने एक और नया इतिहास रचा. इसमें वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के साथ देशभर में एक साथ और एक ही समय पर 1500 से ज्यादा नाटकों का लाइव प्रसारण किया गया. इन नाटकों के माध्यम से समाज की कुरीतियों और कुरिवाजों को दूर करने की बात कही गई, ये अपने आप में बेमिसाल है.

सोशल मीडिया आधारित अपराधों पर बने नाटक: परेश रावल ने कहा कि आज के दौर में साइबर क्राइम बड़ी संख्या में पैर पसार रहा है. उसको देखते हुए वर्तमान में नए नाटकों के मंचन की जरूरत है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके कि साइबर क्राइम से किस तरह बचा जा सकता है. इसके लिए एक थीम तैयार करने की जरूरत है, जो मनोरंजन के साथ लोगों को जागरूक करे और बचाव के उपाय भी बताए. उन्होंने कहा, एनएसडी से मुझे बहुत लगाव है, लेकिन मेरा दिल्ली आना-जाना कम ही हो पाता है. अपने कार्यकाल में उन्होंने लगभग 35-40 मीटिंग ऑनलाइन माध्यम से ज्वाइन की हैं.

निराशा और हार जैसा शब्द नहीं: उन्होंने कहा कि, नाटक के क्षेत्र में जो भी विद्यार्थी आता है, उसको नाटक के साथ अच्छा इंसान बनने की तालीम दी जाती है. कोई भी विद्यार्थी अगर किसी नाटक का मंचन करता है, तो उसको हर नाटक से कुछ नया सीखने का मौका मिलता है. साथ ही रंगमंच के विद्यार्थियों को नाटक मंचन से यह सीखने का मौका भी मिलता है कि जीवन में आने वाली परेशानियों और कठिनाइयों का किस तरह सामना किया जाए. नाट्य क्षेत्र में प्रवेश करने वाले विद्याथियों के जीवन में निराशा और हार जैसा शब्द नहीं होता है. उन्हें केवल जीतना आना चाहिए.

यह भी पढ़ें-भारंगम में नटुआ नाटक 'शीत-बसंत' का मंचन, प्रस्तुति ने रंगमंच प्रेमियों का मोहा मन

लगा रंगमंचकर्मियों का जमावड़ा: बता दें कि बुधवार, 21 फरवरी को एनएसडी में जारी 25वें भारत रंग महोत्सव 'भारंगम' का अंतिम दिन रहा. बीते कई दिनों से एनएसडी में, रंगमंचकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था. बुधवार शाम चार बजे देशभर में मौजूद तमाम नाट्य संस्थाओं द्वारा 1,500 से ज्यादा नाटकों का एक संग लाइव परफॉरमेंस सफलतापूर्वक किया गया. इसके अलावा शाम पांच बजे एनएसडी के सम्मुख सभागार में पद्मश्री सोनल मानसिंह ने अप दीपो भव: की मनमोहक प्रस्तुति दी. सम्मान समारोह का अंत समुद्र मंथन नाटक के मंचन के साथ शाम साढ़े छह बजे किया गया. मंचन के दौरान इस्तेमाल की गई बड़ी और आकर्षक आकृतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. गौरतलब है कि भारंगम के समापन के बाद दर्शकों की मांग और कलाकारों की मेहनत और प्रस्तुति को देखते हुए 22 फरवरी गुरुवार को भी समुद्र मंथन नाटक के दो शो किए जाएंगे. इसमें पहला शो शाम साढ़े छह बजे और दूसरा शो रात साढ़े आठ बजे किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-मेरे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस नहीं ले रही एक्शन, विधानसभा में बोले AAP विधायक

अभिनेता परेश रावल से खास बातचीत

नई दिल्ली: नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने भारत रंग महोत्सव के अंतिम दिन ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. बुधवार को एनएसडी ने देशभर में एक साथ 1,500 के ज्यादा ऑनलाइन नाटकों का मंचन किया. इसे 'जन रंग महोत्सव' नाम दिया गया. इस मौके पर एनएसडी के चेयरमैन और अभिनेता परेश रावल ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में कहा कि, ये गर्व की बात है कि अमृतकाल के दौर में एनएसडी ने 25वां भारत रंग महोत्सव आयोजित किया. 21 दिनों में देशभर में 150 से ज्यादा नाटकों का मंचन किया गया. इसके अलावा 21 फरवरी को एनएसडी ने एक और नया इतिहास रचा. इसमें वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के साथ देशभर में एक साथ और एक ही समय पर 1500 से ज्यादा नाटकों का लाइव प्रसारण किया गया. इन नाटकों के माध्यम से समाज की कुरीतियों और कुरिवाजों को दूर करने की बात कही गई, ये अपने आप में बेमिसाल है.

सोशल मीडिया आधारित अपराधों पर बने नाटक: परेश रावल ने कहा कि आज के दौर में साइबर क्राइम बड़ी संख्या में पैर पसार रहा है. उसको देखते हुए वर्तमान में नए नाटकों के मंचन की जरूरत है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके कि साइबर क्राइम से किस तरह बचा जा सकता है. इसके लिए एक थीम तैयार करने की जरूरत है, जो मनोरंजन के साथ लोगों को जागरूक करे और बचाव के उपाय भी बताए. उन्होंने कहा, एनएसडी से मुझे बहुत लगाव है, लेकिन मेरा दिल्ली आना-जाना कम ही हो पाता है. अपने कार्यकाल में उन्होंने लगभग 35-40 मीटिंग ऑनलाइन माध्यम से ज्वाइन की हैं.

निराशा और हार जैसा शब्द नहीं: उन्होंने कहा कि, नाटक के क्षेत्र में जो भी विद्यार्थी आता है, उसको नाटक के साथ अच्छा इंसान बनने की तालीम दी जाती है. कोई भी विद्यार्थी अगर किसी नाटक का मंचन करता है, तो उसको हर नाटक से कुछ नया सीखने का मौका मिलता है. साथ ही रंगमंच के विद्यार्थियों को नाटक मंचन से यह सीखने का मौका भी मिलता है कि जीवन में आने वाली परेशानियों और कठिनाइयों का किस तरह सामना किया जाए. नाट्य क्षेत्र में प्रवेश करने वाले विद्याथियों के जीवन में निराशा और हार जैसा शब्द नहीं होता है. उन्हें केवल जीतना आना चाहिए.

यह भी पढ़ें-भारंगम में नटुआ नाटक 'शीत-बसंत' का मंचन, प्रस्तुति ने रंगमंच प्रेमियों का मोहा मन

लगा रंगमंचकर्मियों का जमावड़ा: बता दें कि बुधवार, 21 फरवरी को एनएसडी में जारी 25वें भारत रंग महोत्सव 'भारंगम' का अंतिम दिन रहा. बीते कई दिनों से एनएसडी में, रंगमंचकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था. बुधवार शाम चार बजे देशभर में मौजूद तमाम नाट्य संस्थाओं द्वारा 1,500 से ज्यादा नाटकों का एक संग लाइव परफॉरमेंस सफलतापूर्वक किया गया. इसके अलावा शाम पांच बजे एनएसडी के सम्मुख सभागार में पद्मश्री सोनल मानसिंह ने अप दीपो भव: की मनमोहक प्रस्तुति दी. सम्मान समारोह का अंत समुद्र मंथन नाटक के मंचन के साथ शाम साढ़े छह बजे किया गया. मंचन के दौरान इस्तेमाल की गई बड़ी और आकर्षक आकृतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. गौरतलब है कि भारंगम के समापन के बाद दर्शकों की मांग और कलाकारों की मेहनत और प्रस्तुति को देखते हुए 22 फरवरी गुरुवार को भी समुद्र मंथन नाटक के दो शो किए जाएंगे. इसमें पहला शो शाम साढ़े छह बजे और दूसरा शो रात साढ़े आठ बजे किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-मेरे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस नहीं ले रही एक्शन, विधानसभा में बोले AAP विधायक

Last Updated : Feb 22, 2024, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.