जयपुर. नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके मंत्रिमंडल में राजस्थान से चार सांसदों को जगह मिली है. जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव को लगातार दूसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिली है. जबकि बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को एक बार फिर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. वे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कानून व न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी पहली बार राज्यमंत्री के तौर पर मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.
जोधपुर से पहली बार 2014 में सांसद बने गजेंद्र सिंह शेखावत को 2017 में बतौर राज्यमंत्री मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री बनाया गया था. दूसरे कार्यकाल में 2019 में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाकर जलशक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. अब एक बार फिर उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. भूपेंद्र यादव राज्यसभा सांसद रहते हुए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री बने थे. अब वे पहली बार अलवर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद बने हैं. उन्होंने भी लगातार दूसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है.
अर्जुनराम तीसरी बार मोदी मंत्रिमंडल में : अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर संसदीय क्षेत्र से चौथी बार सांसद बने हैं. उन्हें मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में 2014 में पहली बार राज्यमंत्री बनाया गया था. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 2019 में पहले उन्हें वित्त राज्य मंत्री बनाया गया था. बाद में उन्हें प्रमोट कर कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया. अब इस बार अर्जुनराम मेघवाल का एक बार फिर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
विधायकी हारे, अब केंद्रीय राज्यमंत्री : साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सांसद रहते भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से विधायक का चुनाव लड़ाया था, लेकिन वे हार गए. उसके बाद लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र से एक बार फिर पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया. भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को हराकर दूसरी बार सांसद का चुनाव जीता और अब मोदी सरकार 3.0 में उन्होंने बतौर राज्यमंत्री शपथ ली है.
जोधपुर मूल के अश्वनी वैष्णव भी बने मंत्री : अश्विनी वैष्णव को भी मोदी सरकार 3.0 में बतौर कैबिनेट मंत्री जगह मिली है. वे राजस्थान के जोधपुर मूल के हैं. उनका ससुराल भी जयपुर जिले के नरायणा कस्बे में है. हालांकि, वे उड़ीसा से सांसद हैं. अश्वनी वैष्णव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेलमंत्री थे. रेलमंत्री के रूप में अश्वनी वैष्णव राजस्थान में काफी सक्रिय रहे थे.
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में मनाया जश्न : नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और राजस्थान के चार सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर जयपुर स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आज शाम को जश्न मनाया गया. बड़ी स्क्रीन पर दिल्ली में हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गाजे-बाजे के साथ खुशी का इजहार किया. एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी.