रांची: गिरिडीह लोकसभा सीट पर आजसू ने एक बार फिर चंद्र प्रकाश चौधरी को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है. आजसू केंद्रीय कार्यालय में शुक्रवार 29 मार्च को हुई संसदीय दल की बैठक में चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले पर मुहर लगी. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि आजसू पार्टी एनडीए फोल्डर में 2019 की तरह चुनाव मैदान में उतरेगी और इस दौरान न केवल गिरिडीह से बल्कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी.
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दे को राष्ट्रीय फलक पर लाने का काम आजसू के द्वारा किया जाएगा जिसमें गिरिडीह की विस्थापन, कोयला चोरी जैसी स्थानीय मुद्दा राष्ट्रीय फलक पर लाने का काम आजसू के द्वारा किया जाएगा. बीजेपी के साथ हुए गठबंधन की औपचारिक घोषणा करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी 13 और आजसू एक सीट पर राज्य में चुनाव लड़ने का काम करेगी.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में कार्यकर्ताओं के द्वारा पार्टी के अंदर चुनाव लड़ने को लेकर दवाब बनाया जा रहा है इस पर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है. इस मौके पर पार्टी के गिरिडीह प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल में उनके द्वारा बहुत सारे काम किए गए हैं एक बार फिर गिरिडीह की जनता के बीच पूरी ताकत के साथ वह चुनाव लड़ने का काम करेंगे इस दौरान उनके सामने जो भी प्रत्याशी होंगे उनकी हार निश्चित है.
गांडेय उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की तैयारी में आजसू
आजसू संसदीय दल की बैठक में गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने गांडेय उपचुनाव में पार्टी द्वारा प्रत्याशी उतारने का संकेत देते हुए कहा कि आज की बैठक में पांच सदस्य टीम बनाई गई है जो गांडेय जाकर जमीनी हकीकत का आकलन कर रिपोर्ट सौंपेगी उसके बाद एनडीए की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू अलग-अलग चुनाव लड़ा था जिस दौरान हमारे प्रत्याशी तीसरे नंबर पर आए थे और भाजपा प्रत्याशी दूसरे नंबर पर थे. वर्तमान समय में तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी दूसरे दल में चले गए हैं ऐसे में हमारा हक बनता है कि इस सीट पर हम प्रत्याशी उतारे इस पर अंतिम मुहर आने वाले समय में एनडीए की होने वाली बैठक में लगेगी.
ये भी पढ़ें-
Video Explainer: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र बीजेपी का रहा है गढ़, जानिए इस सीट का इतिहास