ETV Bharat / bharat

नक्सलियों ने 2 मोबाइल टावर जलाया, पद्मश्री हेमचंद्र मांझी को देश के बाहर भगाने के फेंके पर्चे - Narayanpur Naxal News - NARAYANPUR NAXAL NEWS

Naxalites havoc in Narayanpur नारायणपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने दो अलग अलग जगह बीएसएन के मोबाइल टावर में आग लगा दिया है. मौके पर कई पर्चे भी फेंके हैं जिनमें पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को कॉरपोरेट का दलाल बताया है. Leaflets against Padmashri Hemchand Manjhi

Narayanpur Naxal News
नारायणपुर में नक्सलियों का उत्पात (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 27, 2024, 8:55 AM IST

नारायणपुर : अबूझमाड़ में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावर में आग लगा दी. रविवार देर रात की घटना है. छोटेडोंगर पुलिस थाने से 4 किलोमीटर दूर चमेली गांव और गौवरदण्ड में नक्सलियों ने दो बीएसएनएल टावर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियो ने मौके पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए. जिसमें छोटेडोंगर के पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की बात पर्चे में लिखी.

लोगों की सुविधा में फिर बाधक बने नक्सली: एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि "थाना छोटेडोंगर के ग्राम गौरदण्ड व ग्राम चमेली में रात करीब 12:00 बजे नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आगजनी की. दोनों टावर को जल्द ही शुरू किया जाना था. लेकिन उससे पहले नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आस पास क्षेत्र में जिला पुलिस बल और ITBP का सर्च ऑपरेशन जारी है."

पद्मश्री हेमचंद्र मांझी को नक्सलियों की धमकी: आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाते हुए नक्सली पद्मश्री हेमचंद्र मांझी को लगातार धमकी दे रहे हैं. बीती रात मोबाइल टावर में आग लगाने के बाद नक्सलियों ने मौके पर कई पर्चे भी फेंके हैं जिसमें मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की बात पर्चे में लिखी है. बता दें कि नक्सलियों ने पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. नक्सलियों की घमकी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वैधराज को जिला मुख्यालय में सेफ हाऊस में सुरक्षा दी है.

वैधराज के नाम से मशहूर हैं हेमचंद मांझी: नारायणपुर जिले में रहने वाले हेमचंद्र मांझी वैद्यराज के नाम से मशहूर है. वह आज पारंपरिक तरीके से जंगली जड़ी बूटियों से इलाज करते हैं. मांझी ने अपना पूरा जीवन जड़ी बूटियों की खोज और उनसे लोगों का इलाज करने में बिता दिया. लगभग पांच दशकों से वे अब तक हजारों लोगों को ठीक कर चुके हैं. लोगों की निस्वार्थ सेवा के चलते केंद्र सरकार ने वैधराज हेमचंद मांझी को पद्मश्री से सम्मानित किया.

हांदवाडा एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 31 लाख का था माओवादियों पर इनाम - Handwara encounter
बीजापुर एनकाउंटर पर कांग्रेस को शक, नक्सली बताकर गांव वालों को ढेर करने का लगाया आरोप - Bijapur Pedia encounter
बस्तर में लाल आतंक से मुठभेड़ में जवानों को सफलता, बीजापुर में दो और सुकमा में एक नक्सली ढेर - Action On Naxalites In Bastar



नारायणपुर : अबूझमाड़ में नक्सलियों ने दो मोबाइल टावर में आग लगा दी. रविवार देर रात की घटना है. छोटेडोंगर पुलिस थाने से 4 किलोमीटर दूर चमेली गांव और गौवरदण्ड में नक्सलियों ने दो बीएसएनएल टावर को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियो ने मौके पर कई बैनर पोस्टर भी लगाए. जिसमें छोटेडोंगर के पद्मश्री वैधराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की बात पर्चे में लिखी.

लोगों की सुविधा में फिर बाधक बने नक्सली: एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि "थाना छोटेडोंगर के ग्राम गौरदण्ड व ग्राम चमेली में रात करीब 12:00 बजे नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आगजनी की. दोनों टावर को जल्द ही शुरू किया जाना था. लेकिन उससे पहले नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आस पास क्षेत्र में जिला पुलिस बल और ITBP का सर्च ऑपरेशन जारी है."

पद्मश्री हेमचंद्र मांझी को नक्सलियों की धमकी: आमदई माइंस में दलाली करने का आरोप लगाते हुए नक्सली पद्मश्री हेमचंद्र मांझी को लगातार धमकी दे रहे हैं. बीती रात मोबाइल टावर में आग लगाने के बाद नक्सलियों ने मौके पर कई पर्चे भी फेंके हैं जिसमें मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की बात पर्चे में लिखी है. बता दें कि नक्सलियों ने पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. नक्सलियों की घमकी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वैधराज को जिला मुख्यालय में सेफ हाऊस में सुरक्षा दी है.

वैधराज के नाम से मशहूर हैं हेमचंद मांझी: नारायणपुर जिले में रहने वाले हेमचंद्र मांझी वैद्यराज के नाम से मशहूर है. वह आज पारंपरिक तरीके से जंगली जड़ी बूटियों से इलाज करते हैं. मांझी ने अपना पूरा जीवन जड़ी बूटियों की खोज और उनसे लोगों का इलाज करने में बिता दिया. लगभग पांच दशकों से वे अब तक हजारों लोगों को ठीक कर चुके हैं. लोगों की निस्वार्थ सेवा के चलते केंद्र सरकार ने वैधराज हेमचंद मांझी को पद्मश्री से सम्मानित किया.

हांदवाडा एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 31 लाख का था माओवादियों पर इनाम - Handwara encounter
बीजापुर एनकाउंटर पर कांग्रेस को शक, नक्सली बताकर गांव वालों को ढेर करने का लगाया आरोप - Bijapur Pedia encounter
बस्तर में लाल आतंक से मुठभेड़ में जवानों को सफलता, बीजापुर में दो और सुकमा में एक नक्सली ढेर - Action On Naxalites In Bastar



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.