ETV Bharat / bharat

चाईबासा में नक्सलियों ने की जमकर पोस्टरबाजी, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की कही बात - Naxalites put up posters

Naxalites put up posters in Chaibasa. चाईबासा के मनोहरपुर में नक्सलियों जमकर पोस्टरबाजी की है. जिसमे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही गई है. पोस्टरबाजी से लोगों में दहशत है.

Naxalites put up posters in Chaibasa and called for boycott of Lok Sabha election
नक्सलियों के लगाए गए पोस्टर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 12:46 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिहभूम जिले के मनोहरपुर में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है. नक्सलियों ने मनोहरपुर के ज्यादातर इलाकों में पोस्टरबाजी की है. इसके अलावा मनोहरपुर से बाहर जाने वाली सभी सड़कों पर पोस्टर और बैनर चिपकाए हैं. जिसमें चुनाव बहिष्कार की अपील की गई है.

पोस्टरबाजी की वजह से इलाके में दहशत है. नक्सलियों ने पोस्टर में नक्सल विरोदी अभियान बंद करने की चेतावनी दी है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव का लोगों से बहिष्कार करने को कहा है. इतना ही नहीं पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में भी बातें लिखी हुई हैं. इसके साथ ही पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी के विरोध में प्रचार किया गया है.

बता दें कि नक्सलियों ने पोस्टर में भाजपा प्रत्याशियों को मार भगाने की बात लिखी है. बता दें कि कोल्हान और सारंडा के इलाके में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है. नक्सलियों के कई बंकरों को ध्वस्त किया गया है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों की बढ़ती दबिश की वजह से नक्सलियों को काफी नुकसाल हुआ है. इसके विरोध में वो पोरस्टरबाजी कर रहे हैं.

वहीं पोस्टरबाजी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे पोस्टरों को हटाया. इस मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें भी मनोहरपुर इलाके में नक्सली पोस्टरबाजी की जानकारी मिली है. इसे लेकर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पिछले दिन पीएम मोदी ने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में जनसभा की थी. उनके दौरे के बाद से नक्सली उनके खिलाफ अब पोस्टरबाजी कर रहे हैं.

चाईबासा: पश्चिम सिहभूम जिले के मनोहरपुर में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है. नक्सलियों ने मनोहरपुर के ज्यादातर इलाकों में पोस्टरबाजी की है. इसके अलावा मनोहरपुर से बाहर जाने वाली सभी सड़कों पर पोस्टर और बैनर चिपकाए हैं. जिसमें चुनाव बहिष्कार की अपील की गई है.

पोस्टरबाजी की वजह से इलाके में दहशत है. नक्सलियों ने पोस्टर में नक्सल विरोदी अभियान बंद करने की चेतावनी दी है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव का लोगों से बहिष्कार करने को कहा है. इतना ही नहीं पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में भी बातें लिखी हुई हैं. इसके साथ ही पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी के विरोध में प्रचार किया गया है.

बता दें कि नक्सलियों ने पोस्टर में भाजपा प्रत्याशियों को मार भगाने की बात लिखी है. बता दें कि कोल्हान और सारंडा के इलाके में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है. नक्सलियों के कई बंकरों को ध्वस्त किया गया है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों की बढ़ती दबिश की वजह से नक्सलियों को काफी नुकसाल हुआ है. इसके विरोध में वो पोरस्टरबाजी कर रहे हैं.

वहीं पोस्टरबाजी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे पोस्टरों को हटाया. इस मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें भी मनोहरपुर इलाके में नक्सली पोस्टरबाजी की जानकारी मिली है. इसे लेकर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पिछले दिन पीएम मोदी ने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में जनसभा की थी. उनके दौरे के बाद से नक्सली उनके खिलाफ अब पोस्टरबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बंकर से सैकड़ों डेटोनेटर बरामद

नक्सली पोस्टरबाजी मामला: 15 लाख रुपये के इनामी माओवादी नितेश यादव, संजय गोदाराम और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चाईबासा में दो पीएलएफआई चढ़े पुलिस के हत्थे, AK 47 राइफल सहित कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.