चाईबासा: पश्चिम सिहभूम जिले के मनोहरपुर में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है. नक्सलियों ने मनोहरपुर के ज्यादातर इलाकों में पोस्टरबाजी की है. इसके अलावा मनोहरपुर से बाहर जाने वाली सभी सड़कों पर पोस्टर और बैनर चिपकाए हैं. जिसमें चुनाव बहिष्कार की अपील की गई है.
पोस्टरबाजी की वजह से इलाके में दहशत है. नक्सलियों ने पोस्टर में नक्सल विरोदी अभियान बंद करने की चेतावनी दी है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव का लोगों से बहिष्कार करने को कहा है. इतना ही नहीं पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में भी बातें लिखी हुई हैं. इसके साथ ही पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी के विरोध में प्रचार किया गया है.
बता दें कि नक्सलियों ने पोस्टर में भाजपा प्रत्याशियों को मार भगाने की बात लिखी है. बता दें कि कोल्हान और सारंडा के इलाके में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सुरक्षाबलों को कामयाबी भी मिल रही है. नक्सलियों के कई बंकरों को ध्वस्त किया गया है. भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों की बढ़ती दबिश की वजह से नक्सलियों को काफी नुकसाल हुआ है. इसके विरोध में वो पोरस्टरबाजी कर रहे हैं.
वहीं पोस्टरबाजी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे पोस्टरों को हटाया. इस मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि उन्हें भी मनोहरपुर इलाके में नक्सली पोस्टरबाजी की जानकारी मिली है. इसे लेकर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि पिछले दिन पीएम मोदी ने चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में जनसभा की थी. उनके दौरे के बाद से नक्सली उनके खिलाफ अब पोस्टरबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
चाईबासा में दो पीएलएफआई चढ़े पुलिस के हत्थे, AK 47 राइफल सहित कारतूस बरामद