ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में नक्सलियों की साजिश हुई फेल, 10 दस किलो के दो IED जवानों ने किए डिफ्यूज - Dantewada soldiers defused IED - DANTEWADA SOLDIERS DEFUSED IED

दंतेवाड़ा में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने दो आईईडी प्लांट किए थे. सर्चिंग पर निकले जवान नक्सलियों के लगाए बम की चपेट में आने से बाल बाल बचे.

DANTEWADA SOLDIERS DEFUSED IED
नक्सलियों के मंसूबे फेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 6:20 PM IST

Updated : May 9, 2024, 6:38 PM IST

नक्सलियों के मंसूबे फेल (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर बस्तर में नाकाम हुई है. दंतेवाड़ा में सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्सलियों के लगाए दो IED को समय रहते डिफ्यूज कर दिया. नापाक नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए जंगल में दो बम क प्लांट किया था. जवानों ने समय रहते दोनों IED को निकालकर डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों के लगाए दोनों बम दस दस किलो के थे. पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते नक्सली बौखलाए हुए हैं.

दस दस किलो के दो IED बरामद: नक्सल विरोधी अभियान के तहत फोर्स बर्रेम और पोटाली जाने वाले इलाके में सर्चिंग पर थी. फोर्स को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए हैं. सतर्क जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाकर दोनों बमों को खोज निकाला.

''नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर से हमें अहम जानकारी मिली. मुखबिर ने बताया कि नक्सलियों ने जंगल के रास्ते में दो बमों को प्लांट किया है. नक्सलियों की मंशा है कि जवान जब उधर से गुजरें तो उनको निशाना बनाया जाए. मुखबिरी की सूचना पर हमने बर्रेम और पोटाली जाने वाले मार्गों पर डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों को भेजा. जवानों ने बड़ी ही सतर्कता के साथ जमीन के नीचे लगाए गए बमों को खोज निकाला. दोनो ही बम दस दस किलो के थे और उसमें घातक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था''. - गौरव राय, दंतेवाड़ा एसपी


नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता: बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. फोर्स की लगातार हो रही मूवमेंट के चलते नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. मुठभेड़ में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं. सुकमा में गुरुवार को छह हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 36 लाख का इनाम सरकार ने रखा था.

सुकमा में पूना नर्कोम अभियान का असर, 6 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - Naxalites surrender in Sukma
सुकमा के रायगुड़म इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़, नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स - SUKMA ENCOUNTER
सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - Sukma Naxal Encounter

नक्सलियों के मंसूबे फेल (ETV Bharat)

दंतेवाड़ा: नक्सलियों की साजिश एक बार फिर बस्तर में नाकाम हुई है. दंतेवाड़ा में सर्चिंग पर निकले जवानों ने नक्सलियों के लगाए दो IED को समय रहते डिफ्यूज कर दिया. नापाक नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए जंगल में दो बम क प्लांट किया था. जवानों ने समय रहते दोनों IED को निकालकर डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों के लगाए दोनों बम दस दस किलो के थे. पूरे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. नक्सल विरोधी अभियान के चलते नक्सली बौखलाए हुए हैं.

दस दस किलो के दो IED बरामद: नक्सल विरोधी अभियान के तहत फोर्स बर्रेम और पोटाली जाने वाले इलाके में सर्चिंग पर थी. फोर्स को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाए हैं. सतर्क जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाकर दोनों बमों को खोज निकाला.

''नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर से हमें अहम जानकारी मिली. मुखबिर ने बताया कि नक्सलियों ने जंगल के रास्ते में दो बमों को प्लांट किया है. नक्सलियों की मंशा है कि जवान जब उधर से गुजरें तो उनको निशाना बनाया जाए. मुखबिरी की सूचना पर हमने बर्रेम और पोटाली जाने वाले मार्गों पर डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवानों को भेजा. जवानों ने बड़ी ही सतर्कता के साथ जमीन के नीचे लगाए गए बमों को खोज निकाला. दोनो ही बम दस दस किलो के थे और उसमें घातक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था''. - गौरव राय, दंतेवाड़ा एसपी


नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलता: बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. फोर्स की लगातार हो रही मूवमेंट के चलते नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं. मुठभेड़ में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं. सुकमा में गुरुवार को छह हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 36 लाख का इनाम सरकार ने रखा था.

सुकमा में पूना नर्कोम अभियान का असर, 6 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण - Naxalites surrender in Sukma
सुकमा के रायगुड़म इलाके में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़, नक्सलियों के कोर इलाके में घुसी फोर्स - SUKMA ENCOUNTER
सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर - Sukma Naxal Encounter
Last Updated : May 9, 2024, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.