ETV Bharat / bharat

पलामू में माओवादियों ने तीन वाहनों को फूंका, विधायक के भाई बनवा रहे थे रोड - Maoists set fire

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 8:38 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 9:04 AM IST

Naxalite organization CPI Maoists. पलामू में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने तीन वाहनों में आग लगा दी है. घटना हैदरनगर थाना क्षेत्र की है.

MAOISTS SET FIRE
नक्सलियों द्वारा जलाए गए वाहन (ईटीवी भारत)

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने तीन वाहनों को फूंक दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जलाए गए सभी वाहन हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह से संबंधित हैं.

नक्सलियों ने वाहनों में लगाई गई आग (ईटीवी भारत)

दरसअल विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह हैदरनगर में डंडिला से सड़ेया तक का रोड निर्माण करवा हैं. इसी कड़ी में बुधवार की रात भाकपा माओवादियों का एक दस्ता डंडिला के इलाके में पहुंचा था और एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को फूंक दिया. पलामू रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है, जिसके बाद अभियान चलाया जा रहा है.

कुछ दिनों पहले बदला गया था मुंशी, लेवी के लिए मिली थी धमकी

डंडिला से सड़ेया तक का रोड निर्माण कार्य अभय कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जा रहा है. अभय कंस्ट्रक्शन विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह का है. अभय कंस्ट्रक्शन ने रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था. कुछ दिनों पहले रोड निर्माण से जुड़े मुंशी को बदल दिया गया था और स्थानीय ग्रामीण को रखा गया था.

विनय कुमार सिंह का कहना है कि लेवी के लिए उन्हें उग्रवादियों से धमकी मिल रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी. विनय कुमार सिंह का हरिहरगंज के इलाके में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि डंडिला के इलाके में रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. हरिहरगंज में टीएसपीसी के तरफ से धमकी दी गई थी जबकि डंडिला के इलाके में माओवादियों के तरफ से धमकी दी गई थी.

जगुआर के नेतृत्व में चलाया जा रहा था अभियान, वाहनों के खड़ा करने के स्थान को बदला गया था

कुछ दिनों पहले धमकी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जगुआर के नेतृत्व में इलाके में अभियान शुरू किया था. रोड निर्माण से जुड़े वाहनों को सड़ेया के इलाके में रखा जाता था. घटना से पहले वाहनों को डंडिला के इलाके में रखा गया था, जहां पर माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के पीछे 15 लाख इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव का हाथ बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आखिरी मिशन! इनामी नक्सली कमांडर रडार पर, टारगेट बेस्ड ऑपरेशन के जरिए टॉप नक्सलियों का होगा खात्मा - Operations against Naxalites

पीएलएफआई के नाम पर माइंस कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, पैसे न देने पर दी फौजी कार्रवाई की धमकी - Extortion from businessman

हजारों अभियान, एनकाउंटर, ताबड़तोड़ सरेंडर और ग्रामीणों का विश्वास बना सारंडा में सफलता की राह - Security forces in Saranda

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने तीन वाहनों को फूंक दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जलाए गए सभी वाहन हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह से संबंधित हैं.

नक्सलियों ने वाहनों में लगाई गई आग (ईटीवी भारत)

दरसअल विधायक कमलेश कुमार सिंह के भाई विनय कुमार सिंह हैदरनगर में डंडिला से सड़ेया तक का रोड निर्माण करवा हैं. इसी कड़ी में बुधवार की रात भाकपा माओवादियों का एक दस्ता डंडिला के इलाके में पहुंचा था और एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को फूंक दिया. पलामू रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को कई बिंदुओं पर जानकारी मिली है, जिसके बाद अभियान चलाया जा रहा है.

कुछ दिनों पहले बदला गया था मुंशी, लेवी के लिए मिली थी धमकी

डंडिला से सड़ेया तक का रोड निर्माण कार्य अभय कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जा रहा है. अभय कंस्ट्रक्शन विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह का है. अभय कंस्ट्रक्शन ने रोड का निर्माण कार्य शुरू किया था. कुछ दिनों पहले रोड निर्माण से जुड़े मुंशी को बदल दिया गया था और स्थानीय ग्रामीण को रखा गया था.

विनय कुमार सिंह का कहना है कि लेवी के लिए उन्हें उग्रवादियों से धमकी मिल रही थी, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी. विनय कुमार सिंह का हरिहरगंज के इलाके में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि डंडिला के इलाके में रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. हरिहरगंज में टीएसपीसी के तरफ से धमकी दी गई थी जबकि डंडिला के इलाके में माओवादियों के तरफ से धमकी दी गई थी.

जगुआर के नेतृत्व में चलाया जा रहा था अभियान, वाहनों के खड़ा करने के स्थान को बदला गया था

कुछ दिनों पहले धमकी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जगुआर के नेतृत्व में इलाके में अभियान शुरू किया था. रोड निर्माण से जुड़े वाहनों को सड़ेया के इलाके में रखा जाता था. घटना से पहले वाहनों को डंडिला के इलाके में रखा गया था, जहां पर माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के पीछे 15 लाख इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव का हाथ बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का आखिरी मिशन! इनामी नक्सली कमांडर रडार पर, टारगेट बेस्ड ऑपरेशन के जरिए टॉप नक्सलियों का होगा खात्मा - Operations against Naxalites

पीएलएफआई के नाम पर माइंस कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, पैसे न देने पर दी फौजी कार्रवाई की धमकी - Extortion from businessman

हजारों अभियान, एनकाउंटर, ताबड़तोड़ सरेंडर और ग्रामीणों का विश्वास बना सारंडा में सफलता की राह - Security forces in Saranda

Last Updated : Jun 27, 2024, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.