ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सल टेरर फंडिंग, मोहला मानपुर पुलिस ने 5 माओवादी सहयोगियों को पकड़ा, 1 करोड़ वसूली का था टारगेट - Naxal terror funding

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 2:31 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 2:36 PM IST

Naxal Terror Funding In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ की मोहला मानपुर पुलिस ने बीते दिनों नक्सल सहयोगी सरजू टेकाम को गिरफ्तार किया था. इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आईजी राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा ने बताया कि "नक्सल सहयोगियों को साल 2022 में 1 करोड़ रुपये वसूली करने का टारगेट दिया गया था जिसमें से सिर्फ 8 महीने के अंदर उन्होंने 60 लाख रुपये की वसूली कर ली थी."

Naxal Terror Funding In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में नक्सल टेरर फंडिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव: आईजी राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा ने नक्सल टेरर फंडिंग का खुलासा किया. झा ने बताया "कुछ समय पहले नक्सल सहयोगी सरजू टेकाम के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और जनसुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई की गई थी. सूचना के आधार पर उसके घर पर रेड की गई तो काफी विस्फोटक सामग्री और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे. इस मामले में जांच जारी थी जिसमें और भी कई खुलासे हुए."

छत्तीसगढ़ में नक्सल टेरर फंडिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सल टेरर फंडिंग का खुलासा: दीपक कुमार झा ने बताया "सरजू टेकाम नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के लिए काम कर रहा था. नक्सलियों की विचारधारा को अलग अलग घूम कर उसका प्रचार प्रसार कर रहा था. मार्च के महीने में सरजू टेकाम अपने एक साथी के साथ दिल्ली गया था. इन सब काम के लिए फंडिंग कहां से हो रही है ? इसका जब हमने पता लगाया तो पता चला कि विवेक सिंह, वर्तमान में रायपुर का रहने वाला और मूलत: मोहला मानपुर का रहने वाला है. इसने ही ऑनलाइन टिकट करवाया था. विवेक सिंह की सरजू टेकाम से लगातार बात होती थी. सरजू टेकाम ने इसे किसी के माध्यम से पैसा भिजवाया और विवेक सिंह ने सरजू टेकाम और उसके एक अन्य साथी का टिकट करवाया."

नक्सलियों ने 1 करोड़ वसूली का दिया था टारगेट: आईजी ने आगे बताया "विवेक सिंह के बारे में जब और पता लगाया गया तो पता चला कि उसका एक बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ मोरेशस मुंबई ब्रांच में इसका खाता है. इसके बाद नक्सल लेवी के बारे में खुलासा हुआ जो तेंदूपत्ता ठेकेदारों से लेवी कर वापस नक्सलियों को भेजते थे. जो बीजापुर भैरमगढ़ के नक्सल सहयोगी है. सोनाराम फरसा, विजय दुर्री, रामलाल करमा, राजेंद्र कड़ती यह चारों बीजापुर जिले के रहने वाले हैं. विवेक सिंह मानपुर वर्तमान रायपुर का रहने वाला है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. ये सभी तेंदुपत्ता ठेकेदारों को धमकी देते थे और उनसे वसूली करते थे. साल 2022 में 1 करोड़ वसूली का टारगेट था, सिर्फ 8 महीने में ही नक्सल सहयोगियों ने 60 लाख रुपये वसूल किये थे. राजेंद्र कड़ती का बड़ा भाई भैरमगढ़ में नक्सल कमांडर भी है. ये ठेकेदारों से वसूली कर कैश, राशन और दवाइयां पहुंचाते थे. शहरी नेटवर्क के लिए हेल्प करते थे. इन्होंनेही सरजू टेकाम के कहने पर विवेक सिंह के खाते में पैसे डाले जिसके बाद विवेक ने टिकट करवाएं."

नक्सल कनेक्शन में ट्राइबल लीडर सूरजू टेकाम गिरफ्तार, माओवादियों को डेटोनेटर और बारूद सप्लाई की थी प्लानिंग - Surju Tekam arrested
नक्सल प्रभावित जिलों में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे: राज्यपाल - Governor Ramen Deka
रक्षाबंधन पर सूनी ना रहे सैनिक भाइयों की कलाई, नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए बीजेपी की महिलाओं ने भेजी राखी - Rakhi to Soldiers

राजनांदगांव: आईजी राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा ने नक्सल टेरर फंडिंग का खुलासा किया. झा ने बताया "कुछ समय पहले नक्सल सहयोगी सरजू टेकाम के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और जनसुरक्षा अधिनियम में कार्रवाई की गई थी. सूचना के आधार पर उसके घर पर रेड की गई तो काफी विस्फोटक सामग्री और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे. इस मामले में जांच जारी थी जिसमें और भी कई खुलासे हुए."

छत्तीसगढ़ में नक्सल टेरर फंडिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

नक्सल टेरर फंडिंग का खुलासा: दीपक कुमार झा ने बताया "सरजू टेकाम नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के लिए काम कर रहा था. नक्सलियों की विचारधारा को अलग अलग घूम कर उसका प्रचार प्रसार कर रहा था. मार्च के महीने में सरजू टेकाम अपने एक साथी के साथ दिल्ली गया था. इन सब काम के लिए फंडिंग कहां से हो रही है ? इसका जब हमने पता लगाया तो पता चला कि विवेक सिंह, वर्तमान में रायपुर का रहने वाला और मूलत: मोहला मानपुर का रहने वाला है. इसने ही ऑनलाइन टिकट करवाया था. विवेक सिंह की सरजू टेकाम से लगातार बात होती थी. सरजू टेकाम ने इसे किसी के माध्यम से पैसा भिजवाया और विवेक सिंह ने सरजू टेकाम और उसके एक अन्य साथी का टिकट करवाया."

नक्सलियों ने 1 करोड़ वसूली का दिया था टारगेट: आईजी ने आगे बताया "विवेक सिंह के बारे में जब और पता लगाया गया तो पता चला कि उसका एक बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ मोरेशस मुंबई ब्रांच में इसका खाता है. इसके बाद नक्सल लेवी के बारे में खुलासा हुआ जो तेंदूपत्ता ठेकेदारों से लेवी कर वापस नक्सलियों को भेजते थे. जो बीजापुर भैरमगढ़ के नक्सल सहयोगी है. सोनाराम फरसा, विजय दुर्री, रामलाल करमा, राजेंद्र कड़ती यह चारों बीजापुर जिले के रहने वाले हैं. विवेक सिंह मानपुर वर्तमान रायपुर का रहने वाला है जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. ये सभी तेंदुपत्ता ठेकेदारों को धमकी देते थे और उनसे वसूली करते थे. साल 2022 में 1 करोड़ वसूली का टारगेट था, सिर्फ 8 महीने में ही नक्सल सहयोगियों ने 60 लाख रुपये वसूल किये थे. राजेंद्र कड़ती का बड़ा भाई भैरमगढ़ में नक्सल कमांडर भी है. ये ठेकेदारों से वसूली कर कैश, राशन और दवाइयां पहुंचाते थे. शहरी नेटवर्क के लिए हेल्प करते थे. इन्होंनेही सरजू टेकाम के कहने पर विवेक सिंह के खाते में पैसे डाले जिसके बाद विवेक ने टिकट करवाएं."

नक्सल कनेक्शन में ट्राइबल लीडर सूरजू टेकाम गिरफ्तार, माओवादियों को डेटोनेटर और बारूद सप्लाई की थी प्लानिंग - Surju Tekam arrested
नक्सल प्रभावित जिलों में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे: राज्यपाल - Governor Ramen Deka
रक्षाबंधन पर सूनी ना रहे सैनिक भाइयों की कलाई, नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए बीजेपी की महिलाओं ने भेजी राखी - Rakhi to Soldiers
Last Updated : Aug 10, 2024, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.