ETV Bharat / bharat

लेवी के पैसों से बड़े नक्सली कमांडर्स के बच्चे बन रहे डॉक्टर-इंजीनियर, छोटे कैडर ढो इनके रहे हथियार! - Naxal organization in Jharkhand - NAXAL ORGANIZATION IN JHARKHAND

Naxal commander children getting higher education by levy money. झारखंड में नक्सली कमांडर के बच्चे लेवी के पैसों से डॉक्टर, इंजीनियर बन रहे हैं. वहीं ऐसे संगठन के सुप्रीमो का परिवार ऐश की जिंदगी बसर कर रहा है. एनआईए की जांच में ये खुलासा हुआ है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट से जानिए, राज्य के ऐसे संगठन के पास कितनी संपत्ति अब तक जब्त हुई है.

Naxal commander children getting higher education by levy money in Jharkhand
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 21, 2024, 10:20 PM IST

रांचीः हथियार के बल पर और हिंसा के रास्ते पर चलकर समाज में एकरूपता लाने का दावा करने वाले और अपने आपको गरीबों का रखवाला कहने वाले नक्सली संगठन अब सिर्फ और सिर्फ पैसे के वसूली के लिए काम कर रहे हैं. वसूली के पैसे से बड़े नक्सली कमांडर अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बना रहे हैं. अपने परिवार को ऐशो आराम की जिंदगी की दे रहे हैं. दूसरी तरफ संगठन के छोटे कैडर हथियार ढोते हुए पुलिस की गोलियां खा रहे है.

जानकारी देते झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर (ETV Bharat)

एनआईए की जांच में हुआ आधिकारिक खुलासा

झारखंड का सबसे बड़ा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी हो या उग्रवादी संगठन पीएलएफआई, जेजेएमपी और टीपीसी. इन सभी संगठनों के बड़े नक्सली कामंडर और सुप्रीमो के ऐशो आराम की लाइफ जीते हैं. इनके बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं, कोई डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा तो कोई इंजीनियरिंग की. यह बातें अक्सर सामने आती रहती थी लेकिन पहली बार ऐसे मामले के एनआईए ने कोर्ट में दिए अपने चार्जशीट में किया है. पूरा मामला भाकपा माओवादियों के मगध जोन के पुनर्गठन से जुड़ा हुआ है. संगठन के पुनर्गठन के लिए झारखंड-बिहार के ठेकेदारों से नक्सलियों ने लेवी (रंगदारी) के रूप में करोड़ों रुपए की वसूली की थी. एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि वसूली गई लेवी की राशि का माओवादी के रिश्तेदारों के मेडिकल में नामांकन और पढ़ाई में किया गया था.

एनआईए ने जब्त किए एक करोड़ तेरह लाख रुपये

मगध जोन से जुड़े मामले को लेकर एनआईए की रांची यूनिट में आरसी-05/2021 केस दर्ज किया था. इस केस में कार्रवाई करते हुए एनआईए ने 1,13,70,500 (एक करोड़, तेरह लाख, सत्तर हजार, पांच सौ रुपये) जब्त कर लिया है. बता दें कि एनआईए ने 30 दिसंबर 2021 को स्वत: संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया था. एनआईए जांच से पता चला है कि उक्त राशि एक बड़े माओवादी नेता के रिश्तेदार की मेडिकल शिक्षा के लिए सीधे तमिलनाडु के चेन्नई में एक मेडिकल कॉलेज के बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थी. लोन राशि की आड़ में आरोपी व्यक्तियों के करीबी रिश्तेदारों के बैंक खातों के माध्यम से यह स्थानांतरण किया गया था.

माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युम्न शर्मा की भतीजी कर रही थी मेडिकल की पढ़ाई

एनआईए की चार्जशीट के अनुसार नक्सलियों के द्वारा की गई उगाही धनराशि की लाभार्थी एफआईआर में नामित आरोपी और सीपीआई माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युम्न शर्मा की भतीजी है. प्रद्युमन शर्मा फिलहाल हजारीबाग के केंद्रीय कारा में बंद है. एनआईए ने 20 जनवरी 2023 को रांची स्थित विशेष न्यायालय के समक्ष आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दो आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. जून 2023 में एक और आरोपी के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र दायर किया था, उसके बाद दिसंबर 2023 में दो अन्य के खिलाफ दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया था. इस मामले में एनआईए की जांच अभी-भी जारी है.

पूछताछ में आती रही है बातें सामने

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर के अनुसार नक्सलियों के बड़े चेहरे बड़े ही बनावटी हैं, वे जनता के नाम पर लेवी वसूलते हैं और फिर उसी पैसों से अपने परिवार के लिए ऐशो आराम वाले जीवन का नींव डालते हैं. आईजी होमकर के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब बड़े नक्सली कमांडरों के बच्चे के लेवी के पैसे से महंगे कॉलेजों में पढ़ने की बात सामने आई हो. बड़े नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उनसे की गई पूछताछ में ऐसी बाते पहले भी आ चुकी है. पूर्व में कई ऐसे नक्सली कामंडर पकड़े गये जिनके बच्चे विदेश और भारत के बड़े शहरों में पढ़ाई कर रहे हैं. यहां तक की लेवी के पैसे से कई शहरों में नक्सली कमांडरों ने आलीशान घर भी बनवा रखा है.

छोटे कैडरों का हो रहा मोह भंग

बड़े नक्सली कैडरों के परिवार वालों के ऐशो आराम के बारे में जानकारी मिलने पर संगठन के छोटे नक्सली कैडरों का भी नक्सलवाद से मोहभंग हो रहा है. छोटे कैडर सिर्फ हथियार ढोने और खाना बनाने तक ही सीमित रह गए हैं. इसी वजह से कई कैडर जंगल छोड़ कर फरार हो गए हैं. आईजी होमकर के अनुसार बड़े नक्सलियों का असली चेहरा ग्रामीणों के सामने भी खुल रहा है, जिसकी वजह से उनका भी उनसे मोहभंग हो रहा है.

टीपीसी ने मगध-आम्रपाली कोल से की है करोड़ों की उगाही

झारखंड के चतरा जिला के मगध-आम्रपाली कोल परियोजना में लेवी (रंगदारी) वसूली के जरिये नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी यानी टीपीसी ने करोड़ों की कमाई की है. इस संगठन के दर्जन भर बड़े नक्सलियों के कई शहरों में बड़े कारोबार हैं. टीपीसी से जुड़े टेरर फंडिंग का मामला भी एनआईए ही जांच रही है. कोल परियोजना में लेवी वसूली करने वाले सीसीएल के अधिकारियों, मिडिल मैन सुभान मियां समेत कई नक्सलियों की गिरफ्तारी एनआईए के द्वारा की गई थी.

पीएलएफआई सुप्रीमो का नेपाल में कारोबार

एनआईए के द्वारा गिरफ्तार किए गए पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने टेरर फंडिंग के जरिये करोड़ों की कमाई की थी. उसी पैसे का दिनेश गोप ने नेपाल में कारोबार के लिए निवेश किया था. साथ ही झारखंड की राजधानी रांची में भी कई संपत्तियां बनाई थी. दिनेश गोप के दर्जन भर वाहन, कई घर और जमीन को जब्त किया था. मामले में दिनेश गोप की दोनों पत्नियों को गिरफ्तार भी किया गया था.

संगठनों की संपत्ति भी हुई जब्त

लेवी के जरिये अकूत पैसे की उगाही करने वाले बड़े नक्सली कैडरों की संपत्ति भी जब्त की गई है. इन संगठनों की संपत्ति जब्त की गई है, जो करोड़ों में है.

naxal-commander-children-getting-higher-education-by-levy-money-in-jharkhand
भाकपा माओवादी से जब्त संपत्ति (ETV Bharat)

भाकपा माओवादीः इस संगठन के 14 नक्सलियों की संपत्ति जब्त की गई है. इनमें एक रिजनल कमांडर, एक जोनल कमांडर, पांच सब जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर व पांच सदस्य शामिल हैं. पिछले पांच सालों में इनकी 89.53 एकड़ भूमि, जिसकी कीमत 90 लाख 62 हजार 800 रुपये है, जब्त की गई है. इतना ही नहीं, इनके आठ भवन भी जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत एक करोड़, 96 लाख 19 हजार 443 रुपये है. कुल 473.9 ग्राम सोना, 5 करोड़ 71 हजार 316 रुपये नकदी और दर्जन भर वाहन भी जब्त किया गया है.

naxal-commander-children-getting-higher-education-by-levy-money-in-jharkhand
पीएलएफआई से जब्त संपत्ति (ETV Bharat)

पीएलएफआईः उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के पांच उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की गई है. इनमें संगठन के सुप्रीमो, एक जोनल कमांडर, दो सब जोनल कमांडर और एक सदस्य शामिल है. इनकी 3.15 एकड़ भूमि, पांच भवन, आठ गाड़‍ियां और एक करोड़ 73 हजार 893 रुपये जब्त किए गए हैं.

naxal-commander-children-getting-higher-education-by-levy-money-in-jharkhand
टीएसपीएस से जब्त संपत्ति (ETV Bharat)

टीएसपीसीः उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के 17 उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इनमें चार रिजनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर, तीन जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर व सात सदस्यों की संपत्ति शामिल है. इनकी 123 एकड़ भूमि, आठ बिल्डिंग, जिसकी कीमत चार करोड़ 19 लाख 354 रुपये है, 26 वाहन व 41 लाख 14 हजार रुपये जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में माओवादियों के दो टॉप कमांडर हुए अलग, अंदरूनी दरार या ये है असली वजह... - Internal rift in Maoists

इसे भी पढ़ें- बीड़ी पत्ता के पैसे से माओवादी खरीदते थे हथियार और विस्फोटक! लेवी वसूलने के फिराक में माओवादी, रोकने के लिए पुलिस की ये है तैयारी - Naxal activity in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- माओवादियों को लेवी मिलना हुआ बंद! अपनी ताकत बढ़ाने के लिए वसूलना चाहते हैं रंगदारी

रांचीः हथियार के बल पर और हिंसा के रास्ते पर चलकर समाज में एकरूपता लाने का दावा करने वाले और अपने आपको गरीबों का रखवाला कहने वाले नक्सली संगठन अब सिर्फ और सिर्फ पैसे के वसूली के लिए काम कर रहे हैं. वसूली के पैसे से बड़े नक्सली कमांडर अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बना रहे हैं. अपने परिवार को ऐशो आराम की जिंदगी की दे रहे हैं. दूसरी तरफ संगठन के छोटे कैडर हथियार ढोते हुए पुलिस की गोलियां खा रहे है.

जानकारी देते झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर (ETV Bharat)

एनआईए की जांच में हुआ आधिकारिक खुलासा

झारखंड का सबसे बड़ा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी हो या उग्रवादी संगठन पीएलएफआई, जेजेएमपी और टीपीसी. इन सभी संगठनों के बड़े नक्सली कामंडर और सुप्रीमो के ऐशो आराम की लाइफ जीते हैं. इनके बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं, कोई डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा तो कोई इंजीनियरिंग की. यह बातें अक्सर सामने आती रहती थी लेकिन पहली बार ऐसे मामले के एनआईए ने कोर्ट में दिए अपने चार्जशीट में किया है. पूरा मामला भाकपा माओवादियों के मगध जोन के पुनर्गठन से जुड़ा हुआ है. संगठन के पुनर्गठन के लिए झारखंड-बिहार के ठेकेदारों से नक्सलियों ने लेवी (रंगदारी) के रूप में करोड़ों रुपए की वसूली की थी. एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि वसूली गई लेवी की राशि का माओवादी के रिश्तेदारों के मेडिकल में नामांकन और पढ़ाई में किया गया था.

एनआईए ने जब्त किए एक करोड़ तेरह लाख रुपये

मगध जोन से जुड़े मामले को लेकर एनआईए की रांची यूनिट में आरसी-05/2021 केस दर्ज किया था. इस केस में कार्रवाई करते हुए एनआईए ने 1,13,70,500 (एक करोड़, तेरह लाख, सत्तर हजार, पांच सौ रुपये) जब्त कर लिया है. बता दें कि एनआईए ने 30 दिसंबर 2021 को स्वत: संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया था. एनआईए जांच से पता चला है कि उक्त राशि एक बड़े माओवादी नेता के रिश्तेदार की मेडिकल शिक्षा के लिए सीधे तमिलनाडु के चेन्नई में एक मेडिकल कॉलेज के बैंक खाते में स्थानांतरित की गई थी. लोन राशि की आड़ में आरोपी व्यक्तियों के करीबी रिश्तेदारों के बैंक खातों के माध्यम से यह स्थानांतरण किया गया था.

माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युम्न शर्मा की भतीजी कर रही थी मेडिकल की पढ़ाई

एनआईए की चार्जशीट के अनुसार नक्सलियों के द्वारा की गई उगाही धनराशि की लाभार्थी एफआईआर में नामित आरोपी और सीपीआई माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य प्रद्युम्न शर्मा की भतीजी है. प्रद्युमन शर्मा फिलहाल हजारीबाग के केंद्रीय कारा में बंद है. एनआईए ने 20 जनवरी 2023 को रांची स्थित विशेष न्यायालय के समक्ष आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दो आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. जून 2023 में एक और आरोपी के खिलाफ पहला पूरक आरोप पत्र दायर किया था, उसके बाद दिसंबर 2023 में दो अन्य के खिलाफ दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया था. इस मामले में एनआईए की जांच अभी-भी जारी है.

पूछताछ में आती रही है बातें सामने

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर के अनुसार नक्सलियों के बड़े चेहरे बड़े ही बनावटी हैं, वे जनता के नाम पर लेवी वसूलते हैं और फिर उसी पैसों से अपने परिवार के लिए ऐशो आराम वाले जीवन का नींव डालते हैं. आईजी होमकर के अनुसार यह पहली बार नहीं है जब बड़े नक्सली कमांडरों के बच्चे के लेवी के पैसे से महंगे कॉलेजों में पढ़ने की बात सामने आई हो. बड़े नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उनसे की गई पूछताछ में ऐसी बाते पहले भी आ चुकी है. पूर्व में कई ऐसे नक्सली कामंडर पकड़े गये जिनके बच्चे विदेश और भारत के बड़े शहरों में पढ़ाई कर रहे हैं. यहां तक की लेवी के पैसे से कई शहरों में नक्सली कमांडरों ने आलीशान घर भी बनवा रखा है.

छोटे कैडरों का हो रहा मोह भंग

बड़े नक्सली कैडरों के परिवार वालों के ऐशो आराम के बारे में जानकारी मिलने पर संगठन के छोटे नक्सली कैडरों का भी नक्सलवाद से मोहभंग हो रहा है. छोटे कैडर सिर्फ हथियार ढोने और खाना बनाने तक ही सीमित रह गए हैं. इसी वजह से कई कैडर जंगल छोड़ कर फरार हो गए हैं. आईजी होमकर के अनुसार बड़े नक्सलियों का असली चेहरा ग्रामीणों के सामने भी खुल रहा है, जिसकी वजह से उनका भी उनसे मोहभंग हो रहा है.

टीपीसी ने मगध-आम्रपाली कोल से की है करोड़ों की उगाही

झारखंड के चतरा जिला के मगध-आम्रपाली कोल परियोजना में लेवी (रंगदारी) वसूली के जरिये नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी यानी टीपीसी ने करोड़ों की कमाई की है. इस संगठन के दर्जन भर बड़े नक्सलियों के कई शहरों में बड़े कारोबार हैं. टीपीसी से जुड़े टेरर फंडिंग का मामला भी एनआईए ही जांच रही है. कोल परियोजना में लेवी वसूली करने वाले सीसीएल के अधिकारियों, मिडिल मैन सुभान मियां समेत कई नक्सलियों की गिरफ्तारी एनआईए के द्वारा की गई थी.

पीएलएफआई सुप्रीमो का नेपाल में कारोबार

एनआईए के द्वारा गिरफ्तार किए गए पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने टेरर फंडिंग के जरिये करोड़ों की कमाई की थी. उसी पैसे का दिनेश गोप ने नेपाल में कारोबार के लिए निवेश किया था. साथ ही झारखंड की राजधानी रांची में भी कई संपत्तियां बनाई थी. दिनेश गोप के दर्जन भर वाहन, कई घर और जमीन को जब्त किया था. मामले में दिनेश गोप की दोनों पत्नियों को गिरफ्तार भी किया गया था.

संगठनों की संपत्ति भी हुई जब्त

लेवी के जरिये अकूत पैसे की उगाही करने वाले बड़े नक्सली कैडरों की संपत्ति भी जब्त की गई है. इन संगठनों की संपत्ति जब्त की गई है, जो करोड़ों में है.

naxal-commander-children-getting-higher-education-by-levy-money-in-jharkhand
भाकपा माओवादी से जब्त संपत्ति (ETV Bharat)

भाकपा माओवादीः इस संगठन के 14 नक्सलियों की संपत्ति जब्त की गई है. इनमें एक रिजनल कमांडर, एक जोनल कमांडर, पांच सब जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर व पांच सदस्य शामिल हैं. पिछले पांच सालों में इनकी 89.53 एकड़ भूमि, जिसकी कीमत 90 लाख 62 हजार 800 रुपये है, जब्त की गई है. इतना ही नहीं, इनके आठ भवन भी जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत एक करोड़, 96 लाख 19 हजार 443 रुपये है. कुल 473.9 ग्राम सोना, 5 करोड़ 71 हजार 316 रुपये नकदी और दर्जन भर वाहन भी जब्त किया गया है.

naxal-commander-children-getting-higher-education-by-levy-money-in-jharkhand
पीएलएफआई से जब्त संपत्ति (ETV Bharat)

पीएलएफआईः उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के पांच उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की गई है. इनमें संगठन के सुप्रीमो, एक जोनल कमांडर, दो सब जोनल कमांडर और एक सदस्य शामिल है. इनकी 3.15 एकड़ भूमि, पांच भवन, आठ गाड़‍ियां और एक करोड़ 73 हजार 893 रुपये जब्त किए गए हैं.

naxal-commander-children-getting-higher-education-by-levy-money-in-jharkhand
टीएसपीएस से जब्त संपत्ति (ETV Bharat)

टीएसपीसीः उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के 17 उग्रवादियों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. इनमें चार रिजनल कमांडर, एक सब जोनल कमांडर, तीन जोनल कमांडर, एक एरिया कमांडर व सात सदस्यों की संपत्ति शामिल है. इनकी 123 एकड़ भूमि, आठ बिल्डिंग, जिसकी कीमत चार करोड़ 19 लाख 354 रुपये है, 26 वाहन व 41 लाख 14 हजार रुपये जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में माओवादियों के दो टॉप कमांडर हुए अलग, अंदरूनी दरार या ये है असली वजह... - Internal rift in Maoists

इसे भी पढ़ें- बीड़ी पत्ता के पैसे से माओवादी खरीदते थे हथियार और विस्फोटक! लेवी वसूलने के फिराक में माओवादी, रोकने के लिए पुलिस की ये है तैयारी - Naxal activity in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- माओवादियों को लेवी मिलना हुआ बंद! अपनी ताकत बढ़ाने के लिए वसूलना चाहते हैं रंगदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.