मुंबई: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक ऑपरेशन में ड्रग कारोबार में शामिल होने के आरोप में 16 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तस्करों के पास से 12 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त होने के कारण पुलिस ने 73 अफ्रीकी नागरिकों को देश छोड़ने का नोटिस जारी किया है. नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारम्बे ने नवी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था. जिसके बाद नवी मुंबई कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों ने कुल 25 जगहों पर छापेमारी की.
#WATCH | Maharashtra: Navi Mumbai Crime Branch launched campaign against Nigerian citizens living illegally and involved in criminal activities, 13 people have been arrested for being involved in drug business, 3 people have been arrested for having fake passports or staying… pic.twitter.com/WDZvS3Tcf9
— ANI (@ANI) December 14, 2024
नवी मुंबई में ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़
इस ऑपरेशन में 150 से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल थे. छापेमारी के दौरान 2 किलो 45 ग्राम कोकीन, 663 ग्राम एमडी, 15 ग्राम मेथिलीन, 23 ग्राम चरस, 31 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है, जब्त किया गया है. पुलिस रेड के दौरान 16 अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया.
यह बड़ी कार्रवाई नवी मुंबई पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे, संयुक्त आयुक्त दीपक साकोरे, अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित काले और संयुक्त आयुक्त भाऊसाहेब ढोले के गाइडेंस में एक तलाशी अभियान के जरिए की गई.अपराध शाखा के एंटी नारकोटिक्स सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप निगड़े ने इस पूरे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में चौंकाने वाले खुलासे से मचा हड़कंप!