नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को भीषण हादसा हो गया. शादी समारोह से वापस लौट रही एक टवेरा कार पिपरिया के सांडिया के पास अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई. जिसमें 11 में से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरु कर दिया. घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया है.
शादी समारोह से लौट रहे थे कार सवार
जानकारी के अनुसार, पिपरिया निवासी 11 लोग टवेरा कार से शादी समारोह में सांडिया गए थे. शादी अटेंड करके वह लोग वापस पिपरिया लौट रहे थे. इसी दौरान सांडिया से कुछ दूरी पर टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गया. घटना के बाद तत्काल आसपास के लोग और पुलिस मौका स्थल पर पहुंची. 108 एंबुलेंस मौके पर उपलब्ध न होने पर दो जननी एक्सप्रेस को घटना स्थल पर पहुंचाया गया. इसके बाद घायलों को पिपरिया अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
Also Read: |
नहीं मिली एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में मरने वालों में सोबेत पिता गब्बर राजपूत, मयंक चौरसिया और पवन मालवीय है. वहीं दो मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. इधर देखें तो मौके पर लाइव सपोर्ट वाली एंबुलेंस 108 घायलों को नहीं मिल पाई. जबकि जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर नर्मदा और जितेंद्र, विकास व्यास ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.