ETV Bharat / bharat

'नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर किसको खुश करना चाहते हैं,' पीएम मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल - Narendra Modi attacks on Tejashwi - NARENDRA MODI ATTACKS ON TEJASHWI

Narendra Modi Attacks On Tejashwi: चुनाव प्रचार के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली खाने का तेजस्वी यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसको लेकर उपजा विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया है और सवाल उठाया है. पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

'नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर किसको खुश करना चाहते हैं,' पीएम मोदी का तेजस्वी यादव पर हमला
'नवरात्रि में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर किसको खुश करना चाहते हैं,' पीएम मोदी का तेजस्वी यादव पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 2:58 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 3:53 PM IST

पीएम मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल

जम्मू/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला किया है. पीएम ने तेजस्वी के उस वीडियो पर सवाल उठाया है जिसमें वह और 'सन ऑफ मल्लाह' मछली खा रहे हैं. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि नवरात्र के दिन लोग नॉनवेज खा रहे हैं और लोगों की भावना भड़काने के लिए वीडियो दिखा रहे हैं.

तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी का हमला: इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सावन में मटन खाते हैं तो कुछ लोग नवरात्र में मछली खाते हैं. इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए ही हमला बोला. उन्होंने ऐसे लोगों की सोच को मुगलिया सोच करार दिया है.

"वोट बैंक के लिए चिढ़ाना चाहते हैं. आप किसे चिढ़ाना चाहते हैं? नवरात्रि में नॉनवेज खाना और वीडियो दिखा दिखाकर लोगों की भावना को चोट पहुंचाकर किसको खुश करने का खेल कर रहे हो? मैं जानता हूं जब आज ये बोल रहा हूं तो ये लोग गोला बारुद लेकर मुझपर गालियों की बौछार चलाएंगे. मेरे पीछे पड़ जाएंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त के बाहर हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश के लोगों को सही चीजों का सही पहलू बताऊं."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

राहुल गांधी और लालू पर पीएम का तगड़ा प्रहार: पीएम ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि सावन के महीने में एक सजायाफ्ता , जिसे कोर्ट ने सजा दी और जमानत पर बाहर हैं, ऐसे मुजरिम के घर जाकर मटन बनाने का मौज ले रहे थे. इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम कर रहे थे. कानून किसी को कुछ खाने से नहीं रोकता जिसे जो मन है वेज या नॉनवेज खाएं, लेकिन इन लोगों की मंशा कुछ और ही होती है. पीएम ने लालू यादव को भी निशाने पर लिया.

'तुष्टिकरण से आगे बढ़कर मुगलिया सोच'- पीएम: पीएम ने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के मछली खाने के वीडियो पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो. ये लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि एक बड़ा वर्ग इनका वीडियो देखकर असहज होता रहे. समस्या इनके तुष्टिकरण से आगे बढ़कर मुगलिया सोच है. ऐसे लोगों को जनता जब जवाब देती है तो शाही परिवार के युवराजों को बेदखल होना पड़ता है.

पीएम पर आरजेडी का पलटवार: वहीं पीएम मोदी की प्रतिक्रिया के बाद आरजेडी ने पलटवार किया है. सांसद मनोज झा ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को मंच पर बैठाने का रिस्क नहीं लेना चाहती है. एक तो मछली आपको मटन और 8 तारीख आपको 9 तारीख दिख रहा है.

मनोज झा, आरजेडी सांसद

"प्रादेशिक स्तर पर आपके नेता फंसे तो फंसे, आप भी फंस गए. तेजस्वी तो नौकरी के बात कर रहे हैं तो आप वहां चुप क्यों हैं? मछली आपको दिख रही है. आपसे ऐसी अपेक्षा नहीं है.नौकरी, सामाजिक सुरक्षा पर बात करिए. मछली नहीं नौकरी पर बात करिए".-मनोज झा, आरजेडी सांसद

मछली खाते तेजस्वी ने वीडियो किया था पोस्ट: मंगलवार (9 अप्रैल) को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था.वीडियो में वे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली खाते दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो पर काफी विवाद हुआ था.

मछली के बाद संतरे का वीडियो : मछली खाने के वीडियो को लेकर तेजस्वी और सहनी पर जमकर हमला हुआ. इसके बाद दोनों ने एक बार फिर से हेलीकॉप्टर में ऑरेंज पार्टी करते हुए अपना वीडियो शेयर किया. साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि ऑरेंज का रंग भगवा है लेकिन ये रंग सबका है. वहीं तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे ना.

इसे भी पढ़ें

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

नवरात्र में तेजस्वी-सहनी ने हेलिकॉप्टर में खाई चेचरा मछली, यूजर्स भड़के, BJP बोली- 'सिजनल सनातनी' - Tejashwi Yadav eating fish

'नारंगी पार्टी हुई, इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे' मछली के बाद अब तेजस्वी और सहनी ने संतरा खाते किया वीडियो शेयर - Lok Sabha Election 2024

पीएम मोदी ने तेजस्वी से पूछा सवाल

जम्मू/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला किया है. पीएम ने तेजस्वी के उस वीडियो पर सवाल उठाया है जिसमें वह और 'सन ऑफ मल्लाह' मछली खा रहे हैं. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि नवरात्र के दिन लोग नॉनवेज खा रहे हैं और लोगों की भावना भड़काने के लिए वीडियो दिखा रहे हैं.

तेजस्वी यादव पर पीएम मोदी का हमला: इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सावन में मटन खाते हैं तो कुछ लोग नवरात्र में मछली खाते हैं. इस दौरान पीएम ने राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए ही हमला बोला. उन्होंने ऐसे लोगों की सोच को मुगलिया सोच करार दिया है.

"वोट बैंक के लिए चिढ़ाना चाहते हैं. आप किसे चिढ़ाना चाहते हैं? नवरात्रि में नॉनवेज खाना और वीडियो दिखा दिखाकर लोगों की भावना को चोट पहुंचाकर किसको खुश करने का खेल कर रहे हो? मैं जानता हूं जब आज ये बोल रहा हूं तो ये लोग गोला बारुद लेकर मुझपर गालियों की बौछार चलाएंगे. मेरे पीछे पड़ जाएंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त के बाहर हो जाती है तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश के लोगों को सही चीजों का सही पहलू बताऊं."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

राहुल गांधी और लालू पर पीएम का तगड़ा प्रहार: पीएम ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा और कहा कि सावन के महीने में एक सजायाफ्ता , जिसे कोर्ट ने सजा दी और जमानत पर बाहर हैं, ऐसे मुजरिम के घर जाकर मटन बनाने का मौज ले रहे थे. इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम कर रहे थे. कानून किसी को कुछ खाने से नहीं रोकता जिसे जो मन है वेज या नॉनवेज खाएं, लेकिन इन लोगों की मंशा कुछ और ही होती है. पीएम ने लालू यादव को भी निशाने पर लिया.

'तुष्टिकरण से आगे बढ़कर मुगलिया सोच'- पीएम: पीएम ने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के मछली खाने के वीडियो पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो. ये लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि एक बड़ा वर्ग इनका वीडियो देखकर असहज होता रहे. समस्या इनके तुष्टिकरण से आगे बढ़कर मुगलिया सोच है. ऐसे लोगों को जनता जब जवाब देती है तो शाही परिवार के युवराजों को बेदखल होना पड़ता है.

पीएम पर आरजेडी का पलटवार: वहीं पीएम मोदी की प्रतिक्रिया के बाद आरजेडी ने पलटवार किया है. सांसद मनोज झा ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को मंच पर बैठाने का रिस्क नहीं लेना चाहती है. एक तो मछली आपको मटन और 8 तारीख आपको 9 तारीख दिख रहा है.

मनोज झा, आरजेडी सांसद

"प्रादेशिक स्तर पर आपके नेता फंसे तो फंसे, आप भी फंस गए. तेजस्वी तो नौकरी के बात कर रहे हैं तो आप वहां चुप क्यों हैं? मछली आपको दिख रही है. आपसे ऐसी अपेक्षा नहीं है.नौकरी, सामाजिक सुरक्षा पर बात करिए. मछली नहीं नौकरी पर बात करिए".-मनोज झा, आरजेडी सांसद

मछली खाते तेजस्वी ने वीडियो किया था पोस्ट: मंगलवार (9 अप्रैल) को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था.वीडियो में वे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ मछली खाते दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो पर काफी विवाद हुआ था.

मछली के बाद संतरे का वीडियो : मछली खाने के वीडियो को लेकर तेजस्वी और सहनी पर जमकर हमला हुआ. इसके बाद दोनों ने एक बार फिर से हेलीकॉप्टर में ऑरेंज पार्टी करते हुए अपना वीडियो शेयर किया. साथ ही मुकेश सहनी ने कहा कि ऑरेंज का रंग भगवा है लेकिन ये रंग सबका है. वहीं तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा था कि इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे ना.

इसे भी पढ़ें

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

नवरात्र में तेजस्वी-सहनी ने हेलिकॉप्टर में खाई चेचरा मछली, यूजर्स भड़के, BJP बोली- 'सिजनल सनातनी' - Tejashwi Yadav eating fish

'नारंगी पार्टी हुई, इसके रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे' मछली के बाद अब तेजस्वी और सहनी ने संतरा खाते किया वीडियो शेयर - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 12, 2024, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.