ETV Bharat / bharat

Apple ने नारा लोकेश को भेजा सिक्योरिटी अलर्ट, टीडीपी नेताओं ने EC से की शिकायत - Phone tapping controversy - PHONE TAPPING CONTROVERSY

Apple Company Sent Security Alert : फोन टैपिंग कंट्रोवर्सी के बीच एप्पल की ओर से आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता नारा लोकेश को अलर्ट भेजा गया है. इसके बाद पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है.

Apple Company Sent Security Alert
टीडीपी नेता नारा लोकेश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 5:32 PM IST

अमरावती : एप्पल कंपनी ने तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश को फोन हैकिंग और टैपिंग से सावधानी बरतने के लिए एक सुरक्षा अलर्ट भेजा है. लोकेश के फोन पर एप्पल की ओर से एक ईमेल आया जिसमें चेतावनी दी गई कि उनके फोन को हैक और टैप करने की कोशिश हो सकती है. एप्पल ने लोकेश को टैपिंग और हैकिंग से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ईसी में दर्ज कराएंगे शिकायत : तेलुगु देशम पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि लोकेश के फोन की टैपिंग और हैकिंग के लिए YCP सरकार जिम्मेदार हैं. इस हद तक, टीडीपी नेताओं ने कहा कि वे फोन टैपिंग मुद्दे और एप्पल अलर्ट अधिसूचना के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराएंगे.

तेलुगुदेशम के नेता आरोप लगाते रहे हैं कि जगन सरकार द्वारा उनके फोन टैप किए जा रहे हैं. टीडीपी नेताओं ने साफ कर दिया है कि वे फोन टैपिंग मामले को बड़े पैमाने पर लड़ेंगे. नेताओं ने जनता का विश्वास खोने के कारण फोन टैपिंग पर भरोसा करने के लिए जगन की आलोचना की.

फोन टैपिंग का आरोप : इस मामले को लेकर पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकमेदला रवींद्र कुमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की. शिकायत में कहा गया है कि राज्य के डीजीपी और खुफिया प्रमुख एनडीए गठबंधन के सदस्यों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. कुछ पुलिस अधिकारियों पर अनधिकृत फोन टैपिंग का आरोप है.

पत्र में कहा गया है कि मैसेज मिले हैं कि लोकेश का फोन अज्ञात एजेंसियों के जरिए पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से टैप किया गया है. उन्होंने बताया कि लोकेश को पहले भी ऐसे मैसेज मिले थे.

कनकमेदला रवींद्र कुमार ने कहा कि 'राज्य के डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी और खुफिया प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु सत्तारूढ़ दल के पक्ष में अवैध गतिविधियां कर रहे हैं.' कनकमेडला रवींद्रकुमार ने याद दिलाया कि यह मामला कई बार ईसी में लाया गया है.

कनकमेदला रवींद्र कुमार ने पत्र में कहा कि 'पिछले दो साल से प्रभारी डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी की नियुक्ति प्रकाश सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों के खिलाफ है.'

उन्होंने कहा कि 'ऐसे आरोप हैं कि पीएसआर अंजनेयुलु सत्तारूढ़ दल के पक्ष में काम कर रहे हैं.' कनकमेदाला ने आम चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ दल के पक्ष में काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उनके पदों पर निष्पक्ष अधिकारियों को नियुक्त करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें

अमरावती : एप्पल कंपनी ने तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश को फोन हैकिंग और टैपिंग से सावधानी बरतने के लिए एक सुरक्षा अलर्ट भेजा है. लोकेश के फोन पर एप्पल की ओर से एक ईमेल आया जिसमें चेतावनी दी गई कि उनके फोन को हैक और टैप करने की कोशिश हो सकती है. एप्पल ने लोकेश को टैपिंग और हैकिंग से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.

ईसी में दर्ज कराएंगे शिकायत : तेलुगु देशम पार्टी के नेता आरोप लगा रहे हैं कि लोकेश के फोन की टैपिंग और हैकिंग के लिए YCP सरकार जिम्मेदार हैं. इस हद तक, टीडीपी नेताओं ने कहा कि वे फोन टैपिंग मुद्दे और एप्पल अलर्ट अधिसूचना के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग, राज्य चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराएंगे.

तेलुगुदेशम के नेता आरोप लगाते रहे हैं कि जगन सरकार द्वारा उनके फोन टैप किए जा रहे हैं. टीडीपी नेताओं ने साफ कर दिया है कि वे फोन टैपिंग मामले को बड़े पैमाने पर लड़ेंगे. नेताओं ने जनता का विश्वास खोने के कारण फोन टैपिंग पर भरोसा करने के लिए जगन की आलोचना की.

फोन टैपिंग का आरोप : इस मामले को लेकर पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकमेदला रवींद्र कुमार ने चुनाव आयोग से शिकायत की. शिकायत में कहा गया है कि राज्य के डीजीपी और खुफिया प्रमुख एनडीए गठबंधन के सदस्यों के साथ भेदभाव कर रहे हैं. कुछ पुलिस अधिकारियों पर अनधिकृत फोन टैपिंग का आरोप है.

पत्र में कहा गया है कि मैसेज मिले हैं कि लोकेश का फोन अज्ञात एजेंसियों के जरिए पेगासस सॉफ्टवेयर की मदद से टैप किया गया है. उन्होंने बताया कि लोकेश को पहले भी ऐसे मैसेज मिले थे.

कनकमेदला रवींद्र कुमार ने कहा कि 'राज्य के डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी और खुफिया प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु सत्तारूढ़ दल के पक्ष में अवैध गतिविधियां कर रहे हैं.' कनकमेडला रवींद्रकुमार ने याद दिलाया कि यह मामला कई बार ईसी में लाया गया है.

कनकमेदला रवींद्र कुमार ने पत्र में कहा कि 'पिछले दो साल से प्रभारी डीजीपी राजेंद्रनाथ रेड्डी की नियुक्ति प्रकाश सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेशों के खिलाफ है.'

उन्होंने कहा कि 'ऐसे आरोप हैं कि पीएसआर अंजनेयुलु सत्तारूढ़ दल के पक्ष में काम कर रहे हैं.' कनकमेदाला ने आम चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ दल के पक्ष में काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उनके पदों पर निष्पक्ष अधिकारियों को नियुक्त करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.