रायपुर: एक साल पहले बीजेपी से ऑफलाइन होकर कांग्रेस में शामिल होने वाले नंद कुमार साय ने आज भाजपा का दामन वापस थाम लिया. उन्होंने रायपुर में बीजेपी की सदस्यता अभियान के अवसर पर ऑनलाइन सदस्यता ली है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि की है.
सोशल मीडिया पर जारी किया फोटोग्राफ: बीजेपी ज्वाइन करने के बाद नंद कुमार साय ने सोशल मीडिया पर एक फोटो जारी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह उनका भाजपा का सदस्यता कार्ड है. बीजेपी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है.
"ये मेरा सदस्यता कार्ड है. देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना गौरव का विषय है": नंदकुमार साय, नेता, बीजेपी
बीजेपी सदस्यता अभियान शुरू: छत्तीसगढ़ में मंगलवार से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. इस कड़ी में लोग बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. इसमें एक साल पहले भाजपा छोड़कर जाने वाले आदिवासी नेता नंद कुमार साय भी शामिल हैं. उन्होंने रायपुर में बीजेपी की सदस्यता ली है.
30 अप्रैल 2023 को बीजेपी से हुए थे अलग: नंद कुमार साय 30 अप्रैल 2023 को बीजेपी से अलग हुए थे. इस दिन उन्होंने इस्तीफा दिया था. उसके बाद एक मई को वह कांग्रेस में शामिल हुए थे. उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नंद कुमार साय ने कांग्रेस में प्रवेश किया था. कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
बीजेपी को बताया था बदली हुई पार्टी: नंद कुमार साय ने कांग्रेस में शामिल होने वक्त उस समय यह कहा था कि भाजपा अब अटल और आडवाणी वाली पार्टी नहीं रही है. इसलिए मैंने बीजेपी छोड़ा है.
सरकार बदलते ही लिया यू टर्न: उसके बाद जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी. उसके बाद नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. आज तीन सितंबर के दिन उन्होंने बीजेपी में प्रवेश किया है.